701+ Shayari On Environment In Hindi | विश्व पर्यावरण दिवस पर शायरी

Shayari On Environment In Hindi , विश्व पर्यावरण दिवस पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: August 23, 2024

Shayari On Environment In Hindi : पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ,पेड़ लगाओ देश बचाओ,पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ खुद को बचाओ.विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.

वहाँ जाओ जहाँ आप अपने आप को ज्यादा जीवित महसूस करते हो।

हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं, बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं !

पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ,पेड़ लगाओ देश बचाओ,पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ खुद को बचाओ.विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ हम सब संकल्प ले, धरती को हरा – भरा बनायेगे। वृक्षारोपण का पुनीत कार्य कर, पर्यावरण को शुद्ध बनायेगे।

“वृक्ष हैं पर्यावरण के आभूषणये करते हैं दूर प्रदूषण”

धरती को हरा-भरा बनाओ, शुद्ध वायु से स्वस्थता पाओ।

वृक्षारोपण को बढाओं प्रदूषण को कम करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाओं।

पशु-पक्षी हैं धरती की शान, पेड़ हैं #पर्यावरण की जान.

ऐसी कोई मंजिल नहीं,जहाँ पहुचने का कोई रास्ता ना हो..Aisa koi manjil nhi,Jaha pahuchne ka koi raasta na ho…

मेहनत आदत बना लोकामयाबी मुक़्क़द्दर बन जाएगी..Mehnat aadat bana lo,Kamyabi mukaddar ban jaegi…

काट दिए जो जंगल हमने तो बादल भी न बरसेंगे,न करेंगे जो पर्यावरण संरक्षण, तो पानी को भी तरसेंगे।

“शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए, ऐसी गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए।”

राजा के तरह जीने के लिए,गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती हैं…Raja ke tarah jeene ke liye,Gulam ki tarah mehnat karni padti hain..

आओ फेला दे धरती पर शुभ सन्देश स्वच्छ रहे हर गली कोने देश विदेश न हो कोई रोगी न हो कोई मजबूर कभी पूरी पृथ्वी पर भेजा ख़ुशी का ये सन्देश

बंजर धरती की यही पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार.

पर्यावरण की देखभाल और आप सिर्फ अपने लिए नहीं कर सकते हैं लेकिन पूरे ब्रह्मांड के लिए और यह सब इसका एक हिस्सा है हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2017!

अगर जमीं पर नहीं रहे हम जीना दूभर हो जाएगा। त्राहि-त्राहि जन-जन में होगी हाहाकार भी मच जाएगा।

ऑक्सीजन की होगी मार, गर न किया वायु का सत्कार।

आओ बच्चो के साथ मनाए त्योहार,स्वस्थ जीवन के लिए दे एक पेड़ उपहार.

हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं, बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं।

आगे आने वाली पीढ़ी को, रोगों से मुक्ति करेगे हम। दे शुद्ध भोजन, जल, वायु आदि, धरती को स्वर्ग बनायेगे।

और खुद को प्रदूषित मत करो, हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे..

सड़क को छोड़ो और पगडंडियाँ पकड़ो।

हरे – भरे पेड़ है जहाँ,धरती का स्वर्ग है वहां.

आइए हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर जीवन जीने के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल वातावरण बनाये।

जो न पर्यावरण बचाओगे,मौत से पहले मर जाओगे।

पड़े-पौधों की हरियाली,इसमें छुपी है हमारी ख़ुशहाली.हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे

अकेले खड़ा होने का साहस रखों,दुनिया ज्ञान देती हैं साथ नही…Akele khada hone ka sahas rakho,Duniya gyan deti hain sath nhi…

कभी अंधियारा कभी उजियारा, स्वरूप Nature का रंग बिरंगा सबसे प्यारा !

“चलो इस धरती को रहने योग्य बनाये, सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये।”

हर आदमी की जरूरत है पृथ्वी पर्याप्त प्रदान करता है हर आदमी की जरूरत को पूरा करें, लेकिन हर आदमी के लालच नहीं खुद को बचाने के लिए पर्यावरण बचाओ

बहुत हो गया बन्द करो अब,धरती पर अत्याचारों को।संस्कृति का सम्मान न करते,भूले शिष्टाचार को।

जन जन में यह संदेश फैलाए, पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक बनाए।

बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आना, यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था !

आसमां के बादल से पूछो मुझको कैसे पाला है। हर मौसम में सींचा हमको मिट्टी-करकट झाड़ा है।

शाखाएं आंधी-तूफानों में टूटीं ठूंठ आंख में अब मत डालो।रो-रोकर पुकार रहा हूं हमें जमीं से मत उखाड़ो।

जो डर गया वो घर गया,जिसने हिम्मत दिखायी वो कुछ कर गया..Jo dar gaya woh ghar gaya,Jisne himmat dikhayi wo kuch kar gya…

धरती और पर्यावरण से प्रेम कीजिए, वो आपके लिए सपन्नता के दरवाजे खोल देगी।

चलो पेड़ पौधे लगाये वायु को हम स्वच्छ बनाये।

आप वोटर्स को तो #बेवकूफ बना सकते है लेकिन आप पर्यावरण को #बेवकूफ नहीं बना सकते.

प्रकृति में खो जाओ और फिर तुम अपने आप को पाओगे।

पेड़ हो रहे है तेजी से कट, मनुष्य की आयु में हो रही है घट।

हमें निभाना है अब उनका काम पर्यावरण बचाने वालों को सलाम विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई..

बच्चो को दो यह शिक्षा, पर्यावरण की करो रक्षा

#मनुष्य अभी भी इस दुनिया का सबसे बड़ा ‘चमत्कार’ है और इस धरती की सबसे बड़ी समस्या भी.

जितने ‘ज्यादा’ पेड़ लगाओगे, पर्यावरण उतना #अच्छा बनाओगे.

हमारे ग्रह की देखभाल करने के महत्व को याद रखें। यह हमारे पास एकमात्र घर है! हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2020

‘पृथ्वी’ हमारी नहीं हैं, हम #पृथ्वी के हैं|

हमारा लक्ष्य होना चाहिए अपने दिल की धड़कन को ब्रह्माण्ड की धड़कन से मिलाना और अपने सवभाव को प्रकृति से मिलाना।

हम कई खूबसूरत जगहों को बनाने में,कई करोड़ खर्च कर देते है,पर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए कितना खर्च करते हैं?

इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम अपने आप में बदलाव लाएं इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

एक दो एक दो, पेड़ काटना छोड़ दो.

रो-रोकर पुकार रहा हूं हमें जमीं से मत उखाड़ो। रक्तस्राव से भीग गया हूं मैं कुल्हाड़ी अब मत मारो।

कुदरत ने जो भी बनाया है कुछ मतलब के लिए बनाया है, इंसानों ने उसे भी मतलबी बना दिया।

जन – जन को करके जागरूक,जन – जन से वृक्ष लगवायेगे।चला – चला अभियान यही,बसुधा को हरा बनायेगे।

#कण-कण करता है यही पुकार, पर्यावरण बचाओ #पर्यावरण बचाओ!

पेड़-पौधे हैं मानव के लिए वरदान, मत करो इनका अपमान..

अपनी दुनिया को साफ और हरा रखेंपेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओस्वच्छ शहर, ग्रीन सिटीविश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ

और इस अविश्वास-भरे दौर में थोड़ा-सा विश्वास थोड़ी-सी उम्मीद थोडे-से सपने

जीव – जन्तुओ को मत भगाओ, पर्यावरण बचाओ, पर्यावरण बचाओ.

तभी आएगी सुंदर हरियाली, जब होगी पेड़ पोधों की रखवाली।

चिड़िया ”पर्यावरण” का एक संकेतक है. अगर वे #मुसीबत में होंगे तो हम यह जानते है की हम भी बहुत जल्दी #मुसीबत में आ जायेंगे.

उन हवाओं से जल्द ही मुकाबला होगाजो हमारे खिलाफ चल रही है…Unn hawao se jald hi mukabla hoga,Jo hamare khilaf chal rahi hain…

अपनी प्रकृति को हमेशा स्वस्थ और शांतिपूर्ण रखो।

धरती का आवरण बचाएं,आओ पर्यावरण बचाएं,हरे-भरे पौधों को लगाकर,पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं.विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं

चलो प्रकृति की शांति अपने जीवन में प्रवाह .. पर विश्व पर्यावरण दिन और हमेशा! एक महान पर्यावरण दिवस है हैप्पी एनवायरनमेंट डे 2020

उन मंद हवाओं से पूछो जो झूला हमें झुलाया है। पल-पल मेरा ख्याल रखा है अंकुर तभी उगाया है।

वहाँ तूफान भी हार जातें है,जहां कश्तियाँ जिद पे आती है…Waha tufaan bhi haar jate hain,Jaha kastiya zid pe aati hain..

कामयाब होने के लिए मेहनत चाहिएकिस्मत तो जुए में आजमाई जाती है…Kamyab hone ke liye mehnat chahiye,Kismat toh juye me aajmai jati hain….

जो न पर्यावरण बचाओगे,मौत से पहले मर जाओगे।

पेड़ लगाना है वरदान,एक पेड़ दस पुत्र समान.

मैं खुश हूँ कि मैं ऐसे भविष्य में युवा नहीं होऊंगा जिसमे जंगल ना हों.

Recent Posts