973+ Shayari On Social Media In Hindi | Social Media Quotes in Hindi

Shayari On Social Media In Hindi , Social Media Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 8, 2023 Post Updated at: August 18, 2024

Shayari On Social Media In Hindi : बच्चे बूढ़े जवान सब सोशल मीडिया पर बिजी।कोई सिर खुजलाये, कोई दिखाए बत्तीसी।। तो कलरफुल हुई जिंदगी जो थी ब्लैक एंड वाइट।बोले व्हाट्सप्प पर मॉर्निंग फेसबुक पे गुड नाईट।।

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोचडूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे, दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे। अलविदा मेरे दोस्त!

अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो तो अनुमति मांगना बंद कर दो

ऐसी वाणी बोलिये, मन का आपा खोये!!सुनने वाला 7 दिनों तक, सिशक-सिशक के रोये॥

भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो,लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

वक्त तो आने दो, हम तुम्हेबताएंगे तूफान कैसे आता है!

सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बहुत सारे लोगों तक पहुँच सकते है। लेकिन यह सोशल मीडिया की सबसे बुरी बात भी है। – फ्रैंकी ग्रांडे

“सोशल मीडिया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसने बेजुबान लोगों को आवाज दी।”

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

जो मन बना चुके थे हमसे दूर जाने का और हमें लगा कि हमें मनाना नहीं आता।

किरदार देख देखकर आईना भी गया है थक । शख्स कोई तो हो हूबहू जिसका अक्स हो।।

आप मेरे लिए क्या हो.. ये मैं शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता।

चाहूँ मैं कुछ और होता है कुछ दिल में है कुछ और क़िस्मत में कुछ अपने ही अपनों से लगते नहीं ऊपर से कुछ और अंदर से कुछ

साथ छोड़ने वाले को तो एक बहाना चाहिए निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।

में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!बादशाह नही जो रानी कीगुलामी करू….!!

हर किसी की नज़र में आपबेदागी नहीं हो सकते,कोशिश कीजिये कि बस खुदकी नज़रों में आप पर दाग ना हो।

कोई अभी जान से प्यारा नहीं लगता मेरी कश्ती को कोई किनारा नहीं लगता मतलब की बातें है मतलब के रिश्ते सब गैर है कोई सहारा नहीं लगता

जिंदगी ऐसा ख्वाब है जनाब,देख तो सकते हो आँखें बंद करके,पर जो जीनी है तो आँखें खोलनी पडेगी 😁

कुछ दिन साथ चलने वाले,थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

बस हौसला होना चाहिए,जिन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकतीहै !!

खता मत गिन दोस्ती में,कि किसने क्या गुनाह किया,दोस्ती तो एक नशा है,जो तूने भी किया और मैंने भी किया..

चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लोलेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणारिश्तेदारों के तानों से मिलती है वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!

हम ख्वाहिशों में ही रह गए औरजिंदगी हमें जीकर चली गयी।😄

उतनी देर तक ही खामोश रहो जबतक लोग तुम्हें कमजोर न समझें…!

हम जख्म गहरे देंगे,तुम थोडा सब्र तो करो !!

नम ही ठीक है आंखें मेरी क्योंकि जिंदगी के हालात कुछ ऐसे हैं अब मुस्कुराने से भी डर लगता है कि कहीं मुस्कुराहट को फिर से किसी की नजर ना लग जाए।

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !

जो इंसान नियम बना कर आजका काम आज करेगा वो इंसानदुनियां पर राज करेगा !

कमा लिए सारे गम ज़िन्दगी के एक बस किसी से मोहब्बत करके

उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं, उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं, वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी, क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं.

मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना, क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में.

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा हमने,वरना खेल तो इतने खेले कि कभी हारे नहीं।

दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहेकमी ये रही कि सब के साथ अच्छे रहे !

इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत हैं, जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत हैं. 🍁🍁🍁

तूने कभी पूछा था कि कितना प्यार है तुमसे, लो आज गिनलो गिरते आंसुओं को।

समय का खेल है छोटेजिसका आ गया वो छा गया!

झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर ‘ज़फ़र’। आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।।

ये वक्त भी बड़ा चालक है, जो मुझसे आज जीत गया,अलविदा कहने के नाम पर वो मेरा बटुआ मुझसे लूट गया।

तुम जलन बेहिसाब रखना,हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।

औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली, इसलिए बरदास से ज्यादा दर्द मिल रहा है. 🍁🍁🍁

घर के बड़ो का काम है नाम रखना, और अपना काम है नाम बनाना. 🍁🍁🍁

दूसरो के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं हमखुद के दम पर चलने वाले इक्के है..!!

जीवन तो एक फोटोग्राफी है उसे अच्छी तरह Edit करो,फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है.

कुछ बदले बदले हैं अंदाज उनके पता नहीं खफा हैं हमसे या बेवफा हो गए।

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,हम बाप है तुम्हारे हमे ना भूलो।

तू मेरा यार नहीं तू हैं मेरा संसार, आज हैं शुभ दिन हैप्पी बर्थडे मेरे यार, हैप्पी बर्थडे !

दोस्ती उनसे रखो जो मुस्कुराते हो सदा , मुस्कुराने की अदायें तुमको भी आ जायेगी. 🍁🍁🍁

Attitude भी हमारा कमाल है, हम अकेले ही अपनी लाइफ में करते धमाल है।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिंद परजीते है.. ।

अपने जिंदगी में खुश रहोहम बुरे हैं हम से दूर रहो..!

कभी झगडा, कभी मस्ती 😁, कभी आंसु, कभी 😄 हंसी, ☝ छोटा सा पल, छोटी-छोटी 😁 खुशी, ☝एक 💑 प्यार की कश्ती और ढेर सारी 😣 मस्ती बस ईसी का नाम तो है दोस्ती...

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है

हम पहिले से बिगडे हुए हैहमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!

दुनियाँ कि बातों का हम ऐतबार नहीं करते,!!जमीर का #सौदा करके हम प्यार नहीं करते!!

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा .. या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

बहुत सकून मिलता है जलने वालोंको और जलाने में ।।

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में। वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ।।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

कल तुम्हारे साथ रहने का विचार मुझे आज जीने की ताकत देता है।

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे, उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ.

फोटोग्राफर जब अपने हाथों मेंकैमरा लेकर फोटोग्राफी करते हैतो उन्हें सामान्य व्यक्ति से ज्यादा दिखाई देता है।

जहां प्यार हो वहां झुकाव लाजमी होता है अकड़ और प्यार कभी एक साथ नहीं चल सकते।

अगर आप सच्चे फोटोग्राफर हैतो लाखों करोंड़ो फोटो खीचने का मजा लीजिये,न कि एक बेहूदा फोटो खीचने मेंअपनी अनमोल जान गवाँ दीजिये.

भुला कर तुजको संभल तो गया हूँ, लेकिन अन्दर से अब भी मै टूटा हुआ हूँ, मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद, लेकिन दिल से अब भी रूठा हुआ हूँ.

बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते, बात नसीब की थी कुछ ना कर सके. 🍁🍁🍁

सबसे बड़ा हथियार तो दिल हैअगर ये ना कापा तो दुनिया कापेगी ।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

न होता दीदार तेरा न इश्क में दीवाना होता, न पकड़ा होता हाथ तेरा न मैं काना होता। गुड बाय प्रिय।

अगर मैं मर जाऊँ तो काँधा जरूर देना मेरे जनाजे को जीते जी तो बहुत कमी महसूस की है मैंने तेरे साथ की कम से कम/मरने के बाद तो …

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको। जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।।

Attitude तो बच्चे दिखाते हैहम तो लोगो कोउनकी औकात दिखाते है.!

Recent Posts