2781+ Shayari On Parents In Hindi | माँ बाप शायरी इन हिंदी

Shayari On Parents In Hindi , माँ बाप शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 11, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Shayari On Parents In Hindi : माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है, लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है। बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है, माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है।

माँ बाप का दिल दुखाकरआज तक कोई सुखी नहीं हुआ।

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई..

मेरी खुशी के खातिर आप दोनों नेअपने सपनों को ठुकराया हैअपनी जीवन भर की पूंजी सेमुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है..!!

कुछ पल बैठा करो, माँ-बाप के पास, हर चीज नहीं मिलती, मोबाइल के पास।

बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।

“ जिस के होने से मैं खुदकोमुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बसअपने माँ-बाप को जानता हूँ..!!!

क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।

माता-पिता की सेवा करना, ईश्वर की सेवा करने के सामान होता है।

ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ, बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

“ तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,अपने माँ बाप की तमन्नाओंको खाक में मत मिलाना…!!!

गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता, जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता, जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना, ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं, दुनिया से रूबुरू करवाते हैं, सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान, अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं.,

माता पिता हमेशा अपने बच्चे के पसंदीदा खिलौने होंगे।

वह मा ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे, पर मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता।

याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है.

“अपने माता-पिता के प्यार को समझने के लिए आपको खुद बच्चों की परवरिश करनी चाहिए।”

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

जिनके अपने माता बाप से रिश्ते सच्चे होते है उनके कल और आज दोनों ही अच्छे होते है !

कोई कुछ भी कहे पर यह बात पक्की है, पिता की डांट में ही बेटे की तरक्की होती है।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

हे भगवान मुझे इस लायक बनानाजिस तरह मेरे माता पिता नेमुझे प्यार से पाला है…उसी तरह मैं भी माता-पिता कीदिल से सेवा कर सकूं!!..

“ माँ तेरे दूध का हक़मुझसे अदा क्या होगा,तू है नाराज तो खुशमुझसे खुदा क्या होगा…!!

आप अब छोटे नहीं हो सकते हैं, या सभी के लिए मेरी मदद की ज़रूरत है, लेकिन आपको हमेशा मेरे दिल से प्यार की ज़रूरत होगी, खासकर जब हम अलग हों।

भूलना नहीं माता-पिता का प्यार और दुलार, जिसने हमको जीवन दिया सदा करना उनका सत्कार. Happy Parents Day

एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता है।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए  जगह बना लेते है लोग, जिनके घर में माता पिता के लिए  कोई स्थान नहीं होता।

“ माता-पिता हमेशा हमें देते हैंवे वही चीज़ देते हैंजो उनके पास नहीं है…!!

माँ बाप वो कीमती तोफा है जो हर एक की जगह ले सकते हैं पर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

मां और पिता ऐसे होते हैं,जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,लेकिन ना होने का बहुत होता है !

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ, बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हूँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

“कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं!!”

माँ तुम्हारे पास आता हूँतो सांसे भीग जाती हैमोहब्बत इतनी मिलती हैकी आँखे भीग जाती है👩‍👧❤👩‍👧

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान, आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।

“ जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिताहमें भविष्य के लिए तैयार करते हैंवे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिएतैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं…!!

“ नहीं है ज़रूरत उसेपूजा और पाठ की,जिसने सेवा करीअपनी माँ-बाप की….!!!

मां-बाप का फर्ज आपने अच्छे से निभाया हैखुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं मैं किआप दोनों को उनके ही रूप में पाया है

हर संतान आभारी है जिस शक्ति की वो माँ की ममता और पिता की क्षमता है।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती हैं, अगर थाली कि वो रोटी तेरे हाथ कि होगी !!

बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली.,

एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,     रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे, क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी

“ जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,हम उनकी तो पूजा करते हैं,पर जिन्होंने हमें बनाया है हमउन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते…!!!

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

मैंने चलती हुई एक मासूम हवा देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी पर माँ देखी है

हे भगवान,बस इतना काबील बनाना मुझे की,जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,मैं भी उन्हें,बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…!!

एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।

“एक माँ समझती है कि एक बच्चा क्या नहीं कहता है।”

कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है… जो अपने माता-पिता को साथ रखता है।

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं,जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…

ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही मेरे दिल का सुकून होता है!!!

काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका है जो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है।

किसी के हिस्से में मकान आया,किसी के हिस्से में दूकान आई,मैं अपने घर में सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में मेरी माँ आयी।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं.,

माँ-बाप के बिना मेरी दुनिया वीरान और कौरी है, मेरे तो दिल का संगीत भी मेरी माँ की लौरी है !

उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।

माँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है

“ पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्तिके लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग,जिनके घर में माता-पिताके लिए कोई स्थान नहीं होता हैं…!!

उस घर में मंदिर होने का कोई लाभ नहीं, जहाँ माता-पिता नामक देवी देवता ना बिराजते हों।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

ऐ मेरे दिल मत कर तू यु शिकायत किसी के जाने पर,तेरे पास तो तेरे माँ-बाप है,तो और क्या ही चाहिए तुझे दिल लगाने को।

बेफिक्र रहता हूँ जनाब,क्योंकि माँ-बाप जो साथ है,वरना उनसे पूछोजिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।

Recent Posts