Shayari On Struggle In Hindi : संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले. थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,मुझ पर तरस मत खाओ, कोई बेचारा नही हूँ मैं.
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
सफलता की प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना आवश्यक है।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”
खड़ा होना चाहिए हारने के बाद भी इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए ।
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारीएक बार पी लीजिए साहबजिंदगी भर थकने नहीं देगी..!!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
जिस जगह कोशिशों का कद बड़ा हो जाता हैउधर पर नसीबो को भी झुकना पड़ता है
दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मारती है
चलता रहूंगा #पथ पर, चलने में #माहिर बन जाऊंगा, या तो #मंजिल मिल जाएगी या अच्छा #मुसाफिर बन जाऊंगा।
जिसे Hard Work करना आता है उसके लिए दुनिया में नामुम्किन जैसे कोई शब्द नहीं है!
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारेहारने का इंतज़ार कर रहे है !
यदि आप संघर्ष की शुरुवात में ही , तो आप वास्तव में सफल होने के लिए तैयार नहीं हैं।
“ क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी..!!
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है, मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है !
हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है
संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है ,जब जब जग उसपर हंसा है,तब तब उसी ने इतिहास रचा है।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है
आज जो आपको दर्द लग रहा हे कल वही आपकी ताकत होगी
बदला लेने की नहीं अपने अंदर बदलाव लाने की सोच रखिये !!
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !
जब तक आप बिलकुल नीचे ना गिरे हों तब तक वास्तव में आप शिखर की भी महत्ता नहीं समझ सकते हैं .
जो कुछ भी नहीं जानते ज़िन्दगी के बारे में मुश्किलें उन्हें सब कुछ आसानी से सीखा कर चली जाती है ज़िन्दगी के बारे में।
“अगर आपकी जीत बड़ी है तो शोर भी बड़ा होगा ,सामने वाले का तो सिर्फ वक्त है पर दौर तो सिर्फ हमारा ही होगा”
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है, तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है.
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो !!हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है !!
मेहनत करने से पीछे मत हटना कभी अन्यथा जीवन सुधरते-सुधरते बिगड़ जायेगा।
कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये !!संग+हर्ष बस फिर दुनिया बदल जाएगी !!जहाँ संघर्ष नहीं है वहां शक्ति नहीं है !!
उन हवाओ से भी जल्दसामना होगा,जो आजकल हमारे खिलाफचल रही है। Un hawaon se bhi jaldsamna hoga,jo aajkal hamare khilaafchal rahi hai.
अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आपको आज से ही लड़ना होगा
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताजचलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
संघर्ष जो भी हो, चढ़ाई जारी रखें।यह शिखर तक पहुँचने के लिए केवलएक कदम हो सकता है।
साथ रहकर जो धोखा दे उससे बड़ा दुश्मन कोई हो नहीं सकता और जो आपके मुँह पर आपकी कमियां बता दे उससे बड़ा कोई मित्र हो नहीं सकता।
बिता हुआ कल जा चूका है, आने वाला कल अभी नहीं आया है। हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते है।
जीवन में शांति चाहते हो तो, दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है, खुद को ही बदल लें.
कुछ पाना है कुछखोना होगाजो भो हो हासिलअपना होगाKuch pana hai kuchkhona hogaJo bhi ho haasilApna hoga
कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं !!
जिंदगी में कभी भी लोगो की मत सुनना बस हमेशा अपना ध्यान अपने संघर्ष की तरफ रखना।
आप यह बहाना नहीं बना सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में 24 घंटे ही मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।
खामोशी से पेहचान बनाते रहो वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम!
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
संघर्ष में आदमी #अकेला होता है, सफलता में #दुनियां उसके साथ होती है, जब-जब जग किसी पर #हंसा है, तब तक उसी ने #इतिहास रचा है.!!
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
“ संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तोंक्योंकि संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता हैसफलता के बाद तोसारी दुनिया साथ होती है..!!
जिनके सपने बड़े होते हैं वे अपने सपनों की उड़ान दूसरो से पूछकर नहीं भरा करते ।
हार के आराम से संघर्ष कीथकान लाख गुना बेहतर है।
“😎🔫 जिनके”””” वजुद “”””होते है वो बिना* पद के भी बहुत मजबूत होकर जीवन में कामयाब हो जाते है. 🔫😎”
जितना कठिन संघर्ष होता है जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है .
हमेशा याद रखना पैसा वो चाभी हैजो हर ताले को खोलती है !
कुदरत का ये खेल पुराना है हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,
खुद पे भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते हैं।38.काम ऐसा करो की लोग आपको Guest बनाकर नहीं Chief Guest बना कर बुलाए!
कांटों से भरी राहों पर फिर से चल पड़ा हूं, कि रुकना मुनासिब नहीं.
पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
नियत साफ़ और मक्सद सही हो तो भगवान आपकी मदद किसी न किसी रुप में जरूर करता है।
सब कुछ खोने के बाद भी अगर आपमे हौसला हैतो समझ लीजिए आपने कुछ नही खोया है🎯🎯🎯🎯
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
अपने इरादों पर यकीन करना शुरू कर दो तो उतना तो जरूर मिलेगा की हौसले शर्मसार ना हो।
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए तो जुनून चाहिए , वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती हैं !
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे ! अब न किसी का हाथ चाहिए , न किसी का साथ ।
रुकना प्रकृति का नियम नहीं !!ना धरा रुकी ना सूर्य रुका !!सांस रुकी ना समय रुका !!रुकने से होता नहीं भला !!
“😎🔫 कामयाबी वो चाबी है जसका खुद पर विश्वास और लगातार मेहनत करने पर किसी भी भारी से भारी ताले को खोल सकती है|| 🔫😎”
जितना कठिन संघर्ष है !!उतनी ही शानदार जीत !!
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती हैलेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं
कमाई की परिभाषा सिर्फ आपके धनवान होने से ही तय नहीं होती, तजुर्बा, रिश्ते, प्रेम, सम्मान और सबक, ये सब भी कमाई के ही रूप हैं।
“😎🔫 जितनी बड़ी struggle होगी, उतनी बड़ी success होगी। 🔫😎”
खुद को निखारने के लिए मुसीबतो से लड़ना तो पढ़ता ही है।
पत्थर और पानी के बीच संघर्ष में,समय में, पानी जीतता है।
Sangharsh कैसा भी हो, कोशिश करते रहे। शिखर तक पहुँचने के लिए चाहे एक कदम लगे या अनगिनत कदम।
एक बड़े #पहाड़ पर चढ़ने के बाद पता चलता है, कि अभी ऐसे कई #पहाड़ चढ़ने के लिए बाकी है.!!