2210+ Shayari On Beautiful Face In Hindi | खूबसूरत चेहरे पर शायरी

Shayari On Beautiful Face In Hindi , खूबसूरत चेहरे पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: February 19, 2024

Shayari On Beautiful Face In Hindi : तेरे चहरे ने मेरी नींद उड़ा रखी है अब तो बस आपके ज़िस्म में रात बितानी है। तुझे सूरज कहु या फिर चांद तेरे चहरे में दोनों दिखाई देते है।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो

एक छोटी सी बिंदी उस हसीन चेहरे को और भी हसीन बना देती है,उनकी एक छोटी सी मुस्कुराहट उस हसीन चेहरे को और भी खूबसूरत बना देते हैं |@kuchbaateinankahi

हटा कर ज़ुल्फ़ चेहरे से,💖 न छत 🥀पर शाम को जाना, कहीं कोई ईद न कर ले,😍 अभी 🎆रमजान बाकी हैं।

मैं गलती करूं तब भी मुझे,“सीने” से लगा ले,“नखरा” उठा ले..!“नखरा” उठा ले..!

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।

कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,बना दीजिये इनको किस्मत हमारी।इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं,तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होता है मेरा

अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।

वो खुशियां बाजारों में कहां, जो खुले आसमान में है, वो खूबसूरती चांद में कहां, जो आप में है।।

लाजमी है महफिलों मे बवाल होना…!!एक तो “हुस्न कयामत” उपर से “होंठो का लाल” होना

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा, तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं..!!

खूबसूरत लगे तो हमने बता दिया,गुरुर आ गया तुम में नुकसान ये हुआ।

चाल मस्त, नजर मस्त, अदा में मस्ती,जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को।

कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा, ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…

उस रोज मेरा दिल एक बार फिर से डगमगाया था, जब मुझे देख मेरा चांद दूर से बस मुस्कुराया था।

नहीं पसंद आता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।।

मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।

इतना प्यार तो मैंनेखुद से भी नहीं किया,जितना तुमसे हो गया है ।

गुस्सा करोगे तब भी तुम्हारे ही पासआएँगे, जान तुम्हारे बिन रहने कीआदत जो नहीं है..😠

खुली आँखों से दिखता हैं जमाना सारा,पर तुम्हे देखने के लिए अक्सर आँखे बंदकरनी पड़ती हैं..।

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।

हर बार हम पर इल्ज़ामलगा देते हो मोहब्बत का,कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो.

सच खूबसूरत है वो इश्क़,जो हमे आप से हुआ हैं..!

मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो,हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये।

उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़,कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं।

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर !

कसा हुआ तीर हुस्न का, ज़रा संभल के रहियेगा,नजर नजर को मारेगी, तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।

हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है,वो ओ सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं।

मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे, आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान, हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !

वो तेरी कातिल मुस्कुराहट भी क्या जालिम थी,जो हमें खुद से दूर ले गयी

वादा है जब भी मुझसे मिलोगे, हर बार इश्क होगा, मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी, प्यार बेपनाह होगा।

सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखनारेगिस्तान में पानी देखने के बराबरख़ुशी देता हैं..।

तू चाँद और मैं सितारा होता?आसमान में एक आशियाना हमारा होता?लोग तुम्हे दूरसे देखते,नज़दीक से देखने का हक बस हमारा होता।

बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर, मरीजे-गम की हालत सुधर तो सकती है।

ढाया ❣️है खुदा ने ज़ुल्म हम😍 दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर 💜मुझे इश्क़ देकर।

हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।

सुना है रब कि कायनात में,एक से बढ़कर एक चेहरे हैं…मगर मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में, सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो…

क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार,फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।

क्युकी में तुम्हे वैसे ही पसंद किया है जैसे तुम हो,कल तुम्हारा तारीफ करना अच्छा लगता था तोह,,आज दूर रहना,रुक जाना यह भी सही है।

तुम पर आया हैं तो खुशनसीब हों तुम,यूं हर किसी पर नहीं आता मेरादिल…❣️

हर शिकायत वहीं दम तोड़ जाती है,जब वो मुस्कुरा कर कहती है,,मैंने क्या किया।

सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ऐ सनम, किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का।

यह आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,कभी हमारी आंखों से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम।

खुवाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे कोशिश ये ज़रूर है, कोई बुरा न कहे.

हमेशा खुश रहना क्यूंकी मेरा प्यार हो तुम,दुनिया के लिए सिर्फ एक चेहरा पर मेरे लिएप्यार का तोफा हो तुम।

आंखों को अपनी बंद ना कर लू तो और क्या करूं….! आखिर देखना ही क्या….? उसे देखने के बाद…!!❤️

कमियां तो बहुत है मुझ में,पर कोई निकाल कर तो देखें.

फूल तब खफा हुए मुझसे,तेरे जिस्म की खुशबू लिए मैं बगीचे में गया

नकाब से चेहरा छुपा रखा था उन्होंने इस कदर की हवाओं ने भी जैसे जिद पकड़ रखी हो उन्हें बेनकाब करने की

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे, हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !

मेरा हर लम्हा ज़िन्दगी का संवर जाये,अगर तेरे साथ ज़िन्दगी  प्यार से गुज़र जाये।

उनके चेहरे की चमक इतनी हैकि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है।

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँइस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।

ज़रा स्माइल रखो चेहरे पे… क्यूँकि,रात में सपनों को हँसते हुए चेहरे पसंद हैं……!!

चॉकलेट और गुलाब तो सब देते हैं मैं तुम्हें बर्तन धोने वाला साबुन दिलाऊंगा___!!

अच्छा नहीं लगता ये अलार्म को सुनकर उठना,काश तू जुल्फो से पानी झटक कर हमे भी जगाती…

ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं,साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं।

ये नर्म लहज़ा प्यारी बाते सिर्फ तेरे लिए हैमैं इस लहज़े में सबसे बात भी नही करता!

कोई चेहरे का दीवाना किसी को हुस्न की तलब,अदाएं पीछा करवाती है मोहब्बत कौन करता है।

कोई इस कदर है इतना खूबसूरत,बस गयी नैनों में उसकी प्यारी मूरत।दिलबर की हर एक अदा मुझे भाए,चाहत है कि वो ज़िन्दगी भर साथ निभाए।

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।’💕

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,उनकी बातों का अजी क्या कहिये,अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा हैक्या बताए ये राज़ कैसा हैलोग कहते है आप चांद जैसे हो मगरसच तो यह है की चांद आपके जैसा है।

देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठेहोश में आने ही वाले थे कि आप फिर से मुस्कुरा बैठे

चाल मस्त, नजर मस्त, अदा में मस्ती,जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को..!!

कुछ अनूठा ही रिश्ता है मेरा उस शख्स से, उसे सोचने से कभी सुकून मिलता है तो कभी बेचैनी !!

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा।लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।

बताने की बात तो नही है, पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जोपास होती हो तो थम सी जाती हैं।और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं

जब भी वो मुस्कुराती 😁 है कमाल कर जाती है 😃 ,नम माहौल में भी 🙂 ढेरों खुशियाँ बरसाती है 😍😄 … ।।

पहनावे की खूबसूरती तो पहनावे तक ही रहती है, मुखड़े पे खुसी हो तो जिंदगी के हर पल में ख़ुशी रहती है।

Recent Posts