Shayari On Flowers In Hindi : आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू, फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू। दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है, जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है.
जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैंं|
कागज का फूल भी महकता है,जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे.!!ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे.!!
अब के हम बिछड़ें तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें,जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें !!
ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है.!!आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.!!
ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर।
तेरी हर बात मोह्ब्बत सी लगती हैएक लम्हे की जुदाई सदियों सी लगती हैअब जाके मुझे एहसास हुआ हैहर एक पल आपकी ज़रूरत सी लगती है।
Happy Rose Day Status Hindi Maiकाँटों से घिरा रहता है, phool hai gulab ka shayari
मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने,सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने |
न किसी के दिल की हूँ आरजू,न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,मैं वो फूल हूँ जो उदास हैंन बहार आये तो क्या करूँ।
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।
छोटी सी दुआ जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो
पगली तू गुलाब की फूल हैजिसे न तो मै तोड़ सकता हुन ही छोड़ सकता हु
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया.!!मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है.!!
यदि हम एक भी फूल के चमत्कार को स्पष्ट रूप से देख पायें, तो हमारा पूरा जीवन ही बदल जायेगा
ये इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं खुद पे हम तो अपनो के साथ होते है तो ही महक जाते हैं
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिए तो कभी अपनो के लिए!
फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे बशीर बद्र
फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए।
वो लोग रहते है खामोश अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते है
कभी जीने की आशा कभी मन की निराशा कभी खुशियों की धूप कभी हकीकत की छांव कुछ खोकर कुछ पाने की आशा शायद यही है जीवन की परिभाषा
❤️ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु,❤️
स्वर्ग का सपना छोड़ दो नरक का डर छोड़ दो कौन जाने क्या पाप क्या पुण्य बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो
दूसरों को नसीहत के फूल देते वक्त खुद उनकी खुशबू लेना ना भूलना |@following_mohammad_s.a.w
बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता
तुम कितने भी फूलो की खुश्बुओं को अपने बदन में समा लो, पर हमारी खुश्बूं तो तुम्हारी संसो मैं है।
मुझे उम्मीद है कि जब इतने सारे लोग फूलों की ख़ुशबू लेने बाहर घूम रहे हैं, तो कोई न कोई कुछ पौधे लगाने का भी समय दे रहा होगा.
अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतिया नहीं होती
फूल भले ही सुन्दर हो लेकिन कुछ लोग के दिल, फूलो से भी सुन्दर होते है जैसे की आप!
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
दिन में आ रहे है ख्वाब मुझे उन्होंने भेजा है एक गुलाब मुझे।
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैंकाँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं |वसीम बरेलवी
लोग काँटों से बच के चलते हैं,मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं |
मैंने सुना है प्यार की बोली… मैंने सुना है तुम फर्श पर बैठे हो प्यार तुम्हें मार डालेगा अब तुम एक फूल की तरह हो
जिंदगी एक आईने की तरह है, ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे ! Good Morning.🌻💚
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं
कोई आपके लिए फूल लाये, इसका इंतजार मत करो अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर अपनी आत्मा को सजा लो
तारो में आप चांद जैसी हो सावन की घटा में बहार जैसी हो हो खूबसूरत आप फूलो जैसी फूलो में भी आप गुलाब जैसी हो।
फूल इस बात की चिंता नहीं करते कि वे कैसे खिलेंगे.!!वे बस खुलकर प्रकाश की ओर मुड़ते हैं.!!और यही उन्हें सुंदर बना देता है.!!
मगर भरोसा अगर खुद पर है वाही पाओगे जो आप चाहते हो
gulab ka phool जो तेरी मोहोब्बत को पाने का पूरा मेरा ख़्वाब हो जाए,महक जाए ये ज़िन्दगी खुदा कसम गुलाब हो जाए।
लिबास सफेद हो तो उसका जादू चलता है,मेरे दिल में उसके प्रेम का कमल खिलता है.
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि किसी और को चाहने की चाहत ना रहे कि किसी और को चाहने की चाहत ना रहे
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे.!!ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे.!!
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं.!!जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.!!
रूठ जाए अगर किस्मत तो मनाकर देख लो फूल मेहनत के हथेली पर बनाकर देख लो
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ।
अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें अहमद फ़राज़
दिल में खिलाने हैं तो फूल खिलाओ.!!कांटो में क्या रखा है.!!ज़िन्दगी जीनी है, तो खुलकर जियो.!!डर में क्या रखा है.!!
तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है, खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?
बड़े नसीब वाले होते है वो जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर
जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है उनको हैप्पी रोज डे और जिनकी नहीं है उनको रविदास जयंती की बहुत शुभकामनाएं।हैप्पी रोज डे
जब तक तुम्हे अपने आप पर विश्वास नहीं हो, तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो ! Good Morning Have A Great Day.
गुलाब के फूल सा चेहरा हैतेरा बातें तेरी काँटों सी चुभती है।
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने.!!सुख गया तेरा गुलाब लेकिन फेका नहीं मैंने.!!
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है, मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।
कुछ ऐसा है तेरे इश्क का नशा.!!जैसे किसी ग्लास में रखी शराब है.!!उसको क्या गुलाब दूं जो पहले से ही गुलाब है.!!
प्रेम ही एकमात्र ऐसा फूल है जो.!!बिना मौसम की सहायता के बढ़ता और खिलता है.!!
जवानी मे होम लोन और बुढापे में होम अलोन ही रह जाता है
सहने वाला ही जानता है की वो किस दर्द से गुजर रहा है, दुनिया तो सिर्फ उसकी झूठी हंसीं देखती है!
किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती। एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छूटती है
सकारात्मक नजरिये वाले व्यक्ति के लिए.!!सारी दुनिया एक खूबसूरत फूलवारी है.!!
ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर
एक अच्छी शुरुआत के लिए, कोई भी दिन बुरा नही होता !! Good Morning 🌻💚
एक ताजगी, एक एहसास एक खूबसूरती, एक पहचान, एक आस्था, एक विश्वास यही है एक दिन की शुरुआत!
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ,जिस रास्ते से आप गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
कागज का फूल भी महकता है.!!जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.!!
फूल तो बोहोत है मगर हमें गुलाब पसंद है लड़किया तो बोहोत है मगर हमें आप ही पसंद हो।
❤️जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैंकाँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं