Shayari On Talent In Hindi : हुनर तो सबमें होता है फर्क सिर्फ़ इतना आता है, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं. दिल का दर्द अक्सर आँखों में आँसू लाता हैं, सिर्फ़ इंसान इन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता हैं.
अगर आपका दिल और दिमाग बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा हैं,तो यकीन मानिये आप Business में बहुत आगे जायेंगे।
Mř._BK ♔Θffίcίαl Δccount बारोट समाज 🙏 #mom&dad first 💋 on 30-12-2001# No believe in løve💔 👉Løve is west of time 💔 👑New beginning ❤❤ 🙏सब मोहमाया है ।।।
जो इंसान इम्तेहान से डर जाए वो प्रथम तो,क्या आखिर स्थान भी प्राप्त नहीं कर सकता।
मेरे लिए दो तरह के लोग हैं: युवा और अनुभवी।
मिजाज में थोड़ी सख्तीलाजमी हैं साहबलोग पी जाते अगरसमंदर खारा ना होता.।
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।”
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनकोक्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
कोई भी व्यक्ति जो गरीब है वो,गरीब अपने विचारों से होता है, पैसे से नहीं।
“ उसी काम में कड़ी मेहनतकीजिये जिस काम कोकरने में आपको मज़ा आये…!!
दुनिया का सबसे खूबसूरतदिन था वो मेरे लिएजब मुझे पता चला कितुम मुझसे प्यार करते हो.!
अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते
अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो ,तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह जलना होगा ।
संग पर फूल खिलाने का हुनर आता है मुझ को एहसास जगाने का हुनर आता है ~ कलीम शादाब
जो लोग कम बोलते है अक्सर सही समय आने पर उन लोगो के हुनर बोलते है।
हौंसला होना चाहिए बसज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है
“अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।”
सक्सेस क्या है,असफलता के बाद का नया चेप्टर “
सुनो…जब कभी देख लुं तुमकोतो मुझे महसूस होता है किदुनिया खूबसूरत है
बूझी शमा भी जल सकती है, तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है| हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||
प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को त्याग कर होती है
यदि आप अपनी सभी समस्याओ का कारण दुसरो को मानते है,तो आप के सफल होने के Chance बहुत कम है।
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो
सबसे ज़्यादा जोख़िम तब होता है,जब आपको पता ही नहीं होता है,,कि आप क्या कर रहे हैं।
जिन दिनों आप रहते थे,आंख में धूप रहती थीअब तो जाले ही जाले हैं,ये भी जाने ही वाले हैं.
बिज़नेस में ख़तरनाक चीज़ है,वो है विकसित ना होना।
“जिंदगी में इतना मत सोना, कि किस्मत ही सो जाएँ,जीवन में हिम्मत इतनी जरुर रखना की चमत्कार ही हो जाए।”
ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में| तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में||
जिस व्यक्ति को किसी का Order सुनने की आदत नहीं होती,वह हमेशा Business ही करता हैं।
“Problem पर Focus करने से Goal दिखने बंद हो जाते हैं और Goals पर Focus करने से Problem दिखना बंद हो जाता है।”
फिल्में आपको प्रसिद्ध बनाएंगी,टेलीविजन आपको अमीर बना देगा,लेकिन रंगमंच आपको अच्छा बनाएगा.
सुन बे, तेरी बदमाशी का सूरज चाहे कितनी भी बुलन्दियों पर चमके, अगर हमारी हदो में चमका तो डूब जाएगा।
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतींवो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
हम तो एक समंदर है, हमे खामोश रहने दे,जरा जो लहर गये, तो शहर डुबो देंगे।
आदतन तुम ने कर दिए वादेआदतन हम ने ऐतबार कियातेरी राहो में बारहा रुक करहम ने अपना ही इंतज़ार कियाअब ना मांगेंगे जिंदगी या रबये गुनाह हम ने एक बार किया
मशहूर होने का हुनर हम भी रखते हैं, पर कोई काम बेईमानी से नही करते हैं.
थिएटर एक लाइव शो हैऔर इसलिए यह लोगों को फिल्मोंऔर टेलीविजन से ज्यादा प्रभावित करता हैविश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।
“ कठिन परिश्रम करो,और दयावान बनो, फिर देखो जो आपने सोचा हैवो सब होगा….!!!
न देता मैं गाली कसम से मगर फिरचिढ़ाकर किसी ने तेरी बात छेड़ीसभी के सभी काम ठहरे वहाँ परजहाँ पर किसी ने तेरी बात छेड़ी* * *Naukari bhi na,
मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है. जो इंसान पूरी तरह जीता है वो किसी भी वक़्त मरने के लिए तैयार रहता है.
आप जो फ़ैसला ले उसे सही,साबित करने कर प्रयास करे।
जित का असली मजा तब आता है जब आप कई बार हार चुके हो
सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है,जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में, हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में… पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको, इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में||
ऐसे जियो जैसे तुम्हे कल मरना हो. ऐसे सीखो जैसे तुम्हे हमेशा के लिए जीना हो.
मेरा स्टाईल और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर हैंजिस दिन इसे जान जायेगा,उस दिन जान से जायेगा।
अभी से वो होना शुरू कीजिये ! जो आप भविष्य में होंगे
“यदि आप अपने आप को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अकेले रहना सीखें।”
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
जो दूसरो के हाथ का खिलौना नहीं बनना चाहता,वही बिजनेस करने की दम रखता है।
“ प्रतिभा खाने के नमक से भी सस्ती है, वो एक चीज़ जो प्रतिभावान व्यक्तिको एक सफल व्यक्ति से अलग करती हैवो है कड़ी मेहनत…!!
कहने में फिर ये मसला क्यूँ होतागर मेरे ‘ये’ कहने से ‘यूँ’ होताखार नहीं याँ जो कहता है दूजेगुलशन में होता तो ख़ुशबू होता* * *Aeve hi
तू गिरकर उठते रहना,कुछ भी हो बस चलते रहना।ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,अगर कोशिशों में जान है,,तो किस्मत भी पलट जाएगी।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
अगर बिज़नेस में सक्सेस होना है तो ज़्यादा सोचों नहीं,सोचने के बजाय अपनी सारी ताक़त को परेशानी को हल करने में लगाओ।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।
आपके पास फोन नोकिया का हो या फिर एप्पल का- कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे।
प्रतिभा के बिना मेहनत शर्म की बात है, लेकिन कड़ी मेहनत के बिना प्रतिभा एक त्रासदी है।
बिजनेस आइडिया अकेले ढूंढ सकते है,पर इसे ऊपर तक टीम के साथ ही पहुचा सकते है।
बड़े बड़े गम और छोटी मुश्किल हैबड़े शहर के लोगो का छोटा दिल है* * *An Advise 4 u
“क्यों सो रहे हो?, ज़िन्दगी खोने का इरादा है क्या?”
अगर आपका व्यवसाय इंटरनेट पर मौजूद नहीं है,तो आपका व्यवसाय, बहुत जल्द व्यवसाय से बाहर हो जाएगा,,आपको ज़रूरत है इसको इंटरनेट पर लाने की।
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
मेरा #Attitude 😎 कुछ इस तरह का है 👉खामोशी मिजाज 🥰 चेहरे पर मुस्कुराहट 😘
शिक्षा का मकसद कौशल और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है। शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।
“हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते, सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।”
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना कड़ी मेहनत के कोई महान नहीं होता,जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता
जिनके इरादे मजबूत होते हैं,वह बिजनेस के लिए बने होते हैं।
आपके आज के फैसले ही आपको,भविष्य में सफल और असफल बनाते है।
कठिन सड़कें हमेशा खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं