Shayari On Smile In Hindi : फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों, मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं। ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,मेरे अपनों के चेहरे पर हर पलमुस्कान चाहिए।
मेरे✊ सनम तुम्हे🙄 किस किस🤔 तरहसे छुपाऊँ 😌मैं, मेरी मुस्कान😇 में भीनजर 😄आने लगे😇 हो अब तो तुम😍😍😍
कोई निंदा करे तुम्हारी तो मुस्कुरा दिया करो!!निंदा करने वाले को जवाब मिल जाएगा!!
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।
अब और क्या लिखूं उसकी #प्यारी मुस्कान के बारे में, बस कुछ यूं समझ लो चमकता #चांद है लाखों #सितारों में !!
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजियेदिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
खुद को खो दो हंसते हुए,ज़िन्दगी को ले लो लड़ते हुए।हंसी की चादर ओढ़ के रहो,सब दुख तुमसे छिपते हुए।
एक साधारण सी मुस्कान किसी का कितना ज़्यादा भला कर सकती हैं, ये हम कभी नहीं जान पाएंगे !!
“ इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,दिल जलता है चोंट लगती हैं,और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है..!!
जिंदगी में खुश वही होते हैंजो गमों में भी मुस्कुराना जानते हैं…जिंदगी में जीत उन्हीं की होती हैजो गम को खुशी में बदलना जानते हैं…
मुझे #स्माइल बहुत पसंद है, चाहे वह #दर्द के माध्यम से ही क्यों ना हो
फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी, तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी, जश्न मनाना हर पल का, जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने मेंकुछ दर्द चले जाते है सिर्फ़ मुस्कुराने में
आपकी #परछाई हमारे #दिल में है, आपकी यादें हमारी #आंखों में हैं, आपको हम बुलाए भी कैसे आपकी #मोहब्बत हमारी# सांसों में है!!
वो पूछ बैठे हमसे रहने की कोई बेहतरीन जगह,हमने एक नज़र देखा उन्हें और कहाअपनी औकात में।
मस्त नज़रों से देख लेना था, गर तमन्ना थी आज़माने की हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते, क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की.
मुस्कुराहट भी #मुस्कुराती हैं जब वह आपकी #होंठों से होकर जाती हैं
ज़िन्दगी एक हसीं ख्वाब हैं,इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जाएगासिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखनाक्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’सरकता जरूर है.|
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए !!दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए !!
हस्ते 😄दिलो में ग़म🤪 भी हैमुस्कुराती 😂आँखे कभी नम😢 भी हैदुआ 🤲करते है 😊आपकी हंसी 😇कभी न रुके❌क्यूंकि मुस्कराहट 😇के दीवाने हम 😌भी हैं 😍😍😍
“:कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना…!!
बेवक्त⏳, बेवजह😌, बेहिसाब मुसकुरा 😄देता हूँ,आधे दुश्मनो😅 को तो यूँ 🤫ही हरा देता हूँ😄😄😄
जरा मुस्कुरा# के देखो,#दुनिया हँसती #नजर आएगी?।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी, जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है, हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी.,
हर चेहरे की खूबसूरतीउसकी मुस्कुराहट से होती है…मुस्कुराहट एक ऐसा गहना हैजिसे पहनकरहर सूरत खूबसूरत होती है…
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लुटे हों,मासूम मुस्काने अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
“ऐ ज़िन्दगी तू खेलती ⛹️ बहुत है मेरे जज़्बातों से 😔 ,हमने भी इरादा 😇 कर लिया है कि मुस्कुराना नहीं छोडेंगे 😁 … ।।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी!!मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी!!जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है!!हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी!!
हमेशा उन्हीं के करीब मत रहिये जो आपको खुश रखते हैं,कभी उनके करीब भी जाईयें जो आपके बिना खुश नहीं रहते हैं.हैप्पी स्माइल डे
उनकी ₹मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती हैं, भरी महफिल में यह #निगाहें बवाल मचाती हैं
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती हैअपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकिमुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है
जब भी खुशी होती है , होठों पर हंसी होती है।
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है..!!
जिसकी मस्ती जिंदा है,उसकी हस्ती जिंदा है,वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती जिंदा है,थोड़े मस्तीखोर बनीए,सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं।
तेरे चेहरे पे आ जाऊँगा एक मुस्कुराहट बनकर !!बस अपने लबों से मेरा नाम बुलाकर तो देख !!
मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,सफलता का एक सूत्र याद रखना,चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना।
वो अब तक मुझसे बस आँखों 👀 से प्यार ♥️ कर रही थी ,लेकिन उसकी मुस्कुराहट 😁 उसके इश्क का इजहार कर रही थी 😍😘 … ।।
कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का कारण होती , लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,उसकी वजह कही मैं तो नहीं,तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं..!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा के देखना,दिल पर लगे पहरे हटा के देख़ना,ये ज़िन्दग़ी आप की खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा के देखना.
इंसान को अपने व्यक्तित्व से प्यार करना चाइये, अगर आप भीतर से खुश हैं, तो आप सबसे सुंदर व्यक्ति हैं, और आपकी Smile आपकी सबसे अच्छी संपत्ति है।
किस किस #छुपाऊं तुम्हें मैं.. अब तो तुम मेरी #मुस्कुराहट में भी #नजर आने लगे हो !!
लोगों की बातों #पर ज्यादा ध्यान# न दिया करो,#और मुस्कुराके अपने दिन# की शुरुआत किया करो ?।
रूठी जो ज़िन्दगी 😔 ,मना लेंगे हम 🤗 ,मिले जो 😌 गम, सह लेंगे हम 😇बस आप रहना हमेशा साथ 🤝 हमारे,निकलते हुए आँसूं 😢 में भी मुस्कुरा लेंगे हम 😁।।
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम।
कभी कुछ लम्हे अपने खास दोस्तों के साथ भी मुस्कुराकर गुजारो। कसम से जीने का अंदाज ही बदल जाता है।
यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।
हमे क्या मालूम #था उनकी मुस्कुराहट##किसी हथियार से भी #तेज़ निकलेगी ?।
मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी Out Of Fashion नही होता, इसलिए मुस्कुराते रहो।
आप Smile नही करोंगी तो, मेरी Smile बुरा मान जाएँगी।
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैंरूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,कभी दूर हो जाओगे आपयहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है!!तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है!!
थोड़ी si Smile थोड़ी si Khushi!!थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो!!तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान!!और प्यारा इंसान कहे लायेगा!!
वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान, जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है….
भगवान से अपनों के चेहरे पे हर ,पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
बस 😁एक छोटी सी😧 दुआ है🤲 जिनलम्हो में ❤️मेरे अपने 😇मुस्कुराते हो👍वो⏳ लम्हे कभी❌ ख़त्म ना हो 🙏🙏
गिर गिर कर उठ रहा हु मैंफिर भी ए ज़िन्दगीमुस्कुरा रहा हु मैं
छोटी सी #पसंद है हमारी एक तो, तुम और दूसरा #मुस्कुराना तुम्हारा
मेरे हबीब मेरी मुस्कुराहटों पे न जा ,ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तेरा ग़म है।अहमद राही
#खुदगर्ज बनने से नहीं #हासिल होता कुछ भी ,बस एक #मुस्कान से जीत लो लाखों# दिल!!
“ हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता हैजब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
सुख के समय सब मुस्कुरा लेते हैं, मगर हमें दुख़ और पीड़ा के समय में भी मुस्कुराना सीखना चाहिए !!
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने, फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है.,
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त।
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ ! आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
मुझे उम्मीद है कि हर बार जब हम एक-दूसरे से मिलेंगे, यह हमेशा मुस्कुराहट के साथ शुरू और खत्म होगा।
धडकनों को कुछ तो काबू में करऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,मुस्कुराना बाकी है उनका।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,आपको हम भुलाएं भी कैसे,आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।💖
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए.
जाने🤔 क्या ढूंढती🤪 है मेरीमुस्कराहट 😄तुझ में✊जो👍 तू हंसती है😌 ये कम्बखत🤪मेरे होंठो😊 पे आ बैठती है 🔥🔥🔥