740+ Shayari On Stars In Hindi | तारे शायरी

Shayari On Stars In Hindi , तारे शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 4, 2023 Post Updated at: August 8, 2024

Shayari On Stars In Hindi : अंधेरी रात हो, तारों का साथ हो, महबूब पास हो और प्यार की बरसात हो। आकाश में जब तारों की बारात आती है, तब खूबसूरत रात और सुंदर ख्वाब लाती है।

कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से….जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.

जुदाई भी तेरी हमे बहुत प्यार करती है यादे भी तेरी बहुत बेकरार करती हैं जाते जाते हो जाये तुमसे मुलाकात कभी तलाश ये नज़रे तुजे बराबर करती हैं ।।

सजी हैं महफिल आज, जरा रुक जाना तू  इंतज़ार में पलके बिछाए बैठे हैं क्यों खफा है ये जमाना हमसे हम तो अपनो से चोट खाए हुये बैठे है।

तुम भी बिलकुल उस चाँद की तरह हो, खूबसूरत भी हो और बहुत दूर भी हो।

रौशनी चाँद की होती है,मचलना दिल को पड़ता है,जो तेरी याद आती हैसम्भलना दिल को पड़ता है.

ज़िन्दगी के एहम जरूरतों में से एक है सच्चा दोस्त।

एक खूंटा अड़ा हे, खड़ा है…अपने बछड़े की तलाश में,क्या बंध पाएगा फिर से बछड़ा,अपने खूंटे की निवास में!!!

ऐ चाँद तू भी क्या खूब सितम ढाता है, मुझे उसका और उसे किसी और का अक्स दिखाता है।

जिसने खुद पर विजय प्राप्त कर ली है वह कुछ भी जीतने में सक्षम है।

पलके झुकाके कुछ नज़ाकत के साथ यूं शरमाते हैं, जब वो प्यार से हमें अपना चाँद बुलाते हैं।

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं।

Hindi Quotes on starsसुना है रात को आकाश में,हजारों लाखों – तारे चमकते हे,क्या मुझे इनमे से,एक तारा मिल सकेगा?ताकि में अपनी,बिगड़ी हुयी तक़दीर बदल पावु.

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझको दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पडेगी

ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है, वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है..!

जाने केसे कुछ परिंदे,छोड़ कर अपना बसेरा,बना लिया करते,,,,इधर उधर डेरा!!!

मेरा दोस्त बनने के लिए तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं, मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा। Happy Friendship Day.

बहुत अच्छा! आपका प्रमोशन होने पर बधाई! यह आपके करियर के लिए एक ठोस आधार है।

हम हमेशा से जानते थे कि आप जिस भी ऊंचाई की आकांक्षा रखते हैं, आप उस तक पहुंच सकते हैं। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई।

ज़िन्दगी का सबसे अनमोल उपहार सच्ची दोस्ती होती है, किस्मत वालों को ही ये मिलती है।

क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है.. कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है।

छोड़ गया था में व्रक्षो की छांव को,शहर में चकाचौंध के लिए,आई हे मुसीबत मुझपर,मेरा गांव बाहें फैलाए फिर बुलाने लगा!!

आपकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि आप स्वयं बनना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना आपको शीर्ष तक ले जा सकते हैं।

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।

दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।

जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।

तू ने अपके पांव भूमि पर और अपक्की आंखें तारोंपर रखीं। अपने सपनों को हासिल करने के लिए बधाई।

खुशी के माहौल में,मौत का फरमान आ रहा हैं,जो कहते थे की गांव में क्या रखा है,आज उन्हें भी गांव याद आ रहा हैं।।

मैं खुशकिस्मत हूँ जो तुम पर हर कदम आँखें बंद कर के भरोसा कर सकता हूँ। Love You Dosto.

आज की यह पोस्ट में हम घर की याद पर शायरी लिखने वाले है, जो आपको बेहद पसंद आएगी और आप की अपने बीते कल की याद जरूर दिला कर जायगी,

आपकी नियुक्ति पर बधाई, और मैं आपके लिए और अधिक खुशी, पदोन्नति और आशीर्वाद की कामना करता हूं।

बधाई हो! आपकी उपलब्धि इस साल हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ी चीज है।

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा आसमाँ पे चाँद था मगर आधा लगा

इस सफलता के लिए आपको एक गोल्ड स्टार जरूर मिलेगा!

न तारे न चाँद न उनका आसमां चाहिए, मुझको तो बस मेरी मोहब्बत की सलामती चाहिए।.!

फासले ही बढ़ाये हैं लोगों ने… हौसला किसी ने नही बढ़ाया

यह आपके जीवन के अब तक के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है, लेकिन अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। बहुत अच्छा!

आप वास्तविक सफलता तब तक प्राप्त नहीं कर सकते, जब तक आप जो कर रहे हैं उसे पसंद नहीं करते।

इस पदोन्नति के लिए नहीं तो हम और क्या धन्यवाद दे सकते हैं?

प्यार से देख लो यू ही मर जायेंगे हर सितम आजमाना जरूरी नहीं

हम जानते हैं कि इस तरह की सफलता में बहुत सारा खून, पसीना और आंसू शामिल होते हैं। उम, यह नहाने का समय हो सकता है! बस मजाक कर रहा हूँ – बधाई हो!

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए…

फिर आज रात हो आई है,संग अपने हसीन चांदनीऔर तारों की बारात लाई है।जाने क्यूं फिर आज,हमे आपकी फिर से याद आई है।

दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो

रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया…

मैं नई स्थिति के लिए अपार खुशी से अभिभूत हूं।

दिन में चैन नहीं ना होश है रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में…..

तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…

हर ख्वाइस पूरी हो हर दुआ कबूल हो, तुम्हारी चाँद से चेहरे पे हमेशा मुस्कान हो।

सारी रात गुजर दिया मैंने इस ख़यालात में, की चाँद तो निकलेगा ही भले ही निकले आधी रात में !!!

आज आपकी सफलता आप पर निर्भर है। आप जो चाहते थे उसे पाने के लिए आपने इंतजार नहीं किया—आप वहां गए और उसे पाया।

जिस दिन अपने अपनी जिंदगी को खुलकर जी लिया वह दिन आपका है बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें ही है।

बधाई हो! हम आप पर प्रसन्न हैं। आपकी सफलता पर शुभकामनाएं।

हम आज आपकी सफलता का जश्न मना रहे हैं क्योंकि आपने इसे अपने विश्वास, आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ हासिल किया है।

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती। पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला, पूरी जिंदगी बदल देता है।

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसंमा पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा।

रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,चाँद को कोई फ़र्क नही पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था.

सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की, अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में….

इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का, दीदार हो जाता है, सच कहू ,वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है….

एक सफल जीवन का पूरा रहस्य यह पता लगाना है, कि किसी की नियति क्या है, और फिर उसे करें।

अपना नाम बेबे में बदलने का समय, क्योंकि आपने इसे पार्क से बाहर खटखटाया था!

मेरी नज़र से उतर गया फिर मुझे फर्क नही पड़ता वो किधर गया।

सच्चे दोस्त वो हैं जो हेल्प करने से पहले दुनिया भर की गालियां निकालते हैं

चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले कितने ग़म थे जो तेरे ग़म के बहाने निकले

आपकी कड़ी मेहनत से सौभाग्य आपके पास आया है।

फ़ुरसत मिले तो चले आना,मेरी नींद भी तुम्हारा इंतजार करती है।जो ख्वाब दिखे मेरा,तो समझ जाना मेरी सांस भी तुम्हारे नाम लिखी है।

जिनको मेरी फिक्र नहीं उनका अब कोई ज़िक्र नहीं..

अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होते देखने से बेहतर कुछ नहीं है। मैं सिर्फ तुम्हारे लिए रोमांचित हूं।

तारों को देखकर बहुत कम लोग ख्वाब बुनते हैं, दिल जो चाहें वहीं बहुत कम लोग करते हैं.

आप दोनों को सालों तक एक कमरा लेने के लिए कहने के बाद, आखिरकार आपने किया। आपके नए घर पर बधाई!

वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।

कितने तन्हा हो गए है घर से दूर रह कर,जी तो रहे मगर मजबूर हो कर ।।

चाँद बताकर मैंने की थी तेरी बड़ाई,तारा बताकर तूने मेरी औकात दिखाई.

Recent Posts