759+ Shayari On Doctor In Hindi | डॉक्टर शायरी

Shayari On Doctor In Hindi , डॉक्टर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Shayari On Doctor In Hindi : अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां कोई नहीं जाना चाहता, पर मजबूरी में सबको जाना पड़ता है। ऐ दोस्त, यूं ही कोई डॉक्टर नहीं बन जाता है, 10 सालों के लिए इक इंसान समाज से कट जाता है।

दुनिया का हर रिश्ताआपसे बदले में कुछ ना कुछ मांगता हैलेकिन एक माँ ही हैजो आपको निस्वार्थ जिंदगी भर देती रहती है

डॉक्टर की लिखी दवा आँखों को भले समझ न आए, पर शरीर को ज़रूर समझ आती है।

“एक अच्छा डॉक्टर दवा कमऔर ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देते हैं।”

#Life का हर #Goal रहे आपका #Clear, तुम #Success पाओ Without any #Fear हर पल जियो Without any #Tear, Enjoy your day my #Dear, 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁

“😎 मैं अपने ही ख़्याल में, जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में। 😎”

कभी यह मत कहना कि,दुनिया में कोई तुम्हें प्यार नहीं करताआज भी तुम जब तक घर ना पहुंचोतो “माँ” की आंखें दरवाजे पर ही होती है।Love you maa ❤️😘

घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।

लोग चले है जन्नत को पाने के खातिरइनको कोई बताओ यारकी माँ घर पर ही है..!

डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान की तरह हैंक्योंकि मरीजों को उनसे हीउम्मीद बंधी होती है. खास दिन परडॉक्टर्स डे की आपको शुभकामना.

ननिहाल की एक बात सेमुझे बहोत खुशी होती हैकि वहां मुझे सबमेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं

“दवाएँ बीमारियों को ठीक करती हैं, लेकिन मरीज़ों को केवल डॉक्टर ही ठीक कर सकते हैं।” – कार्ल जंग

अगर जिंदगी मेंहाथ थामने वाला कोई मिल जाएतो उंगली पकड़ केचलना सिखाने वाले को भूल मत जाना

“😎 Sorry Bolne Wale Ko Samjhdar Kehte Hai Or Bina Baat Ke Sorry Bolne Wale Ko Boyfriend। 😎”

हर वैध में हनुमान का वास है और वैध के लिए हर मरीज़ की जान भगवान् लक्ष्मण के सामान है।

तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”

मरीज़ों का ख्याल रखते-रखते एक डॉक्टर को न अपनी ज़िन्दगी का ख्याल रहता है और ना ही वक़्त का ख़याल रहता है।

दिल के सच्चे होते मन की उनमें परिपक्वता होती है.. किसी भी मरीज के लिए तो डॉक्टर जैसे देवता ही होते हैं..

वो गरीब उस डॉक्टर को खुदा मानता है, उस को क्या पता कि यही लूटता है।

कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।ए माँ बस तेरे आंचल की छांवसर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।

दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगीजिसे खरीदा ना जा सकेलेकिन माँ की ममता ऐसी होती हैजो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती

“माँ” यानी एक टफन ग्लासजो खुद तो टूट जाएगी,लेकिन अपनी संतान को बिखरने नहीं देगी।

“😎 कुछ लोग इतने भयंकर कुँवारे होते है कि… ताश खेलते वक्त भी “”बेगम”” नहीं आती… कहते हैं। 😎”

हमारी गलतियों को छुपा करहमेशा जो सबसे बचाती रहती हैवो माँ ही होती है

जिंदगी की पहली और आखरी गुरुमाँ ही होती है, क्योंकि उन्हीं ने हमेंअपने खून से सींचा होता है।

पूछता है जब कोई मुझसे किदुनिया में मुहब्बत अब बची है कहाँ ?मुस्कुरा देता हूँ मैंऔर याद आ जाती है “माँ”

संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है, जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है, जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है। हैप्पी डॉक्टर्स डे

“😎 सबसे ज्यादा बीमार तो लोग इसी बीमारी के हैं! #सिंगल्स जोक्स 😎”

“😎 हम single है जनाब ना किसी के दिल में आते है ना दिमाग में बस खाते-पीते हैं और मोबाइल चलाकर सो जाते हैं। 😎”

“माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर है जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है।”

जो घर से दूर रहते हैं,वही समझ सकते हैं,की माँ क्या होती है।

अगर डॉक्टर #हमारे लिए #भगवान है,#तो उनकी दवाईया हमारे# जीवन के लिए #संजीवनी है?‍⚕️।

एक अच्छा चिकित्सक बीमारी का इलाज करता है, जबकि एक महान चिकित्सक उस मरीज का इलाज करता है जोकि बीमार है।

आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर के दिलासे से ही ठीक हो जाते है।

सेहत के #सुधार के लिए जितनी ‘दवाएं’ आवश्यक होती है उतना #विश्वास भी जरुरी हैं.

डॉकटर नाइंसाफी नहीं करता उसे सिर्फ मरीज़ दिखता है, ऊंच-नीच नहीं दिखती।

“पांच सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर –वायु, जल, व्यायाम, आहार और आराम।

जब आप एक “बीमारी” का इलाज करते है, तो पहले मन का #इलाज करते है।

“एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता है,जबकि एक महान डॉक्टर उस मरीजका इलाज करता है जोकि बीमार है।”

दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोली, डॉक्टर ने दिया है रात में खाने को गोली.Doctor Shayari

जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया हैमैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी !!

Doctor Comedy Shayariदिल मेरा इश्क करने पे रजामंद रहेगाइतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा

मेरी कामना है कि आपका दिन उतना हीस्वस्थ आकर्षक बने जितनाआप अपने मरीजों के लिए करते हैं.

जिस तरह #मंदिर मे #भगवान होते है,#उसी तरह हॉस्पिटल# मे डॉक्टर ही हमारे# भगवान होते है?‍⚕️।

एक सच्चे डॉक्टर के निशान अस्पष्ट है।

एक दुआ 🙏 है कोई गिला नहीं हो, ऐसा प्यार 💖 का फूल 🌺 जो आज तक खिला ना हो, आज मिले वो सब आपको, जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो…🎂H’py B’day to u🎂🎀🎁

“एक डॉक्टर के दवा से कही ज्यादा उसके सुझाव कार्य करते है।”

जिंदगी में जो कभी हमसेखफा नहीं होती वह माँ ही होती है।

हर मरीज़ का “इलाज” हो सके इसलिए खुदा को #डॉक्टर का रूप लेना पड़ा।

डॉक्टर जब किसी का इलाज करते है तो सबसे पहले उसे मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का कार्य करते है.

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरें… बस यही है –बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा… 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂

डॉक्टर जब किसी मरीज कोमौत के मुंह से बचा लेते है तबवो मरीज जीवन भर उस डॉक्टरका आभारी रहता है.

"भविष्य का डॉक्टर कोई दवा नहीं देगा, लेकिन अपने रोगियों को मानव शरीर की देखभाल, आहार में और बीमारी के कारण और रोकथाम में रुचि देगा।" - थॉमस एडीसन

चंद मिनटों के सुख के लिएहम अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ करते है,वो डॉक्टर ही है जो हमारी जिन्दगी कोबचाने के लिए परेशान रहते है.

डॉक्टर बनना निश्चित रूप से आसान नहीं है क्योंकि आपको अपने मरीजों के बारे में खुद से पहले सोचना होगा। हैप्पी डॉक्टर्स डे!

माँ अपनी पसंद को नापसंद करकेहमारी पसंद को अपना लेती है

“माँ” यानी एक घना पेड़जो खुद तो धूप और बारिश में खड़ी रहेगी,लेकिन बच्चों को हर मुसीबत से बचाए रखेगी।इसीलिए तो“माँ” ही है “भगवान का दूसरा रूप”

रोगियों को स्वस्थ करने वाले, उन्हें नया जीवन देने वाले निस्वार्थ सेवा के प्रति, सभी डॉक्टर्स को बहुत बहुत धन्यवाद।

एक भगवान् राम ने इंसान के वेश में जन्म लिया था और एक डॉक्टर है जो भगवान् के रूर्प में धरती पर जन्मे हैं।

डॉक्टर्स सुनते हर मरीज़ की और करते उनकी मदद उनके लिए क्या कोई देश और क्या कोई सरहद।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

एक ‘सर्जन’ एक डॉक्टर होता है जो सर्जरी करता है।

बीमारी अपने आप दूर होने लगती है, जब डॉक्टर और अस्पताल पास में होते हैं।

“हर मरीज अपने अंदर अपना डॉक्टर लेकर चलता है।।”

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े, ऐसा आने वाला कल मिले आपको…🎂हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎀🎁

बुरा लगता है डॉक्टर के सामने बीमारी का इजहार करना, उससे भी बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का इंतज़ार करना।

डॉक्टर भी क्या क्या झेलते है, दुख, दर्द , पीड़ा पूरा दिन देखते है।Doctor Shayari

नर्स भी एक डॉक्टर के पर्चे के बिना सुविधा, सहानुभूति और देखभाल नहीं दे सकती।

माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है

कभी-कभी उसे रोगी के रक्त का नमूना लेना पड़ता है या रोगी के इलाज के लिए एक्स-रे पद्धति का उपयोग करना पड़ता है।

किसी के जाने से डर नहीं लगता साहबमाँ के बिना जीने से लगता है !!

किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में काम करने के लिए डॉक्टर को कानूनी और वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

इंसान कितना ही आत्म-नीरभर हो उसे एक माँ, एक शिक्षक और एक डॉक्टर की ज़रुरत हमेशा पड़ती है।

Recent Posts