Shayari On God In Hindi : भगवान बोलते है तू करता वही है जो तू चाहता है,पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,तू वही कर जो मैं चाहता हूँ फिर होगा वही जो तू चाहता है..!! तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं..!!
वाह रे मेरे साँवरे,तुँ और तेरा इश्क,जो तुझे जान ले,तुँ उसी की जान ले..राधे राधे💕
ईश्वर को देखना है तोतन की आंखों से नहींमन की आंखों से देखोवह तुम्हें सब में नजर आएंगे।
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी..💞
हे ईश्वर! जिंदगी चाहे कुछ साल की देना पर बेमिसाल देना।
संत-सेवा मुक्ति का द्वार है।
ना मैं मंदिर में रहता हूंना मैं मस्जिद में रहता हूंजिस इंसान के दिल में इंसानियत हैमैं उस दिल में रहता हूं…
किसी की सूरत बदल गई,किसी की नियत बदल गई,जब से तू ने पकड़ा मेरा हाथ भगवान,मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
” ईश्वर तुम्हें कभी अस्वीकार नहीं करेगा। आप उसे स्वीकार करते हैं या नहीं। “
“ प्रभु के दो अखंड निवास स्थान हैएक बैकुंठ और दूसराप्रेम और भक्ति से भरा दिल…!!
“ ईश्वर को ढूंढना बेहद सरल है,जहां प्रेम है वही ईश्वर है…!!
वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!
शरीर की नजरों से देखने सेभगवान कभी दिखाई नहीं देतेउन्हें देखने के लिएमन की आंखें खुली होनी चाहिए।
सांसारिक पुरूष धन, मान-विष्यादि असार वस्तुओं संगह कर सुख की आशा करते हैं। परन्तु वह सब किसी प्रकार मे सुख नहीं दे सकते।
इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू. सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशि�� मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू| 🍁💐👣👣💐🍁
ईश्वर की दी हुई संपत्तियह प्रकृति है…प्रकृति से प्रेममतलब ईश्वर से प्रेम…
” ईश्वर से डरिये, बाकी डर अपने आप दूर हो जायेंगे ! “
परमेश्वर आपकी दुआओं को तब भी समझता है,जब आपके पास उन्हें कहने के लिए शब्द नहीं होते।
हर पल मे खुशी देती है मा,अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…
काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते.
बड़ी आस ले कर आया,बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,किशोरी जी अपराध मेरे सारेसवारू में भी अपना जीवनश्री राधा नाम जपते जपते…प्रेम से बोलो श्री राधे..🙏
मैंने जो कुछ खोया वो मेरी नादानी है और मैंने जो कुछ पाया वो मेरे ईश्वर की महेरबानी हैं।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार हैसजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….हर हर महादेव
एक भगवान आपके घर में भी होता है!!जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है!!
जब तेरे दर का नूर मेरे पास है तो,मुझे दुनिया के अंधेरों सेडरने की क्या जरूरत है।
ईश्वर कहते है,उदास मत हो मैं तेरे साथ हूँ,सामने तो नहीं आस – पास हूँ,पलकों को बंद करोऔर दिल से याद करोकोई और नहीं तेरा विश्वास ही तो हूँ।
उपवास करने से अगर भगवान खुश हो जातेतो इस दुनिया में सालों से भूखा रहा भिकारीआज कितना सुखी होता।
गुनाह मेरे बड़े है!!है तेरा दिल भी बड़ा!!यकीन है माफ़ करेगा!!इसलिए दर पे हूँ खड़ा!!
भगवान जब आपको खोया हुआ पाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।राधे-कृष्णा
“ ए बंदे आंखें खोल कर देखयह दुनिया तो फानी हैकुछ नहीं जाना साथ तेरेतेरे कर्मों की नेकी बदी रह जानी है…!!
एक तेरे ख्वाबो का शोक,एक तेरी याद की आदत,तू ही बता साँवरे…सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद….💙
अपनी परिस्थिति परमेश्वर को ‘सौंप दें क्योंकिजितना आप जीवन भर में कर सकते है उससेकहीं ज़्यादा वह एकपल में कर सकता है।
ईश्वर आपकी परीक्षा तभी लेते हैंजब वह आपकोअगले दर्जे तक पहुंचाना चाहते हैं।
भगवान आपका हाथ छोड़ने के लिए आपको इतनी दूर तक नहीं लेकर आए।
उज्जवल बुद्धिमहात्मा बुद्ध होना थाजीवन की आसक्तिसे मुक्त उन्हे होना था..!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार….
शंकर की ज्योति से नूर मिलता हैभक्तो के दिलों को सुकून मिलता हैशिव के द्वार आता है जो भीसबको फल ज़रूर मिलता है!
हम जब भी मुश्किल में होते हैंतो ईश्वर किसी ने किसी रूप मेंहमारी मदद करने आ ही जाते हैंबस शर्त ये है कि…उन्हें सच्चे दिल से याद करो…
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,भोले के भक्तों को सुकून मिलता हैजो भी आता है शंकर के द्वारसभी को फल जरुर मिलता है।
कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,या तो दिल के या तो आँखों के,कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें,अगर हालातों से मजबूर ना हो।
“ अच्छे लोगों की अक्सरपरीक्षा ज्यादा क्यों होती हैक्योंकि काबिलियत जिसमें होउन्हें ही तराशा जाता है….!!
गुरूर तुझे किस बात का ऐ बंदे,आज तू मिट्टी के ऊपर तो,कल मिट्टी के नीचे,
नेकी की राहों पे तू चल रब्बा रहेगा तेरे संग!!वो तो है तेरे दिल में!!हाँ तू क्यों उसे बाहर ढूंडता!!
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं, भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं…!!
“ अच्छे लोगों की कृष्णपरीक्षा बहुत लेता है,परंतु साथ नही छोड़ताऔर बुरे लोगों कोकृष्ण बहुत कुछ देता है,परंतु साथ नही देता…!!
“ प्रभु वहाँ राह बना देगेंजहाँ कोई भी राह नहीं होती….!!
“ ईश्वर के सामने जो झुकता हैवह सबको अच्छा लगता है,लेकिन जो सबके सामने झुकता हैवह ईश्वर को अच्छा लगता है…!!
दोस्तों रखिए रब दूसरा दरवाजा खोल बगैर पहला दरवाजा बंद नही करता है।
भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।
हे भगवान…मुझ पर इतनी कृपा बनाए रखना किइस संसार में मेरे मन, कर्म, वचन से कोई दु:खी न हो…
ईश्वर में आस्था है #तो उलझनों #में भी रास्ता है ?।
मन को निराश न कर बस ईश्वर पर तू विश्वास कर हर पल साथ है वो रखवाला इस बात का एहसास कर
जो कुछ है तेरे दिल में, #सब उसको खबर है,#बंदे तेरे हर हाल पर #भगवान की नज़र है? ।
“प्रार्थना का वास्तविक महत्त्व ईश्वर को हमारी आत्मा से जोड़ना और स्वयं ईश्वर को आत्मसात करना है।”
भगवान हमेशा से दयालू है। जो विनम्र हृदय से भगवान से मदद मांगता है, भगवान उसकी मदद जरूर करते है।
तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं…!!
इंसान को जितना प्रेम जर, जोरू और जमीन से है, इतना प्रेम ईश्वर से हो जाए तो निसंदेह यह पृथ्वी स्वर्ग बन जाएगी।
“अंग दाता बनो, अपना हृदय भगवान को दो। “
जब तक ईश्वर तुम्हारे साथ है तब तक दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें हरा नही सकती है।
परमात्मा पर तुम तभी यकिन कर सकते हैं, जब तुम स्वयं पर यकीन हो, क्योकि परमात्मा बाहर नही तुम्हारे भीतर ही हैं।
जब तक हमारे साथईश्वर का सहारा हैइस दुनिया में कोई लाखहमारा बुरा चाहेलेकिन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता!
परमात्मा सदा सदा से हीदयालु और कृपालु हैं।अगर सच्चे मन सेउन्हें याद किया जाए तो,वह हमारे मन की बात अवश्य सुनते हैं।
“ कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,या तो दिल के या तो आँखों के,कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें,अगर हालातों से मजबूर ना हो…!!!
इन कानों से तेरा नाम और गुण सुनूँगा। इन पैरों से तीर्थों के ही रास्ते चलूँगा।
हमारे भीतर जो मन है का झूकना बहुत जरूरी है, केवल शिश झूकाने से ईश्वर नहीं मिलते।
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,जगत में भीड़ भारी है,कही मैं खो ना जाऊं,जिम्मेदारी ये तुम्हारी है।
“ काँटों पर चलकर फुल खिलते हैं,विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,एक बात सदा याद रखना,दोस्त सुख में मिलते है,लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है…..!!
“ जो बात दवा से हो नासके वो बात दुआ से होती हैजब सच्चा सतगुरु मिल जायेतो बात खुदा से होती है…!!!
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है,जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं हैवहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें,कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट ना कर दें,क्योंकि भगवान वही देता हैं जिसमेंआपको आनंद मिलता हैं।
सर्वदा सत्य बोलना चाहिये। कलिकाल में सत्य का आश्रय लेने के बाद और किसी साधना का काम नहीं। सत्य ही कलिकाल की तपस्या है।
भगवान बुद्ध नेशांति और सद्भावनाका संदेश दिया है सभीको मोह माया की डेफिनेशनसे रूबरू कराया है..!