Shayari On Muskurahat In Hindi : एक शौक बेमिसाल रखा करोहालात कैसे भी बदल ही जायेंगेअपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की..!!
मुस्कुराने 😄 के मकसद🤝 न ढूंढो❌वर्ना 😲ज़िन्दगी यूँ🌎 ही गुज़र 😊जाएगीकभी बेवजह 🤪भी मुस्कुरा 😄के देखोतुम्हारे 👍संग ज़िन्दगी🌎 भी मुस्कुराएगी 😊😊😊
मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूँढने पड़ते,तुझे याद करते हैं तमन्ना पूरी हो जाती हैं..
हज़ारों गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,क्या करूँ मुझे आदत मुस्कुराने की जो है.
#मुस्कान पुर जीवन का #अनमोल खजाना मुस्कान से बनता है, जीवन #सुहाना, #सफलता का एक #सूत्र याद रखना चाहे कुछ भी हो, जाए #मुस्कान मत गंवाना !!
वफ़ा के इस शहर मे हम जैसे,सौदागर ना मिलेगे तुमको,हम तो आंसू भी खरीद लेते है,अपनी मुस्कराहट देकर !
जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है।
वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है..!!
बेजान सी जिंदगी में जान सी आ गई, तुम्हे मुस्कुराता देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान सी आ गई।
इस 🤝ज़माने से सब👍 कुछ छुपाना😁 पड़ता है🔥दिल❤️ जलता है🔥 चोंट लगती हैं🤕 और फिर भीमुस्कुराना😁 पड़ता है 🔥🔥
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं।
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकतीतो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है
दिल मेरा अब सारा जहाँ तुम पर लुटाना चाहता है,तुम्हारी मुस्कुराहट देखकर हर कोई तुम पर मरना चाहता है..!!
एक 😯अलग सी मुस्कान 😅है मेरे चेहरे पर ✊छाई है,👍जब से 🤔तुझसे मिलने की🙏 खबर है 👍आयी है🔥🔥🔥
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत,खूबसूरत है फिर भी तू मेरे अपनो की,मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती !
जीने का बस यही अंदाज़ रखो,जीने का बस यही अंदाज़ रखो!जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर ,नजर अंदाज़ करो।।
बस एक छोटी सी दुआ है,जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो,वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी।
तेरे चेहरे की प्यारी मुस्कान देखकरहमें तुझ पर ऐतबार हो गया!!…बस एक अजनबी सा चेहरादेखते ही देखते मेरा प्यार हो गया!!…
गम न जाने कहां छोड़ आए हमअब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है..!
हंसी से बातें बनाओ आपने आप,खुद को दूसरों से जोड़ो आपने आप।जीवन की उलझनों को सुलझाएगी,हंसी जो आपके होंठों पर छाएगी।
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर,मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर💞 .
तुम्हारी एक मुस्कुराहटहमारे होश उड़ा ले जाती है!!हम होश में आने ही वाले होते हैंकी तुम फिर से मुस्कुरा देती हो!!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
हंसती हुई चेहरे से निकलता है सूरज का नगमा,देती है ये आपकी मुस्कान हमें जीने का हक़।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की।
जिंदगी को ऐसे जिओ, चाहे आँखों में नमी हो पर लबों पे मुस्कराहट हो !!
मेरे हबीब मेरी मुस्कुराहटों पे न जा ,ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तेरा ग़म है।अहमद राही
कई बार पकड़ा गया हु गमो को छिपाते हुए न जाने कौन का हुनर हैं उनके पास आखो में देखकर जान जाती हैं मेरे दर्द का राज
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है,अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है..!!
दिल की तरफ़ हिजाब उठा के देख,आईना देख और ज़रा मुस्कुरा के देख !!
जिंदगी से कभी शिकायत न करना, हर मुसीबत की लड़ाई को हंसकर लड़ना, जीत होगी हर लड़ाई में तुम्हारी, बस चेहरे पर रखनी होगी मुस्कुराहट पुरानी।
तेरी मुस्कुराहट से बढ़ती हैं, हमेशा ही उम्र हमारी, छा जाती है खुशी चारो और, जहा शिरकत होती है तुम्हारी.,
ज़र्फ हो तो गम भी नियामत हैं खुदा की।जो सुकूं रोने में हैं,वो मुस्कुराने में कहां।
आपकी हर बात हमें मंजूर है, आपको देख हमारे होठों पर मुस्कुराहट भरपूर है।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी ,मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों कोयूँ सरेआम लिखने कामगर क्या करूँ,अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का।
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है,अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है।
बेवक्त⏳, बेवजह😌, बेहिसाब मुसकुरा 😄देता हूँ,आधे दुश्मनो😅 को तो यूँ 🤫ही हरा देता हूँ😄😄😄
तेरी मुस्कुराहट के हम इतने बड़े दीवाने हैं बिना इसे देखे हम एक पल भी नहीं जी पाते है।
पलकों को झुका कर सलाम करते हैदिल की हर दुआ आपके नाम करते हैकबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपकमुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है
आपकी🤔 परछाई हमारे दिल ♥️ में है…आपकी यादें 😇हमारी आँखों में😁 हैं,आपको😯 हम भुलाएं😲 भी कैसे …😯आपकी ❤️मोहब्बत हमारी 😁सांसो में हैं…।। 😇😇😇
मुस्कराहट खिलती है दुकानदार के मुह पर, खरीदार की जेबें तो दिन रात लुटा करती हैं….
तेरी 😁मुस्कराहट की👍 हिफाज़त खुद खुदा🙏 करेबस यही🤲 दुआ हर रोज़ 😁हम खुदा से करते है🔥🔥🔥
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
तेरे ना होने से जिन्दगी मे बस इतनी सी कमी हैमै चाहे लाख मुस्कुरा लू पर आंखो में नमी है
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।
जो लोग बहुत कम मुस्कुराते हैं..उनके चेहरे की मुस्कुराहट देखने के लिएआंखें हमेशा बेचैन रहती हैं!!..
तुम मुस्कुराओ रोज और मैं उसकी वजह बनूँ, बस यही है इस दिल की खवाइश !!
हमेशा जिसके चहरे पर मुस्कान होती है,वो एक ऐसे कठोरता छिपाये रहता है,जो लगभग भयानक होती है होती है।ग्रेटा गार्बो
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है, तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ….
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
सारा जहां उसी का है,जो मुस्कुराना जानता है,रोशनी भी उसी की है,जो शमा जलाना जानता है।
पैसे वालो के पास मुस्कान नहीं होती, गरीब के घर कभी थकान नहीं होती, सब कुछ मिलता हैं पैसो से दुनिया में, अच्छा है मुस्कुराहट पैसो की गुलाम नहीं होती.,
हँसते दिलों में गम भी हैंमुस्कुराती आँखें नाम भी हैदुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुकेक्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।
होंठों पे आज हंसी खिल आई है, प्यार की कीमत अब समझ में आई है, जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग, अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है।
एक शौक बेमिसाल रखा करो,हालात जैसे भी हों,होंठो पर हमेशा मुस्कान रखा करो
एक मुस्कान से ही दो लोगों के बीच दूरियों को कम किया जा सकता है..!!
सबको खुशियां बांटने काहम व्यापार करते हैं…शायद इसीलिए हम खाली होकर भीमालामाल रहते हैं…
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,बस कुछ यूं समझ लो, चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
मैं एक जोगन के होंठों की मुस्कुराहट हूँ, किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होगी….
खुश रहना मतलब यह नहीं की ,सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब।यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ ,कर जीना सीख लिया हैं।मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
लोग पूछते है मुझसे मेरी मुस्कराहट का सबब,मेरी नज़ारे हर दफ़ा, तुम ही पर आकर ठहर जाती है ।।
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना..!!वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है..!!
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है।
कभी तो भूलकर गमो में थोड़ा मुस्कुरा लिया करो,वैसे भी जिंदगी हंसने के मौके कम देती है..!!
मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता!लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए, मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !
हर लम्हें को तुम कैद कर लो,हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,हर सुबह प्यार भरी है,तुम बस एक नया सपना बना लो।
मेरी 😍शायरी की तो👍 धड़कन है तू,💓दिल में♥️ खुदा की 🙏पहचान है तू …😄बिन❌ देखे चेहरा😄 तेरा, रहूँ मैं 😌उदास,मेरे होंठों 😄की सनम 😄मुस्कान है तू💯💯💧
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरहहै दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।