1492+ Shayari On Muskurahat In Hindi | Muskurahat Shayari

Shayari On Muskurahat In Hindi , Muskurahat Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 4, 2023 Post Updated at: July 7, 2024

Shayari On Muskurahat In Hindi : एक शौक बेमिसाल रखा करोहालात कैसे भी बदल ही जायेंगेअपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये

जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है, ख़ुश देखना चाहता है, उन्हें कभी जाने मत देना वो बिना कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा।

वजह पूछ मत तू मेरे रोने की,तेरी मुस्कराहट पे ख़ुशी के दो आंसू गिर गए….

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में, बस कुछ यूं समझ लो की, चमकता चांद है लाखों सितारों के बीच में !

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में, मगर बेवजह मुस्कुराने की, मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

मेरे दर्द ए दिल की दवातेरे चेहरे की मुस्कान है…खुश रहे तू इसी तरह जिंदगी मेंबस यही दिल की तमन्ना है…

#कितनी भी क्यों ना #दिखाऊं, मैं अपनी स्टाइल #धड़कन ए #रुक ही जाती है.. देख कर उसकी #स्माइल !!

लोग कहते हैं पैसो से ख़ुशी नहीं मिलती मैंने देखा हैं अमीरों को हसंते हुए

किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते, मगर किसी के रोने वजह तो मत बनो !

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में..!!

तेरी मुश्किल न बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा अश्क़ आंखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा अपनी दहलीज पर कुछ देर पड़ा रहने दें मुझे , जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा.

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे तुम्हारी ?या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ ?

तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ ,कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे,जिंदगी से प्यार हो जाये

दिल ❤️हँसता हैं,….😁आँखें😲 मुस्करती😇 हैं,और साँसे😲 खिल 😄उठती हैं…👍जब😄 जब तेरी याद😇 आती हैं.😍😍😍

जिंदगी में हरदम हंसते रहो,हंसना जिंदगी की जरूरत है,जिंदगी इस अंदाज में जियो किआपको देखकर लोग कहे,वह देखो जिंदगी कितनी खूबसूरत है।

खिल खिलाहट ही खुशी जाहिर करे,ये जरूरी तो नहीमुकम्मल मुस्कुराहट,भी हर खुशी बयान करती है !

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकतीतो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है।

मुस्कुराहट भी मुस्कराती है,जब वो आपके होठो से होकर आती है !

मासूमों का बचपन छीन कर खड़ीमुस्कुराती हैअब समझ आया जिम्मेदरियो, तुम इतनीबेशरम क्यों कहलाती हो

जबसे दूर गयी हो कही खो से गया हु, मेरी मुस्कुराहट कब लौटाओगी, कब तक मेरी जान लौट कर आओगी.,

एक आदत हमेशा रखा करो ज़िन्दगी कैसी भी चले smile अपने चेहरे पर हमेशा रखा करो

ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे।

जब से इश्क ♥️ हुआ हर ओर तुम हीं छाने लगे हो ,अब तो मेरी हर मुस्कुराहट 😃 में,तुम हीं तुम 👀 नजर आने लगे हो 😍🤗।।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहियेदिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहियेकौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्रबात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये।

आपकी मुस्कान में छुपी जो खुशियाँ होती हैं,वो दिनभर के तनाव को मिटा देती हैं।

इन झुमको के घुँघरोऒ की खनखनाहट.. और.. इन लबों पर बेवजह की मुस्कुराहट.. मैं और तुम से ‘हम’ होने की आहट है….

दोस्तों आपके दिल में भी कोई बसा होगा जो आप को देखकर प्यार से मुस्कुरा दिया करता था , पेश है मुस्कुराहट पर कुछ खूबसूरत शायरी .

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये.

जिंदगी में मुस्कुराते रहो,क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकरआना ही भूल जाए।

चेहरे पर मुस्कान जैसे सूरज की किरण,दिल को छू जाती है, ख्वाहिशें जगाती है।वो हंसी जो उदासी को छिड़ा देती है,जीवन को रंगीनी से सजाती है।

मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन हैवर्ना भीगी पलकों से तो आइना भीधुंधला नज़र आता है।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

बिना हसी और मुस्कराहट के ये जीवन व्यर्थ और बेजान सा है। Bina hasi aur Muskarahat ke ye jeevan vyarth aur bejan sa hai.

उन पे हंसिये शौक़ से जो माइल-ए-फ़रियाद हैंउनसे डरिये जो सितम पर मुस्कुरा कर रह गए असर लखनवी

राहत भी अपनों से मिलती हे,चाहत भी अपनों से मिलती हे,अपनों से कभी रूठना नही.क्यूकी,मुस्कुराहट”भी अपनों से मिलती हे

कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था ,वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,और वैसे ही.. आप की तरह दूर।

छोटी सी पसंद है हमारी, एक तुम, औरदूसरा मुस्कुराना तुम्हारा ।।

कैसे चलूँ तेरे एहसास के बिना दो कदम भी मैं, लड़खड़ाती जिदंगी की आखरी बैसाखी हो तुम।

लबों पर मुस्कराहट है, मगर साँसों में तूफ़ान है, ये मैं जानू, या तुम जानो, इशारा हो तो ऐसा हो….

जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हसें तोआपकी वजह से हसें आप पर नहीं,और कोई रोए तो आपके लिए रोए,आपकी वजह से नहीं।

ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है,फिर भी तू मेरे अपनो की मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती..!!

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है, और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।

तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो !!

मस्त नजरों से देख लेना था ,अगर तमन्ना थी आजमाने की।हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते ,क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।

तेरी एक मुस्कुराहट परयह दुनिया तेरे नाम कर दी…यह मुस्कुराहट यूं ही बरकरार रहेमैंने अपनी हर खुशी तेरे नाम कर दी…

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

किसी के चेहरे की नकली मुस्कुराहटकभी दिल को छू नहीं सकतीमुस्कान जब दिल से हो तोवह दिल तो क्या रुह को भी छू जाती है

तुम भले हि मुस्कुराओ सांथ बच्चों के मगरबच्चों जैसा मुस्कुराना दोस्तों, आंसा नही..!!

उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दियेहम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिये

हंसी का रंग सबसे निराला,बादलों की तरह जब बरसाला।चेहरे पर मुस्कान की चमक हो,दिल में खुशियों की बौछार हो।

खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब,पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है..!!

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं, जिंदगी और हम एक रिश्ते के साए हैं, जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा, हम तो जिंदगी तेरी मुस्कुराहट में समाए हैं….

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ,ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,मुस्कुराना बाकी है उनका।

मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि मैं किस्मत को बदल दू,लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी।

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है

अपनी मुस्कुराहटों पर जरा काबू रखिए जनाब…तुम्हारी मुस्कुराहट को यह दिलइजहारे इश्क ना समझ बैठे…

आपकी मुस्कान में छुपी है ख़ुशियों की बारिश,हर दिन करती है हमें ख़ुदा से ज़्यादा प्यारिश।

उनकी हंसीन मुस्कान होश 😳उड़ा देती है ,उनकी आँखें 👀 जहां भुला देती हैं।आएगी आज रात 🌃 वो ख्वाबो में दोस्तो 💭😁,यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला 😪 देती हैं… ।। 😇

हंसते और हंसाते जाओ, प्यार के लम्हे सजाते जाओ, गीत कैसा भी क्यों न हो, खुलकर गुनगुनाते जाओ।

लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे !

मैं वह लिखता हूं, जो उनसे कह नहीं पाता और #लोग मेरी #लिखावट को #शायरी करते हैं!!

फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!

जनाब 🙏 वजह यूं तो 😯 कई हैं ग़म में डूब😧 जाने की😔पर हमने 😔एक वजह चुनी 👍है उसमें मुस्कुराने की😇😇

दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला हैमगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है

वो😁 जो मुस्कुरा दे😄 तोउदासियाँ ☹️भी कहती है🤔माशाल्लाह🤲

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये.

कभी गमों की बस्ती मेंजाकर देखो..गमों की महफिले भीखुशियों से सजती है!!..

अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख लेओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।

कह दो अपनी मुस्कुराहट कोकि ज़रा अपने दायरे में रहा करेंमेरा दिल कुछ नादान सा हैतेरी मुस्कुराहट पर फिदा ना हो जाए

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगीहमे तो बस तेरा मुस्कुराना,अच्छा लगा था।

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है

हजार ग़म मेरी फितरत नही बदल सकते,क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कुराने की..!!

Recent Posts