1068+ Shayari On Broken Friendship In Hindi | Good Bye Broken Friendship Shayari In Hindi

Shayari On Broken Friendship In Hindi , Good Bye Broken Friendship Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: October 8, 2023

Shayari On Broken Friendship In Hindi : एक तेरा नाम लेते हीमेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती हैमै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूंमेरी जान में जान आ जाती है हमारा अंदाज कुछ ऐसा हैजब हम बोलते है बरास्ते हैऔर जब खामोश होते है तोलोग तरसते है

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा

तुमने जो कहा अलविदा दिल को नींद से आंखों ने इस्तीफा दे दिया

Saजा HAI😍 मौसम tumहरि❤️❤️❤️  महक से aaaj fiiir, लगता HAI😍 हवायें तुम्हें छू  kaar आयी HAI।

कितनी खूबसूरत आंखें हैंकभी हमें भी तो रूबरू करा दिया करोइस चेहरे में कितनी और खूबियां हैजरा हमें भी तो दिखा दिया करो

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!

दिल❣ का हाल बताना नही आताकिसी को ऐसे तडपाना😔 नही आतासुन👂 ना चाहते है एक बार आवाज 🗣आपकीमगर बात करने का बहाना😅 नही आता

सिर्फ अश्क ही गवाही😢 दे सकते है मेरीकी दिल ❣️कितनी शिद्दत से याद😔 करता है तुझे

फिजा में महकती शाम हो तुमप्यार का छलकता जाम हो तुमसीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी, मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी, न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से, आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।

उजड़ जाते हैं सिर से पाँव तक वो लोग💔जो किसी बेपरवाह से बेइंतहा Love करते हैं 😔

आवाज नहीं होती दिल टूटने की लेकिन तकलीफ बहुत होती है

😉 ऐश के यार तो अजनबी भी बन जाते हैदोस्त वो है जो बुरे वक़्त में काम आते है | 🤝

ज़रूरत से प्यार किया उसने मुझसे,क्या प्यार करना भी एक मज़बूरी थी उसकी ?

“💐🌷 मेरे दोस्त ज़रा संभल कर अपने ज़ख्म खोलना यहां तुम ये गलियां अकसर नमक के शहर की ओर ले जाती है. 🌷💐”

“महसूस करता हूँ… हर उस “हवाओं” को…. जिससे Aaj भी तेरी “खुशबू” आती है…!!!

अब कौन बताए इन नादानों कोमोहब्बत के सिवा और भी काफी गम हैइस जमाने में

😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣 मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है। 😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैंअजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं..

चांद को देख कर आपको याद करते हैतू पास नहीं इसीलिए चाँद से ही बात करते है।

“दोस्ती चाहे जो बचपन में करो, पर फिर भी उसका हिसाब ना पूछो कभी।”

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

“दोस्ती की मिठास कुछ होती है, जब वो तोड़ी जाती है तो दर्द हजारों लोगों को होता है।”

दुनियाँ में सबको कोई न कोई दुःख होता है यहाँ कोई हँसता है तो कोई रोता है लेकिन सबसे सुखी व्यक्ति वही होता है जो दो पैक मार के सोता है !!

मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए, Team में मुझे धोनी चाहिए, बंदर सी शकल और गधे सी अकल और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए

“💐🌷 जो अपने दोस्त की बुराई को शौक से सुनता हो, वो दोस्त कभी दोस्त नही होता…. 🌷💐”

खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर, ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते.

जिकर हुआ जब खुदा की रेहमत का, हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया, तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया…

😈वो मौत भी बडी 😍हसीन होगी जो तेरी बाहो👰 मे आनी 💋होगी, वादा रहा 🔥तुझसे, पहले हम मर 💀जायेंगे क्योंकि😘 तेरे लिये जऩ्नत 💝भी सजानी होगी 😍💘

“💐🌷 जो दोस्ती केवल मतलब के लिये होती हैं, वो ज्यादा देर तक नहीं टिकती। 🌷💐”

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.!!

🌹🙏😩😜😜🌹💓😍😀😀 मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं, तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ 😛

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है, जैसे छोटे से दरवाज़े में… भैंस फस गई है !!

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती, ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती.

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैएक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी हैसामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँजी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.

तुझे अकेले ही पढ़ूं कोई HAAM👭💏सबक NAA रहे, MAIE चाहता हूँ तुझ पर किसी का हक NAA रहे।क़या

आंखो को आंखो से बताई जाती हैदुनिया से जो बात छुपाई जाती हैचाँद से पूछो या पूछो मेरे दिल सेतन्हा कैसे रात बिताई जाती है।

ना इश्क़ चाहिए ना प्यार चाहिए ना कोई खूबसूरत दिलदार चाहिए, गलती करूँ मैं और मार खाये वो, एक ऐसा हरामी यार चाहिए !!

ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए, मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गए.

साहिबा साजिशे# तो चाहें जैसी#रच लें#नकली आंसू तों# पुरानें हों गयें।

दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से

हाँ कुछ पागलो से दोस्ती है मेरी क्यूंकि समझदार की तरह ये बीच रास्ते में छोड़ नहीं जाते।

दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं, वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।

बहुत कुछ सोचना पड़ता हैमुह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नहीदिमाग से रिश्ते निभाती है.

“दोस्ती का असला अर्थ समझ आता है, जब उससे अलग होते हुए हमें कुछ खोना पड़ता है।”

हर दूरी मिटानी पडती है, हर बात बतानी पडती है, लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नही है आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पडती है…

दो दोस्त अगर बिछड़ जायेतो ज़िन्दगी वीरान होती है।।

समंदर की खामोशी उसकी गहराई बताती है, दोस्तों की कमी अपनी तन्हाई बताती है, वैसे तो दोस्त हमेशा प्यारे होते है, पर उनकी कीमत उनकी जुदाई बताती है…

पत्थर दुनिया जज़्बात नहीं समझतीदिल में क्या है वो बात नहीं समझतीतन्हा तो चांद भी है सितारों के बीचपर चांद के दर्द को रात नही समझती।

🥺बच्ची हूँ पर दिल❤️ की अच्छी हूँ ,थोड़ी सी 😡ज़िद्दी और नखरे 🤨वाली हूँ ,पर बहुत प्यारी हूँ ! 😍❣️💥

हमसफ़र थे आप कभी मेरेख्वाबों में,बीच सफर में ही साथ छुटेगा, ऐसाकभी सोचा न था !!

मंजिलो से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.

तेरे👆 बिना कैसे गुजरेगी ये रातें🌙तन्हाई का गम😢 कैसे सहेंगी ये रातेंबहुत लंबी है घड़ियां⏳ इंतजार कीकरवट बदल-बदल कर कटेंगी😔 ये रातें

“कुछ-भी-कहो मगर Ek-Bar “धोखा” खाने के बाद…. किसी पर “यकीन-करना” मुश्किल होता है…!!!

पलको👀 पर रूका है समन्दर🌊 खुमार काकितना अजब नशा🥺 है तेरे इंतजार का

Laaat teerii ही लगी HAI😍, NAAशा सरेआम HOUगा, हर laamha जिंदगी का sirf तेरे naaaaam 🍇🍄🍄🍄🌶️🌶️ HOUगा।

लड़😈 लिया सबसे🔥 और हार 🥺गए नसीब से💥

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है

दोस्ती में ना कोई Attitude ना कोई Ego रहता हैं ये तो बस एक Sugar Free हैं जो ज़िंदगी में मीठा स्वाद भरता हैं

ना कोई समझता है, और ना कोई समझाता है, सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है !

ना तुम दूर जाना हमारी जिंदगी से, ना हम दूर जायेंगे आपकी जिंदगी से, बहुत अच्छी लगती है जिंदगी मे दोस्ती आपसे, ऎसे ही निभाते रहेंगे हम ये रिश्ता दिल से…

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,फिर आप कुछ भी जीत सकते है।

😏तेरा Attitude😎 मेरे सामने चिल्लर💰 है, क्यूंकि मेरी😁 Smile ज्यादा ही😈 Killer है!!😘🤨

तेरे रुखसार पर ढले HAI मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत KEE दुआ HOU TOOM।

उस वेबफा को अपना समझा,जिसे हमने इतना प्यार किया,उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,हमने फिर भी एतवार किया।

जन्म-जन्म जो साथ निभाएतुम ऐसा बंधन बंध जाओमैं बन जाऊं प्यार भरा दिलतुम दिल की धड़कन बन जाओ।

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलतेहै कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला।

अपने काम,#कर्म, कथन और,#अपने मित्र के# प्रति सदैव# सच्चे रहिये ।

“दोस्ती का होना बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन दोस्ती का टूट जाना बहुत दर्दनाक होता है।”

Recent Posts