1821+ Shayari On Soldiers In Hindi | Army Shayari

Shayari On Soldiers In Hindi , Army Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 4, 2023 Post Updated at: September 4, 2023

Shayari On Soldiers In Hindi : हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.जय हिन्द सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.जय हिन्द

डरना हमने सीखा नहीं झुकना हमारी फितरत नहींमैं आर्मी का जवान हूं कोई चलती फिरती मूरत नहीं

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगाशहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगाजय हिन्द

जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं, जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.

दुश्मनों को माफ़ करना भगवान् का काम है, लेकिन दुश्मनों को भगवान् से मिलाना हमारा काम है।

ना जीते हैं धर्म के नाम पर और ना ही मरते हैं हैं धर्म के नाम पर, वह तो हमारी Indian army हैं जो जीते और मरते हैं सिर्फ वतन के नाम पर। – #जय हिन्द

गर्व है मुझे फौजी होने पर,गर्व है मुझे देश की सेवा करने पर,गर्व है मुझे तिरंगे की शान बनाए रखने पर,और गर्व होगा मुझे तिरंगे में लिपट कर आने पर।

आर्मी स्टेटस फेसबुक के लिए : पूरी रात जागने वाले जरूरी नहीं आशिक़ ही हो, वो हिन्दुस्तान पर मर मिटने वाले जवान भी हो सकते हैं। #Respect Indian Army

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मातृभूमि की शान का हैहम लहरायेंगे तिरंगा हर जगहनशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हेवो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चूका रहा हे

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगाया फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।(कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र )

ना किसी हुस्न की चाहत है,मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है,में तो आशिक हु इस तिरंगे काऔर मेरा महबूब मेरा भारत है।

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. .

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का यही तो मजा है फौजी होकर जीने का जय हिन्द

सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं, अपनी नींद खोकर, हमें बेखौफ सुलाते हैं।

#नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि हमने क्या किया अपने #देश के लिए…आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!

आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा बढ़ाते है,इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

#ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब, पर्स में परिवार और दिल में हिंदुस्तान रखते हैं!!!

देश की हिफ़ाज़त में अपनी जानकुर्बान करने से वो पीछे नहीं हटते..इंडियन आर्मी के जवान कभीअपने देश से गद्दारी नहीं करते..

आतंकवादियों को माफ करना!!ईश्वर का काम है!!लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना!!हमारा काम है!!

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात, हमारा काम है !!

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै..!!

मां तेरी बाहो का झूलामुझे याद आता है रक्षा करनी हैमातृभूमि की यह बताता है..!

अपना तो एक ही उसूल है यारों या तो आएंगे झंडा फेहराके या तिरंगा में लिपट कर आएंगे लेकिन आने से पहला वादा है मेरादुश्मन को मार गिराएंगे

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.जय हिन्द

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

सर कटा सकते हैं,लेकिन झुका सकता नहीं..!!

अखंड भारत को खण्डों में बाँटने वालोंतुम्हारा ये सपना अधूरा रह जायेगा।ये देश अखंडता का प्रतीक हैकभी ये खण्डों में नहीं बट पायेगा।

अगर अपनी माँ का दूध पिया हैक्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता हैजो छिप कर वार करे हम परवह कायर गीदड़ कहलाता है।

देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती है, उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती है।

देश के प्रेम में, स्वयं को तपाये बैठा हूँमरूंगा भारत माँ के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठा हूँ

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है, वो धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है !!

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं..!!

दुश्मन पर रखते हमेशा नजर,वीर जवान कभी ना सोते हैं..इंडियन आर्मी की वजह से हीयहां हम आराम फरमाते हैं..!

ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज है..तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज है।

कभी सर्दी में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जलकर देख लेना, कैसे होती है हिफाजत देश की, कभी सरहद पर चलकर देख लेना।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं….

फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं, देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं.

चढ़ गये जो हंसकर सूली !!खाई जिन्होंने सीने पर गोली !!हम उनको प्रणाम करते हैं !!जो मिट गये देश पर !!हम सब उनको सलाम करते हैं !!जय हिन्द !!

जब भर्ती हुआ फौज मे,उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा,घरवालो को दे आये थे..!!

👉आंधी aae तूफान aae yah pichhe nahin hatae hai💪🏻bharatiya sena ke sainik ⌐╦╦═─ kisi se nahin dartae hain..😎

पाया है जन्म हिंदुस्तान की इस धरती परमौत भी यहीं चाहता हूँ।अगले जनम में मिले अगर जीवनतो फिर से ज़िंदगी यहीं चाहता हूँ।

मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इसकी रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है।

कश्मीर में गर्मी नहीं होतीमुंबई में सर्दी नहीं होतीहम भी घर जाकर हर त्यौहार मानतेअगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती।

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,कभी तपती धूप में जल के देख लेना,कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,कभी सरहद पर चल के देख लेनाजय हिन्द

वो #लड़की बहुत खुश किस्मत होती है।…जिसकी #शादी के #फौजी के साथ होती है।👮🏻‍♀️👮🦁

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ हैऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।

गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे

इरादे जिनके फौलादी हैं,जज्बे जिनके इंकलाबी हैं,दुश्मन जिनसे थर-थर कांपे,वो भारत के सिपाही हैं।

मेरे कन्धों पर दो सितारेआकाश में लाखो सितारों से बेहतर है

वतन के जां-निसार हैं, वतन के काम आएंगे, हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

कश्मीर में गर्मी नहीं होतीमुंबई में सर्दी नहीं होतीहम भी घर जाकर हर त्यौहार मानतेअगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती।

फौजी भी कमाल के होते हैंजेब के छोटे बटुए में परिवारऔर दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

वतन हमारा मिसाल हे मोहब्बत की तोड़ना हे दीवार नफ़रत की मेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.जय हिन्द

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है, ऐसे सपूतों को जन्म देकर, मां का कोख भी धन्य हो जाता है

हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम फौजी हैफौलादी जिगर रखते हैं। -जय हिंद

सारे जहाँ से अच्छाहिंदुस्तान हमाराहम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।परबत वो सबसे ऊँचा हमसायाआसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।

जो पूरी #रात जागते हो, ये जरूरी नहीं कि वो #आशिक हो,कुछ #देश पर मिटने वाले #फौजी भी होते है।

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए!!जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए!!और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए!!

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैंमैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी। #Respect Indian Army

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा. या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा. जय हिन्द

देश की हिफ़ाज़त में अपनी जान कुर्बान करने से वो पीछे नहीं हटते इंडियन आर्मी के जवान कभी अपने देश से गद्दारी नहीं करते।

ज़िन्दगी जीने हे तो आर्मी भाइयो से सीखो धर्म जात के लिए नहीं बल्कि वतन के लिए मरते सिखों

जो भी देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो एक फौजी है और जो देख के टुकड़े करना चाहता है वो एक देशद्रोही है।

Recent Posts