Shayari On Memories In Hindi : बाज नहीं आते दूर होकर सताने से, बाज नहीं आते जुदा होकर दिल जलाने से, भूलना चाहते हैं हम उनकी हर याद, लेकिन बाज नहीं आते वो सपनों में आने से। मालूम न था कि इस तरह दिल में समाओगे,मालूम न था कि तुम इतना याद आओगे।
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना
वो करीब तो बहुत हैंमगर कुछ दूरियों के साथहम दोनो जी तो रहे हैंमगर मजबूरियों के साथ.!
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,कल कोई और मिले हमें न भुलनाक्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल, ना जाने क्यों तन्हाई मे बिखरता है दिल, किसी को पाना कोई बडी बात नही, बस दोस्तों को खोने से डरता है दिल…
“यादें वो कागज होती हैं, जो हमारी कहानी को लिखती हैं।”
ये यादें भी कमाल होती है,ग़म में ख़ुशी लाती है,और ख़ुशी में ग़म।
पहले स्कूल के वक़्त आराम था इसलिए छुट्टी के दिनों में भागदौड़ किया करते थे, आज छुट्टी के मायने आराम करने तक ही रह गए हैं।
मेरी ज़िंदगी🙂 तो हैपर उसका मतलब😥 कुछ नहीपूरा हो कर भी अधूरा✍️ है सबसंग मेरे🤝 तू जो नही
“ मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखनानींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों सेमैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले…!!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहींएक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.
वो जो रस्ते जाते है स्कूल की तरफआज हम उन रास्तो से जुदा हो गएपर जब भी गुजरते है स्कूल के पास सेलगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए
वो जख्म और यादें फिर से ताज़ा हो जाते है, जब तेरे ख्याल मेरे ख्यालों से टकराते हैं।
नाराजगी चाहे कितनीभी क्यो न हो तुमसे.तुम्हें छोड़ देने काख्याल हम आज भी नही रखते
वो क्या जाने, यादों की कीमत,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं।
ये तो ज़मीन की फितरत है की,वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,अलग समंदर होता।
हर नई चीज अच्छी😍 होती है परतेरी पुरानी😫 यादें दिल❣️ को बेहद अच्छी लगती है🤗
कुछ टीचर तो देख रहे होते हैं कि बच्चे बोर हो रहे हैंफिर भी और पढ़ाते जाते हैं
मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में🥹
माँ सबकी जगह ले सकती है पर कोई माँ की जगह नहीं ले सकता।
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी मेंजहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,वहां तुम याद आ जाते हो।
अगर आपने स्कूल लाइफ में ग्रुप पनिशमेंट का मजा नहीं लियातो क्या ख़ाक स्कूल लाइफ एन्जॉय किया अपने
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…!!!
तेरी यादों को जी लिया करता हूँ,अपने ही आंसुओं मेंभीग लिया करता हूँ।
कॉलेज और स्कूल के खूबसूरत दिनहमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,जब हम उन पलों को याद करते हैंदिल खुशियों से भर जाता हैं
रब ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता, एक दोस्त को दूजे से मिलाया ना होता, जिंदगी हो जाती बेजान अगर, मैने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…
हज़ार दोस्त आए, हज़ार दोस्त गए,लेकिन वो स्कूल वाले दोस्तआज भी याद आते है।
आज भी अज़ीज़ है हमेंउनके लिए नज़्म लिखना जनाब,हमारी कलम और उनकीयादों की गहरी दोस्ती जो है।
टूटते सपने धुंधली यादें बिखरती जिंदगी फिर भी कुछ ठीक करने की उम्मीद और कोशिश यही है जिंदगानी।
Exam मे खुद के Number कुछ न आने पर उतना दुःख नही होताजितना की दोस्तो के Extra sheet मांगने पर दुःख होता है
मंजिल पर सिर्फ तस्वीर ली जाती है, यादे तो आज भी सफर में ही बनती है.
अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास मेंवरना यादे भी धुंदली पड़ जाती।
हस्ते हुए रो देता हु मैंजब स्कूल की मस्ती याद आती हैंक्या जबरदस्त दिन थे वोजब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी
तुम्हारीं यादें और तुम्हारें ख़ूबसूरत ख़्याल है,तुम क्यूँ नहीं साथ बस इक चुभता सवाल है.
“ इश्क ने हमें रोने भी न दिया,गम ने हमें हसने भी न दिया,रूठ के जब याद आयी आपकी तो,नींद ने हमें सोने भी न दिया…!!
“ मेहमान की तरहघर से आते-जाते,बेघर हो गये है हम कमाते-कमाते…!!
मैं अपनी हर रात बसयूँ गुज़ार लेता हूँ,तुम्हारी यादों से चंदशब्द उधार लेता हूँ।
मुझे तुम्हारी याद बहुत आती है जब भी मैं वो पुराना गाना सुनता हूँ, जो हम सुना करते थे और उसे गलत ही गया करते थे।
ना वो आ पाते हैं…ना हम उनके पास जा पाते हैं…दर्दे दिल का हाल क्या सुनाएं यारों…खोए हुए हैं उनकी यादों में कुछ इस तरह कीबस उन्हें याद किए हम जाते हैं…
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है,अपना कहकर पराया कर जाते है,वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,“मुझे मत छोड़ना” कहकर खुद छोड़ जाते.!
मैं नहीं चाहता की वो भगवान् मेरी हर ख्वाइश सुन लेपर बस इतना चाहता हूँ की वो बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा ले
दोस्त है तो मस्ती है वरनाज़िन्दगी बहुत सस्ती है।।
मेरे लाइफ के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त,सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें
अजीब है ये मोहब्बत कादर्द… हँसता खेलता इंसानदुआओ में मौत मांगनेलगता है…।
हमको यारों ने याद भी ना रखा‘जौन’ यारों के यार थे हम तो।
हर नई चीज अच्छी होती है परतेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है…Miss You Jaan
कुछ बाते और कुछ यादें,अक्सर नींद उड़ा देती है.
जिन्दगी कभी धूप में तो कभी छाँव में है,जीवन जीने का असली मजा तो गाँव में है.
जब बात सच्चाई की चल रही थी अचानक मुझे मेरे दोस्तों की याद आ गई।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
अब पूरा घर सुना लगता है,माँ के बिना सब कुछ अधूरा लगता है।
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!!मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
मै निकला था एक बंजर से रास्ते की और सुकून की तलाश में,अदब की बात है कि सुकून मिला मुझे मेरी मां की ही गोद में।
कभी-कभी आपको एक पल का मूल्यतब तक पता नहीं चलेगा जबतक कि वह याद नहीं बन जाता।
वक़्त अक्सर मांगता हैउन्हीं लम्हों का सबूत हमसेजिनकी यादें तो होती हैमगर कोई निशानी नहीं होती।
ओये तूने होमवर्क कियानहींचल सही है फिर साथ में बाहर निकलेंगे
आपकी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे, आप रोज खफा होना हम रोज मनाएंगे, पर मान जाना मनाने से, वरना यह भीगी पलके लेकर हम कहा जाएंगे…
“ आज फिर घर में कैद हर हस्ती हो गई,जिन्दगी महँगी और दौलत सस्ती हो गई…!!
आज खुद कोइतना तन्हा महसूस कियाजैसे लोग दफना कर चले गएहों …।
पुराने यार भी आपस में अब नहीं मिलतेना जाने कौन कहा दिल लगा के बैठ गया है।
???? आज तक मन में एक सवाल हैमिलेंगे स्कूल के टीचर तो पूछूंगा जरूरये थीटा कोस ???? और टेन थीटा काउपयोग आखिर करना कहा है
मै निकला था एक बंजर से रास्ते की और सुकून की तलाश में, अदब की बात है कि सुकून मिला मुझे मेरी मां की ही गोद में।
जो चाह कर भी पूरी न हो सकी..उन ख्वाहिशों में एक नाम तुम्हारा भी है..!!
यादें भरी हैं तेरी खुशबू से, सांसों में महक जाती हैं,तू दूर होने के बावजूद, तेरी आवाज़ मेरे कानों में बस जाती है।
खींच लाता है गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद,लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद
वो क्या जाने, यादों की कीमत,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं
जीने को कोइ बहाना बता दोतेरी याद में रोज़ मरती हूँ मैं
सिलसिला आज भी वही जारी है,तुम्हारी यादें आज भी मेरी नींदो पर भारी है.
तोड़कर आज गलत फेहमी की दीवारों कोदोस्तो अपने तालुको को क्यों ना सवारा जाए।
ना जाने क्यूँ हमे अक्सर सताती है,वो स्कूल लाइफ हमे बड़ी याद आती है.
आँखे पढ़ो और जानोहमारी रज़ा क्या हैं,हर बात लफ्जो से हो,तो मजा क्या हैं।Ankho padho aur janoHamari raja kya hai,Har baat lafjo se ho,To maja kya hai…
मेरी ज़िंदगी तो है, पर उसका मतलब कुछ नही पूरा हो कर भी अधूरा है सब, संग मेरे तू जो नही…!!!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने होंस्कूल ख़त्म होने के बाद याद उनकी बहुत आती है