2133+ Shayari On Talent In Hindi | Hunar Shayari

Shayari On Talent In Hindi , Hunar Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 4, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Shayari On Talent In Hindi : हुनर तो सबमें होता है फर्क सिर्फ़ इतना आता है, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं. दिल का दर्द अक्सर आँखों में आँसू लाता हैं, सिर्फ़ इंसान इन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता हैं.

👹Jab Dushmani में 👿 😀मज़ा आने Lagta है 😏 😏तो साले Dushman😠 🙏माफी मांगने लग Jate है🔥

नाम तो हर किसी का चल सकता है,बस चलाने का दम होना चाहिये।

जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

“इन निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं बहुत, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया। ”

व्यक्ति गरीब विचारो से होता हैं पैसों से नही।

जो मुश्किल राह पर चलता है, वही अक्सर दुनिया बदलता है।

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!!

प्रतिभा के बिना मेहनत शर्म की बात है, लेकिन कड़ी मेहनत के बिना प्रतिभा एक त्रासदी है

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।

युद्ध कभी भी किसी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता।

एक व्यवसाय में बॉस से ज़्यादा अधिक महत्व लीडर का होता है,इसलिए हमेशा लीडर बनने की भूमिका निभाएँ।

अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।

थोड़े ही दिनों में इतना नाम कमाने वाला हूँ,की कोई पूछेगा भी नहीं की लड़का क्या करता है,Direct बोलेंगे ले कर जा मेरी लड़की को बात ख़तम..

“जो लोग वक्त के साथ चलते हैं, उनके पीछे पूरी दुनिया चलती है।”

कुछ ना करने की क़ीमत कुछ गलत,करने की क़ीमत से कहीं अधिक है।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

व्यापार में महान चीज़े कभी भी एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती,बल्कि लोगों की टीम द्वारा की जाती हैं।

भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।

अगली मुलाकात के लिएहम दोनों को जरूरत होगीमुझे थोड़ी हिम्मत कीऔर तुम्हें थोड़ी फुर्सत की।

“जिनके इरादे मजबूत होते हैं, वो सिर्फ अपने कामयाबी के लिए काम करते हैं।”

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का,ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है |

“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”

जनाब attitude हो तो Edison की तरह जो,10,000 बार fail होने के बाद भी कहते है।

पैसा कमाना एक कला है,और काम करना भी एक कला है।और अच्छा व्यवसाय सबसे अच्छी कला है।

जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती, तब पापा की याद है मुझे बहुत आती, फिर याद आती है पापा की कही बात, कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।

ना चांद की चाहत न दौलत की फरमाइश सातो जन्म में तुम मिलो बस इतनी सी है दिल की ख्वाहिश

शाम से आँख में नमी सी हैआज फिर आप की कमी सी है

“ ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैंक्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता हैऔर काम जैसा दिखता है…!!

जब आंखो में अरमान लिया ,मंजिल को अपना मान लिया है ,मुश्किल क्या आसान क्या ,जब ठान लिया तो ठान लिया ।

मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है, और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है।

“जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।”

“ मैं काम , कड़ी मेहनत और लम्बे समय तककाम करने में यकीन करता हूँ इंसान अधिक काम करने से नहीं टूटता , बल्किचिंता और असंयम से टूटता है…!!

किसी ने मुझसे कहाकि तुम बहुत अच्छे हो,मैंने भी उससे कहाबस यही तो खराबी है.

“ पसीने की स्याही से जोलिखते हैं अपने इरादों को, उनकी किस्मत के पन्नेकभी कोरे नहीं करते…!!

“आप अगर अपने मुसीबतों का सामना खुद नहीं कर सकते, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।”

अगर भविष्य में मालिक बनना चाहते हो तो,वर्तमान में नौकर की तरह काम करना होगा।

“ मैं ऐसे किसी एक भी व्यक्ति को नहीं जानताजो बिना कड़ी मेहनत के शीर्ष तक पहुँचा हो,इसलिए अगर आपको भी शीर्ष तक पहुँचना हैतो कड़ी मेहनत करनी होगी…!!

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरंत समझ में नहीं आते हैं,उन्हें पढना पड़ता हैं

मत पूछो कैसे गुज़रता हैहर पल तुम्हारे बिनाकभी बात करने की हसरततो कभी देखने की तमन्ना।

“ जीवन में कभी हिम्मत नहीं हारो बस लक्ष्यकी तरफ बढ़ते रहो, पहाड़ो से निकलने वालीनदियाँ कभी रास्तो से नहीं पूछतीकी समुन्द्र कितना दूर है…!!

लक्ष्य से कभी मुकरेंगे नही, अगर एक बार जो ठान लिया है मन में, मंजिल पाने से कभी रुकेंगे।

Businessman के शब्द,नहीं बोलते वक्त बोलता है।

Recent Posts