Shayari On Muskurahat In Hindi : एक शौक बेमिसाल रखा करोहालात कैसे भी बदल ही जायेंगेअपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये
थाम लीजिये अपनी मुस्कुराहट 😁 को,कहीं ये कत्लेआम 🗡️ कर न जाये ,सबकी नजर 👀 है हम दोनों पर,कहीं ये हम दोनों को बदनाम कर न जाए 😊।
दो ही चीजे ऐसी है जिन्हे देने,मे किसी का कुछ नही जाता एक,मुस्कुराहट और दूसरी दुआ हमेशा,बाँटते रहिए हमेशा बढ़ती रहेगी !
गुलजार भी लिखते होंगे, तेरे मुस्कान पर शायरी, इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी, भर गई होंगी उनकी कई डायरी।
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में, बस कुछ यूं समझ लो की, चमकता चांद है लाखों सितारों में !
तेरे होठों की लाली और आंखों की शरारत ने, मुझे पागल बनाया है तेरी इस मुस्कुराहट ने….
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,दिल जलता है, चोंट लगती हैं,और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज मांगते है रोज।
आज फिर एक नयी सुबह 🌤️आई है,साथ अपने एक नयी उम्मीद 😀 लाई है।है असर तुम्हारी 🤔 याद का ऐसा कि 😅 ,हवाएं 💨 भी अपने साथ तुम्हारी परछाई 👥 लाई है ।।
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।
विज्ञान सोचना सिखाता है,परन्तु प्रेम मुस्कान सिखाता है।संतोष कलवार
गुनाह ये नहीं तेरा कि- मुस्कुराहट छीन ली मेरी, गुनाह ये है कि मेरी बेबसी पर, तुम मुस्कुराते हो….
रिश्ते मन से बनते हैं, बातों से नहीं। कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते। और कुछ शाँत रहकर भी अपने बन जाते हैं |
मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है, दर्द-ए-इंतेहा भी मालूम है।ज़िन्दगी भर मुस्कुराने की दुआ न देना, मुझे पल भर मुस्कुराने की सजा मालूम है।
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।
छुपाके दर्द अपना अपने ही पैरों में वो हम सब के लिए मुस्कुराहटें बाँट रही है, पाने को उसकी मुस्कुराहट हमें, बस चंद सिक्के ही तो चुकाने हैं….
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंनेदरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!!
कुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारी, याइसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं!
तुम्हे खुद से दूर कभी जाने नहीं देंगे साथ अपना कभी तोड़ने नहीं देंगे आपकी Smile ही इतनी प्यारी हैं हम मर जायेंगे पर आपको रोने नहीं देंगे
बताओ तुम्हे किस तरह से छुपाऊँ मैं,मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम
एक छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ प्यार,हज़ार आँसू बहाने पर भी खत्म नहीं होता।
दुनिया के लोगों ने हमें रुलाने की कितनी कोशिश की लेकिन हमें हंसाने की जिम्मेदारी ऊपर वाले की है।
छोटी सी पसंद है हमारी,एक तो तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा। Choti si pasand hai hamari ek to tum aur dusra muskurana tumhara.
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और,जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है
हम ना गैर हैं ना पराए हैं,आप और हम एक मोहब्ब्त के साए हैं,जब भी दिल चाहे आजमा लेनाहम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं
एक Smile वह खुशी है, जो आपके पास ही है, आपकी नाक के नीचे। – टॉम विल्सन Ek Smile vh Khushi hai, jo apke pas hi hai, apki naak ke Neeche – Tom Wilson
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!!
दुनिया चाहे हो जाए हमसे खफा 😣 ,हम तुमसे ही प्यार 💕 करेंगे।हम किसान 👨🌾 है,आलू बेचकर प्यार 😍 का इजहार करेंगे 🌹 ।।
वो😊 मुस्कुरा के 😄कोई बात कर😁 रहा था ‘शुमार🤝’और😲 उस के लफ़्ज़ 🤪भी थे चांदनी 😌में बिखरे हुए🔥🔥
हंसी भी खुश हो जाती हैं, जब वो आपके होठो पर आती हैं.,
जाने क्या ढूंढती है मेरी,मुस्कराहट तुझ मे जो तू,हंसती है ये कम्बखत,मेरे होंठो पे आ बैठती है !
वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है….
दूर जाने की सोच कर पास चला आता है, दिल जलता है बहुत जब, तेरा हँसता हुआ चेहरा नजर आता है !
किसान 😇का कभी मकान 🏠देखना साहिब, वहां से मुस्कान😄 मुस्कुराना सीखती है😇😇😇
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती,महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज,नही आते लोग मुँह फुलाने से !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ ! आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
जो🤔 तुम मुस्कुरा 😁दो बहारें😇 हँसे,सितारों की✨ उजली कतारें😁 हँसे,जो🤔 तुम मुस्कुरा😌 दो नज़ारें😅 हँसे,जवां धड़कनों 💓के इशारे हँसे…😊😊
मिट्टी भी जमा की और खिलौने भी बना कर देखे, ज़िन्दगी फिर कभी ना मुस्कुराई उस बचपन की तरह….
स्माइल एक ऐसी चीज़ हैजो आपके पास नहीं होने,के बाद भी आपचाहे जितनी दूसरों को दे सकते हो।
खुशियों की एक चमक सी होती है आपकी मुस्कान,मंजिलों की हर मुश्किल को आसान बनाती है।
तुम्हारी 😇मुस्कान से ही 🤗शुरू हुई कहानी❤️ हमारी🤝यूँ ही😇 मुस्कुराते रहना 🤗यही है आखिरी😅 तमन्ना हमारी😇😇
लाख गम सही, हमें खुलकर मुस्कुराना आता है,हम लड़के है जनाब, हमें दर्द छिपाना आता है ।।
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिनाखरीदे पहन सकते हो,और जब तक यह हीराआपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये,किसी और चीज की जरुरत नहीं है!
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता हैऔर लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है
आपकी स्माइल देखते ही मुझे अच्छा महसूस होता है !! On seeing your smile, makes me feel better inside !!
आपकी स्माइल आपके चेहरे की खूबशूरती को और बढ़ा देती है, आप हस्ते रहा करो !!
हमेशा मुस्कुराते रहिये,क्यूकि परिवार में रिश्ते,तब तक कायम रहे पाते,है जब तक हम एक दूसरे,को देखकर मुस्कुराते रहे !
भले ही आप कुछ समय के लिए, ही सही , लेकिन किसी और के चेहरे की मुस्कराहट बनो.
मुस्कुराओ ये एक ऐसे चीज़ है जो,हर किसी के दिल को कैद कर सकती है।अन्थोनी जे.डी. एंजेलो
सौन्दर्य एक शक्ति है,तो मुस्कराहट उसकी तलवार।जॉन रे
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लुटे हों,मासूम मुस्काने अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।
फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे
बहुतो को देखा हैं मैंने खुद पर हसंते हुए खुशनसीब समझता हु खुद को कोई तो हसंता हैं मेरी वजह से
वो मुझसे दूर रहकर, अगर खुश है तो खुश रहने दो उसे, वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा, मुस्कराहट पसंद है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
हे भगवान तेरा एक एहसान चाहिए,मेरे अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!
अगर हर वक्त यूही मुस्कुराते रहोगे तो यकीन मानो हर मुश्किल का सामने चुटकियों में पार करते जाओगे।
जिस तरह आपके लिए हमारी है चाहत, ठीक उसी तरह आपकी प्यारी है मुस्कुराहट।
यूं ही मुस्कुराती रहो की मुस्कुराहट ही जिंदगानी है, तुम्हारी आंखों का जो काजल है मेरे लिए गंगा का पानी है।
अपनी हंसी पे काबू रखो मोहतरमा,तुम्हारी हंसी देखकर कोई दीवाना होता जा रहा है।
उदास लोगों की मुस्कराहट,सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है।
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं साहब, इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो.,
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँकिसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होतीमुनव्वर राना
ज़िन्दगी एक हसीं ख्वाब हैं,इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जाएगासिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ,रोज़ उसके पास।वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से,मेरा क़त्ल कर जाती हैं।
छीन लो तुझे दुनिया से ये मेरे बस मशीन नहींमगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस की बात नहीं.
कम से कम अपने बाल 💁 तो बाँध लिया करो 😅 ,कमबख्त बेवजह मौसम 🤗 बदल दिया करते हैं 😁 ।।
प्यास 🤤 बुझती नहीं बरसात 🌧️ गुजर जाती है ,अपनी यादों से केह दो 😇 , इस तरह ना आया करे 🤔 ,नींद 😪 आती नहीं और रात 🌌 गुजर जाती है ।।
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम।
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है,मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है..!!
बस एक छोटी सी दुआ है जिनलम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते होवो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!