626+ Shayari On Simplicity In Hindi | Simplicity Quotes In Hindi

Shayari On Simplicity In Hindi , Simplicity Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 26, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Shayari On Simplicity In Hindi : कैसे ना हो इश्क उनकी #सादगी पर ए-खुदा ख़फा हैं हमसे मगर_करीब बैठे हैं जिसे किसी की “सादगी” आकर्षित करती हो, उसका साथ सफर को #मजेदार बना देता है.

जो लोग इच्छाओं के सेवक हैं वे पूरी दुनिया के सेवक बन जाते हैं।जिनके लिए इच्छा एक सेवक है, उनके लिए पूरी दुनिया भी एक सेवक है।

आपके पास जितना अधिक होगा, आप उतना ही #बंधनों में बंधे रहेंगे। आपके पास जितना कम होगा, आप उतने ही “मुक्त” होंगे। उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।

एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी दिखावा नही करता है,क्योकि उसे पता है की उसकी उर्जा को खर्च करने के,लिए उसके पास में और भी बेहतर काम है।

“दिल ने कहा याद करते रहनामन ही मन बात करते रहनावो हमारे दिल की फरियाद सुने न सुनेअपना तो फर्ज है उन्हें याद करते रहना”

जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है.

सरलता के बिना जीवन की प्रतीक्षा में मरते हुए रह जाते हैं, इसलिए सरलता से जीवन को नवीनता दी जानी चाहिए।

चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है

ये तुम्हारी ज़िन्दगी है और ये एकएक पल करके ख़तम हो रही है.

मेरा सोचना है कि मैंने ज़िन्दगी के रहस्य खोज लिए हैं जब तक आदत ना पड़ जाए बस ऐसे ही घूमते रहिये.

थोड़ा “सरलीकरण” तर्कसंगत जीवन जीने की “दिशा” में पहला कदम होगा, मुझे लगता है।

तीन बार तो अपने दम पर ये उत्तर प्रदेश को जीते हैं पाँव कोई कितना भी खींचे पर ग़म का प्याला नहीं पीते हैं

जीवों पर करुणा एवं मैत्री कीजिये।

सब करते हैं वादे जरूर,कोई पूरा करे जरूरी नहीं।मेरा रिश्ता मेरी बहन से प्यार का है,ये बंधन है सच्चा, कोई मजबूरी नहीं।

मेरी रब से है बस एक दुआ,तू खुश रहे सलामत रहेकोई दुख तुझे ना छू पाए।तू हंसती रहे, फूलों सीकोई गम तुझे ना लग पाए।

“सादगी” एक सर्वश्रेष्ठ #फैशन है!!

कोशिश है कोई गलत ना समझे,ख्वाहिश तारीफों कि हमें है भी नहीं |@aamir_writes1Koshish hai koi galt na samjhe,Khwahish tareefo ki hume hai bhi nahi.

रब के सज़दे और इबादत ने,अब ऐसा बना दिया है मुझे,ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है,और ना किसी की ख़ामोशी।

सरलता दो चरणों में उबलती है,आवश्यक को पहचानें। बाकी को हटा दें।

क्या कहू वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है, क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं।

शैली की सुंदरता और सद्भाव और अनुग्रह और अच्छी लय सादगी पर निर्भर करती है। ”- प्लेटो

जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .

“भविष्य सिर्फ उन्हें ही प्राप्त होता है, जो अपने सपनों की सुंदरता पर विश्वास रखते हैं।” ~ एलेनोर रूज़वेल्ट

मुहब्बत होंठों से नहीं, उनसे निकली मीठी बातों से है..क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा, उसकी भोली आँखों…

अब निगाहें चार नहीं होती,सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,हुस्न पे तो सब मरते हैकिसी के सादगी पर दिल हार जायेअब ऐसी बात नहीं होती।

“नज़रिया बदल के देखहर तरफ नजराने मिलेंगेऐ जिंदगीयहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे”

“सब कुछ मिल जाये तो क्या मजाजीने के लिए एक कमी जरूरी है”

हुस्न और अदा दिखा ना हमें,हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।

“कविता के ज़रिये धरती तथा आकाश को भी हिलाया जा सकता है।” ~ जापानी कहावत

“जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती हैदूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं”

हो सकता है मैं वहां तक नहीं जा पाया जहाँ तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है मैं वहां तक पहुँच गया हूँ जहाँ तक मुझे पहुंचना चाहिए था.

राह में जब भी मिलना, हंसते हुए मिलना, तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है, हमारा मिलना जुलना।

फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी, तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी, जश्‍न मनाना हर पल का, जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।

#जीवन की कुछ सबसे अच्छी “खुशियाँ” बड़ी साधारण होती हैं . अपने #जीवन को इनसे भर लीजिये और आपका “ह्रदय” प्रसन्न हो जायेगा .

सरलता भीम का उद्यम होती है।

“जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकलेवक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये”

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर, जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।

सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।

मेरी मासूमियत मुझसे चुरा गया,कोई इस तरह मोहब्बत मुझसे निभा गया।

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।

शर्ट के बटन से लेकर टूटे आदमी को जोड़ने तक का हुनर सिर्फ स्त्री के पास होता है।

मुलायम को तो अपनों ने लूटा भला औरों में कहाँ दम था भाई भतीजों ने ऐसी जगह कश्ती डुबाई जहाँ खुशियाँ नहीं बस ग़म ही ग़म था

लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं,मगर लोगो में जरूर दिखेगा।

जीवन कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.

जिस दिन कमीने बने हम तुम तरस जाओगे हमारी सादगी को देखने के लिये।

जीवन भविष्य के साथ टकराव की एक श्रृंखला है.

कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं.

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैनेसीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.

“ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँप्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ”

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं

सरलता सबसे बड़ा साधन है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।

अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।

तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.

जीवन की कला नृत्य से ज्यादा कुश्ती की तरह है.

अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों; दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो.

सुन Pagle इतना गर्म मत हो 🔥वरना मेरा Attitude नहीं सह पाएगा. 😈

दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,सादगी भरी निगाहें जरूरी है।

जिंदगी एक रात है,जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,जो मिल गया वो अपना है,जो टूट गया वो सपना है।

मैं दिलचस्प नहीं होना चाहता। मैं अच्छा बनना चाहता हूं। लुडविग मिज़ वैन डेर रोहे

फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते !!

इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं,जिनके पास खुद इज़्ज़त नही,वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।

दम तोड़ देतीं है हर शिकायत लबों पे आकर,जब मासूमियत से वो कहती है मैंने किया क्या है?

तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं, रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं, कभी दूर हो जाओगे आप, यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।

सादगी केवल श्रृंगार नहीं करने से नहीं होती, बल्कि बात और व्यवहार से भी कोई लड़की सादगीपूर्ण हो सकती है.

“मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल मेंमैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है”

यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं, तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।– मार्विन गवे

हमें अपना दर्दे दिल समझने की फुर्सत ही ना मिली! हम तो दूसरों का दर्द देखकर ही तड़पते रहे।

सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें खुश रहे बस यही मायने रखता है.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं 😇जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो. ☝️

बात भी उन्हीं की होती हैजिनमें कोई baat होती है.

इंसान को इंसान बना देती है सादगी,जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।

Recent Posts