500+ Shayari On Father And Daughter In Hindi | Father Daughter Quotes in Hindi

Shayari On Father And Daughter In Hindi , Father Daughter Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: July 29, 2023

Shayari On Father And Daughter In Hindi : कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं बोझ कितना भी हो मगर कभी उफ़ नहीं करता कन्धा बाप का बहूत मज़बूत होता है

किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी,मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी,कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी,फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।

जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।

एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।

अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है

चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं

रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।

– सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी, अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी।

जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।

पिता की लाडली गुड़िया रानी,दिल की होती है बड़ी सयानी।

काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती,काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती,आपके कंधे पर बैठकर घूमती शहर,ना कोई जिम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती।

पापा की वह डांट लगती है प्यारी, जिसके बाद मिलती है चॉकलेट प्यारी।

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।

– एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता ।

मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर

जब तकलीफों का तूफान उठता है,पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो,जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।

हर ख्वाहिश का हर पल ख़याल रखता है, वो पिता अपना मन भारी रख कर हर बार बेटी का दिल रखता है।

पिता के दुःख की साथी होती है बेटी आंसू पोंछने के लिए जब कोई साथ नहीं होता, उस वक़्त भी पिता के साथ ही होती है।

मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।

प्यार आपका दुलार आपका,है मुझ को सबसे प्यारा,दुनिया के हर रिश्ते में,एक अनमोल रिश्ता है हमारा।

मेरे पापा मेरे हीरो हैं, बाकी तो सब जीरो हैं।

– एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान हैं बेटी।

दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।

बेटी दूसरे घर जा कर भी,पिता का हाल पूछती रहती है,और कुछ बेटे ऐसे होते हैं,जो एक घर में रह कर भी,पिता से बात नहीं करते।

मानो या ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है.. आप ही कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है।

बाप एक ऐसी हस्ती है जो बेटी को कभी रोता हुआ नहीं देख सकता।

शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं।

मेरे पापा है नेचुरल कैलकुलेटर, मुझे भी बना दिया है कैलकुलेटर, अब मैथ्स सॉल्व हो जाता बिना कैलकुलेटर।

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।

खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।

जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

बेटी की जिंदगी में कहाँ,कोई पिता की जगह ले पाता है,जिन जिम्मेदारियों को पिता,उठाता है उसे कोई कहाँ निभा पाता है।

जिंदगी की हर राह लगती है आसान, जब पापा आप मेरे साथ होते हो, जिंदगी खुशियों से भर जाती है, जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

कभी ना मिट सके पिता वो प्यार है मेरा, जो कभी ना टूट सके पिता वो एहंकार है मेरा।

बेटियां भले ही सीख जाए चलना, उन्हें फिर भी बाप की गोद से उतरने का मन नहीं करता।

हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।

मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

– किसी पिता के लिए तो बेटी उसकी, देवी का वरदान है, सम्मान करो उसका हमेशा, धरती पर तो वह भगवान है।

प्यार आपका दुलार आपका , है मुझ को सबसे प्यारा, दुनिया के हर रिश्ते में एक अनमोल रिश्ता है हमारा

पापा की आइसक्रीम को जो शेयर कर सकती है, वह एकमात्र अधिकार उनकी परी रानी का होता है।

हर पिता की किस्मत में कहां होती है बेटियां, भगवान का आशीर्वाद हैं ये,नसीबों से ही मिलती है।

एक बेटी से ही आबाद है सबके घर परिवार, अगर ना होती बेटियां तो थम जाता संसार।

भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।

मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा, जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा …

दास्ताँ मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे क्युकी ये मेरे पापा के कदम चूमती है

पापा ने ही सिखलाया,मुश्किलों से ना घबराकर,मुश्किलों को आसान बनाकर,जीवन जीना क्या होता है।

चाँद से प्यारी चाँदनी,चाँदनी से भी प्यारी रात,रात से प्यारी ज़िन्दगी,और ज़िन्दगी से भीप्यारी मेरी परी बेटी.🎂😍हैप्पी बर्थडे बेटा.🎂🥳

जिक्र जब-जब ससुराल में पापा का आता है,बिटिया का मन भारी हो जाता है,दूर रहकर भी एक दूजे की,फ़िक्र नहीं छूटती यह ऐसा हीं नाता है।

मेरा पिता खुदा है मेरे लिए, जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए।

बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।

घर की रोशनी तुम,दिलों की धड़कन तुम,हमारा सुकून तुम,🥳परिवार की जान तुम।🎂👑जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!🎂👑

पहला प्रेम तो किसी भी लड़की का उसका पिता ही होता है।

जिंदगी की हर राह लगती है आसान,जब पापा आप मेरे साथ होते हो,जिंदगी खुशियों से भर जाती है,जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।

बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं, जिस घर में भी होती हैं, उस घर में हमेशा बरकत ही होती है

घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है।

आप के जन्मदिन पर आजतुमको खूब प्यार मिले,तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,बस यहीं दुआ है मेरी🎂❤️जन्मदिन की बधाईया बेटी.🎂😊

मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।

बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।

मेरी खूबसूरत सबसे छोटी बेटी को बधाई और शुभकामनाएं 😍जिसका आज जन्मदिन है।आप हमेशा ऐसे हीखुश रहें जैसे आप अभी हैं!🎊

पापा के होने से बचपन खुशियों के साथ में होता है, लगती है हर राह आसान जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है

एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट

गर्मी की चिलचिलाती धूप में छाता हैं मेरे पापा, उसी तरह जिंदगी की धूप से बचाते हैं मेरे पापा।

मुश्किल होता है पापा और बेटी के,रिश्तों को शब्दों में बयान करना,क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है।

– बेटी के कारण ही होता नाम रोशन, सभी से दुआएं है पाता, देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता।

पिता इतना अपनी पूरी दौलत दान करने पर भी नहीं रोता, जितना वो कन्यादान करने में रो देता है।

अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है, तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है

पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं,पापा के बिना बेटी की ज़िन्दगी अधूरी है।

बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे।

“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले

Recent Posts