Shayari On Broken Friendship In Hindi : एक तेरा नाम लेते हीमेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती हैमै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूंमेरी जान में जान आ जाती है हमारा अंदाज कुछ ऐसा हैजब हम बोलते है बरास्ते हैऔर जब खामोश होते है तोलोग तरसते है
हक़ीक़त समझो या अफसाना बेगाना कहो या दीवाना सुनो मेरे दिल का फ़साना तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना
सोच रहा हूँ एक पागलखाना खोल लूँ, दोस्त बहुत बढ़ गए हैं मेरे…
“💐🌷 दोस्ती की जरूरत है दोस्तों की नही….. 🌷💐”
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है, दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही, बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही !
“ना “चाँद-अपना-था” और ना “तू-अपना-था”…. काश “Dil” भी मान लेता कि… सब सपना था…!!!
“💐🌷 मतलबी है, ये जमाना सारा, और “”मतलब का है, ये पल दो पल का याराना..! 🌷💐”
जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता थाआज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया।
ज़िन्दगी मैं ये हुनर भी आजमाना चाहिए जंग किसी अपने से हो तो हार जाना चाहिए
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है
“💐🌷 समय = समय का खेल है… अपनो के दुश्मन और… दुश्मनों के अपने हो रहे है हम… 🌷💐”
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
हम तो बिछड़े थे तुम्हे अपना एहसास दिलाने के लिए, तुमने हमारे बिना ही जीना सीख लिया।
दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं,और यह प्यार का जवाब भी हैं,दोस्ती यु तो माया जाल हैं,इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं।
जिंदगी🤟 कभी रूकती नहींकिसी के बिनापर फिर भी वो चलती👣 नहींअपने किसी खास 👫के बिनाMiss you
उदास लम्हों KEE NAA कोई याद रखना, तूफाNAA ME BHEE😙 वजूद अपना संभाल रखना, किसी KEE ज़िंदगी KEE ख़ुशी HOU TOOM, BAAS यही सोच TOOM अपना ख्याल रखना।
एक दफा सुन लो मैं रोज़ नहीं बताता, संग रह लेता हूँ सभी के पर किसी को दोस्त नहीं बनाता।
“💐🌷 रिश्ते अब #block# वाले लिस्ट में चिखते है…. Social media का ज़माना है साहब, यहां #dosti# वाले मुखौटे सरे आम बिकते है…… 🌷💐”
Laaat teerii ही लगी HAI😍, NAAशा सरेआम HOUगा, हर laamha जिंदगी का sirf तेरे naaaaam 🍇🍄🍄🍄🌶️🌶️ HOUगा।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
“💐🌷 बहुत प्यार दिखाया मैंने, खुद को गिराया बेकार में, तब तु नहीं समझी, अब में नहीं समझुगीं दोस्ती गई बाढ़ में…! 🌷💐”
तेरी मोहब्बत ❣️और मेरी फितरत में फर्क 💥सिर्फ इतना है कि तेरा😎 Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना🤨 नहीं आता🔥😎
आज फिर चांद उदास हैआज फिर तारे सोने लगे हैआज फिर तेरी दी हुई तन्हाई हैआज फिर हम रोने लगे है।
एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता जरूर है लेकिन आपको आपकी ताकत ही दिखाता है।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों KEE वजह BAAS TOOM HOU।
👶 उम्र छोटी है मित्र 🤟 पर रुतबा लाजवाब है….!😎🔥
कैसे छोड़ दु उन बिगड़े दोस्तो का साथ, जिनको बिगाड़ा भी मैने ही है !!😄
जबसे चाँद को अकेला देखा हैदिल को थोड़ा सुकून सा मिला है।
दूरियों की ना परवाह किया करोजब दिल चाहे याद किया करो,दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपकेहम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो। ————–
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है, कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है.
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,नज़र झुका कर मिलते है ||
हम आज भी शतरंज नहीं खेलते क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता.
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,न जाने क्यों हम उसके होते गये।
पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।
हम बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बिना तो गुजारा कर सकते हैं लेकिन एक अच्छे दोस्त के बिना नहीं।
हम अपनी दोस्ती को यादों मे सजाएंगे, दूर रहकर भी बंद आँखों मे नजर आएंगे, हम कोई वक्त नहीं जो बीत जाएंगे, जब याद करोगे तब चले आएंगे…
“💐🌷 जिन्दगी के रंगमंच में, अदाकारी क्या खूब निभाते हो! सामने वफा, पीछे दगा, मेरे दोस्त…. ऐसा हुनर कहाँ से लाते हो? 🌷💐”
समझ नहीं आता मुझे कैसे कोईइतना ख़ास होता हैं।हाँ मैं बातां नहीं पाते तुझेकी मेरी जिंदगी में सबसे अहम तुझे मानता हूँ।
ज़िन्दगी का सबसे अनमोल उपहार सच्ची दोस्ती होती है, किस्मत वालों को ही ये मिलती है।
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो, कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।
दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में, इक आइना था टूट गया देख-भाल में !
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,फिर आप कुछ भी जीत सकते है।
बहुत दिनों से कोई जख्म नहीं मिलाथोड़ा पता लगाओ ये अपने हैं कहां।
जब हमें जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं, असली रोमांच तभी शुरू होता है।
💙Dil जीगर💪 Liver मैं 😍Ho तुम 😘 वक़्त Be वक़्त Jo 🔥आए Vo Fever😇 हो Tum Life❤️ मै Na सही 😥Yaadon मे 💚Forever हो Tum…😍😘🥰
एक अच्छे दोस्त की वजह से हम थोड़ा ज्यादा हँसते हैं, थोड़ा कम रोते हैं और बहुत ज्यादा मुस्कुराते हैं।
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती, जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती !!
तुम्हारी यादों मे बिती हर रात अलग है, तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है, हर शख्स मेरी जिंदगी छुकर गया, मगर तुम्हारी दोस्ती की हर बात अलग है…
“दोस्ती का रिश्ता अच्छा होता है, जब वह सच्ची होती है।”
😎हाथ पर घड़ी ⌚️कोई भी बँधी हो,🔥 लेकिन वक़्त अपना 🤨होना चाहिए!!😎😎😎
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है, जैसे छोटे से दरवाज़े में… भैंस फस गई है !!
पूरे की ख्वाइश में इंसानबहुत कुछ खोता हैभूल जाता है ये बातआधा चांद भी खूबसूरत होता है।
जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे, साथ रहेंगे हर सुख दुख में,लेकिन अगर कभी भूले हमें, तो कान के नीचे दो लगाएंगे..!!”
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं, जिसने कहा था… “बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है ।
“कभी-कभी “सोचता हू” उन्हें भी “रुला दू” किसी-बात पर…. जिसने Hame “रुलाया” बिना-किसी बात पर…!!!
“फरिश्तों में दोस्ती लिखी नहीं होती, वो तो किस्मत में लिखा होता है।”
मतलब मुलाक़ात की वजह है जनाब बिना मतलब के तो आज कल लोग खुदा से भी नहीं मिलते।
आप पास रहे या दूर, हम दिल से दिल की आवाज को मिला सकते है, ना SMS ना फोन के मोहताज है, हम तो आपके दिल को हिचकी से हिला सकते है…
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.!!
उस टूटे दिल की खबर कहा थी उन्हें,जब इंतज़ार ही उन्हें मेरे जाने का था !!
तेरी दोस्ती के दीवाने हैंइसलिए हाथ फैला दिया ए दोस्त!वरना हम तो खुद की ज़िंदगीके लिए भी दुआ नहीं करते!
देते हो क्यू ये दर्द बस हमी कोक्या समझोगे तुम इन आंखो की नमी कोयू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद केचांद क्या समझेगा एक तारे की कमी को।
वक़्त यूँ ही गुज़रता है पर यारो का प्यार कहाँ कम होता है
मेरी सोच और मेरी पहचान दोनों ही तेरी औकात से बाहर है 😎🔥🤨💥😉🔥😎✌️💪👊
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जाएगी, इसकी क्या जरूरत थी, कह-कह के कंगाल कर जाएगी !!
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग बुझाने के काम आता ही है!
खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर, ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते.
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं, एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !
“💐🌷 जो मुसीबत में काम आए वो फ्रेंड और जो मुसीबत में फसाये वो बेस्ट फ्रेंड. 🌷💐”
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.!!
“पूछा किसी ने कि…??? “याद” आती है उसकी…. मैं “मुस्कुराया” और बोला तभी तो Zinda हू…!!!