Shayari On Love And Friendship In Hindi : एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए… थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है। गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी हैइसलिए आज भी साथ खड़ी है
वह व्यक्ति आपका दोस्त नहीं है जो आपको चुप रहने को कहे है,या फिर आपके विकास से इर्षा करता है।
मेरे पीछे मत चलो,हो सकता है मैं नेतृत्व ना कर पाऊंमेरे आगे मत चलो,हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँबस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर…
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं❌ मिलता,शायद उन लोगों कोदोस्त🤝 कोई तुम-सा नहीं❌ मिलता
Dosti हमारी जान है, और जान के लिए जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम, यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,लेकिन समय सबके पास था।आज सबके पास घड़ी है,पर समय नहीं।
आप दो महीनो में कई दोस्त बना सकते हो,अगर आप उनमे दिलचस्पी लोगे मगर आप दो साल में भी,,उतने दोस्त नहीं बना सकते जो आपमें दिलचस्पी लें।
एक महबूब लापरवाह,एक मोहब्बत बेपनाह,दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को..!#sad #life
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं, बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है.
मेरे दोस्त की कोई गर्लफ्रेंड नहीं, लेकिन उसके नखरे भी किसी लड़की से कम नहीं।
कब भुलाये जाते हैं दोस्त जुदा होकर भी वसी दिल टूट तो जाता है, रहता फिर भी सीने मे
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा..!!
ये 💫दोस्ती का🤩 गणित है साहब,👍यहाँ 2😱 में से 1 गया 🤨तो कुछ नहीं बचता😔😔✔️
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं, शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!
दोस्त वो होते हैं जिन्हे मुश्किलवक़्त में ढूंढना ना पड़े !🤝🤝🤝
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है, जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कियाद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तोपरेशान कौन करेगा।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना, और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !
शानदार दोस्ती शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, हमारी दोस्ती शायरी
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.
जिन्दगी जैसे एक सजा सी हो गई हैं, गम के सागर में इस कद्र खो गई हैं तुम कर लिया करो बातेंं हमसें क्योंकि, तुमसे बातेंं करने की आदत सी हो गई हैं।
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है, जैसे सूरज के बिना आकाश !
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,जब हार कर थक जाते हैं हम,तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
“हमसे दोस्ती निभाते रहना,हर मोड़ पर आजमाते रहना,लेकिन दूर कभी मत जाना,चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।”
दोस्ती अगर दूर भी होती है , तो भी ये कोहिनूर होती है।
जहाँ दुनिया जाने चाहती हैमैं वहाँ वहाँ आ गया हूँइश्क़ मत करना दोस्तों मैं तबाह होकर आया हूँ। ! ! !
चाय☕️ में शक्कर ना हो तोपीने में क्या मजा😬और लाइफ मेंदोस्त👭👫👬 ना हो तोजीने में क्या मज़ा🙄😐
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से, यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।
ये बात मायने नहीं रखती कि हमारे पास ज़िन्दगी में क्या है, बल्कि ज़िन्दगी में कौन है जो हमारे लिए मायने रखता है।
एक फूल🌼 कभी दो बार नहीं❌ खिलताये जनम बार-बार नहीं❌ मिलताज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोगपर सच्चा दोस्त🤝 बार-बार नहीं❌ मिलता
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार, एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.
सच्चे दोस्तों को ढूंढ़ना कठिन है, छोड़ना मुश्किल है और भूल जाना नामुमकिन है।
लोग पूछते हैं इतने गम में भीखुश क्यों होमैंने कहा दुनिया साथ दे न देमेरा दोस्त तो साथ है ।
दावे🤔 दोस्ती के मुझे😱 नहीं आते यारो,💫एक 😇जान है जब 💝दिल चाहें मांग लेना💥💥💥
उन दोस्तों को संभाल कर रखना, जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !
कुछ दोस्त ऐसे होते हैंजिनके साथ कितना भीवक्त गुजार लो कम ही लगता है।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए… थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
लोग 🤨रूप देखते है ,😱हम दिल 😍देखते है ,⭐🤝लोग 🤔सपने देखते है🤨 हम हक़ीकत🌟 देखते है🙏लोग दुनिया🌎 मे दोस्त देखते🤨 है,हम😇 दोस्तो मे दुनिया🌎 देखते हैं🤝🤝
ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते हैं,रहो हमेशा सलामत तुम बस यही ख़ुदा से फ़रियाद किया करते हैं।
पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते।
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया
कुछ दोस्त🤝,दोस्त🤝 कमघरवालों केखबरी ज्यादा होते हैं😬😂🤣
खुशी 😁आपके लिए😔 गम हमारे लिए,🤨जिंदगी 🌍आपके लिए💀 मौत हमारे लिए,😔हँसी😁 आपके लिए😭 रोना हमारे लिए,⚡सबकुछ💫 आपके लिए❤️ आप हमारे लिए😜😜😜
जमाने से कब के गुजर गए होते ठोकर ना लगी होती बच गए होते बंधे थे बस दोस्ती के धागों में वरना कब के बिखर गए होते…!!
“न जाने कौन सी दौलत है,कुछ दोस्तों के लफ्जों मेंबात करते हैं तोदिल ही खरीद लेते हैं।”
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है♡ मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है
चाय☕️ में शक्कर ना हो तोपीने में क्या मजा😬और लाइफ मेंदोस्त👭👫👬 ना हो तोजीने में क्या मज़ा🙄😐
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हूँ.
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दोस्ती करो तोहमेशा मुस्कुरा करकिसी को धोखा ना देनाअपना बना कर🤝🤝🤝
अपने दोस्तों के लिए ऐसा कुछ नहीं जो मैं नहीं कर सकता।
जमाने से कब के गुजर गए होते, ठोकर ना लगी होती बच गए होते, बंधे थे बस दोस्ती के धागों में, वरना कब के बिखर गए होते।
कोई दोस्त कभी पुराना नही होता,कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नही होता,दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता!!
कोई चांद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है, कोई खुशी का इशारा है,कोई दिल का सहारा है, जो दोस्तदूर रहकर भी हमारा है वो नामसिर्फ तुम्हारा है।
हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे 😌 दोस्तों को छोड़कर, 😒तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता ☝ जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी. 😎
“मुझे यह नहीं पतामैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,वह सब बेहतरीन है।”
हम कभी भी न तुमसे दूर जायेंगे, ये मेरी दोस्त ये दोस्ती हम जिंदगी भर निभायेंगे।
जो सबका मित्र होता हैवो किसी का मित्र नहीं❌ होता है.
अकेले में दोस्त ही काम आता हैख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती, माना की रोज आमने सामने बात नही होती, हर सुबह आपको दिल से याद करते है, उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती…
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते, किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते, जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें, उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वालावही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला।
दोस्ती तो झोंका है हवा का,दोस्ती तो एक नाम है वफा का,औरों के लिए कुछ भी हो चाहेमेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
कुछ खोये बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है,नाज़ है हमें अपनी तक़दीर परजिसने आप जैसे दोस्त🤝 से मिलाया है
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिएरिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,सोचते हैं आपसे क्या मांगेचलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं..
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं ,सागर से गहरा कोई नहीं।अब आपकी क्या तारीफ करू,खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं।
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं, दिल के बड़े सच्चे हैं, अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।