Shayari On Army In Hindi : मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.जय हिन्द मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलामजय हिन्द
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगाशहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै। वो फौजी होया करै।। जय हिन्द
हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है। #भारत माता की जय
सर्द है राते मुस्तैद है आँखे जब भी मिलता है वक्तकर लेता हूँ अपनी डायरी मे फौजी दिल की बाते
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त.. वो या तिरंगे फेहरा कर आते हैं या तिरंगे में लिपट कर आते हैं.. पर आते जरूर हैं।
दिल में सम्मान रख कर उन्हेंहम शत शत प्रणाम करते हैं..इंडियन आर्मी के हर जवान अपनेसीने पर गोली झेल लेते हैं..
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द
अरे तुम क्या मरहम लगाओगे अपने शब्दों से उनके जख्मो को जिनके सुहाग ही देश के लिए बलिदानी हो गये है।
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा, शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
वो लोग कितने खुशनसीब होते है जो हर पल अपनो में रहते है । हमारी भी जिंदगी कैसी हर पल दुश्मनों की नोक पर रहते है.
कोई छूटा हुआ, भारत का टुकड़ा, कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है.! जैसे कोई टूटा हुआ नाखून, फिर हाथ पाने की कोशिश कर रहा है…!!
दूध और खीर की बात करते हों,हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे,कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया,तो लाहौर भी छीन लेंगे..!!
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी!!वो भिखारी खीर समझ बैठे!!चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला!!वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे!!
फौजी भी कमाल के होते हैंजेब के छोटे बटुए में परिवारऔर दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होतानोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कईमगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं, यूं ही नहीं दोस्तों हम आजादी का ये जश्न मनाते हैं !
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है, हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
सुन फोजन दुश्मनों को काट कर!!दिल से लगा लुगा!!तुम्हे रग-रग में बसा लूँगा!!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं, लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं ।।
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए!!जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए!!और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए!!जय हिन्द!!
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !
हिंदुस्तानी तो हैं भारत की शानजिन्दादिली है इसकी पहचानहम बचाएंगे इसकी आन और मानचाहे बनानी पड़े दुश्मनों की शमशान
आतंकवादियों को माफ करना!!ईश्वर का काम है!!लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना!!हमारा काम है!!
भारतीय सैन्य माझा भाऊ आहेआज त्याच्या वाढदिवसाची आनंदाची वेळ आहेमी त्याचे खूप खूप अभिनंदन करतो
अगर हमें इजाज़त मिले तो हमारा मतवालों का टोला ऐसा खेल दिखायेगा के दो दिन के अंदर इस्लामाबाद नज़र तक नहीं आएगा। #जय भारत
काँप उठा वो विशालपर्वत जब फौजी ने लगाई दहाड़
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,तोड़ता है दीवार नफरत की ,मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले है इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा !
मेरी जान हे मेरा मुल्क हीइसकी रक्षा करना मेरी शान हे,यही तो भारतीय सेना की पहचान हे।
तिरंगे को हम लहरा के आएंगे, या फिर तिरंगे में लिपट कर आएंगे ।।
उन नयन के सामने सागर भी पराजित होगाजब मेंहदी रचाई हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी है !!जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है !!
हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।
सलामी है उस तिरंगे को जिस पर मुझे शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है
हर लड़की नहीं चाहती की 18 वर्ष की उम्र के बाद उसकी शादी हो,कोई अपने देश के लिए भी कुछ करना चाहती हैं..!!
आर्मी तो है देश की शान, जिंदादिली है जिसकी पहचान जय हिंद
जिगर वालो का डर सेकोई वास्ता नहीं होताहम वहाँ भी क़दम रखते हेजहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
जो जीता है.. दूसरों के लिए, वही एक फौजी कहलाया..!!
दिल में तड़फ की ज्वाला जलाए बैठे है मरेंगे सिर्फ देश के लिए , मौत से शर्त लगाए बैठे है ।
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै।वो फौजी होया करै।।जय हिन्द
भारत माता के वीर सपूत, जिनके लिए ना कोई छाव और धूप, हर पथ पर वो बढ़ते जाते, दिखाते वो अपने कितने रूप।
ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है, इस के पीछे वर्दी वालों का खून है।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,कभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना
चूम कर जमी , मिट्टी शीने से लगा लेता हूं, मैं हर त्योहार, कुछ इस तरह माना लेता हूं.!
कश्मीर में सर्दी नहीं होती, मुंबई में गर्मी में नहीं होती, हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते, अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती
देश प्रेम में तन को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं.
बिना डरे दुश्मन के वो छक्के छुड़ाता है यूं ही नहीं कोई इंडियन आर्मी बन जाता है।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।
देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें हारना तो है सब को 1 दिन मौत से फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें जय हिन्द
होगी तुम्हारी जिन्दगी सनम के नाम पर,मगर वतन के नाम पर हे जिन्दगी हमारी..!!
हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता। #Indian_Army
वो #ज़िन्दगी ही क्या जिसमे #देशभक्ति ना हो।…और वो #मौत ही क्या जो #तिरंगे में ना लिपटी हो।
हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है, क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है !
#शेर टंगे गए फांसी पर, और गीदड़ बनगए #राजा!सिर्फ़ एक और क्रांति आने की और ज़रूरत है मेरे भगत सिंह लौट कर वापस आज
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो. अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो. जय हिन्द
मेरा वतन ही मेरी जान हे!!इसकी रक्षा करना मेरी शान हे!!और यही भारतीय सेना की पहचान है!!
वो ज़िन्दगी क्या जिसमेंदेश भक्ति न होऔर वो मौत क्या जिसमेंतिरंगा साथ न हो।
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। – कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र-
फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं,देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मातृभूमि की शान का हैहम लहरायेंगे तिरंगा हर जगहनशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
एक असली आर्मी बॉय वो, जो अपनी खुशियों को बैग में रख कर, देशवासियो की ख़ुशी के लिए बॉर्डर पर पहरा देता है। 🇮🇳 Salute Indian Army 🇮🇳
इन्सान फौजी तभी बनता है, जब वो देश के लिंए मरने को तैयार हो.!
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है।।
भारत देश की अखंडता में चार चांद लगाने वाले सभी सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को रिपब्लिक डे 2023 की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में #परिवार, और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं, अभिनंदन #Indian #Army
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै.जय हिन्द
ज़िन्दगी जीने हे तो!!आर्मी भाइयो से सीखो!!धर्म जात के लिए नहीं बल्कि!!वतन के लिए मरते सिखों!!