Shayari In Hindi For Mom : सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है। भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
माँ अकेली ही काफी होती हैबच्चो की जिन्दगीको स्वर्ग बनाने के लिएHappy Birthday मम्मी
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
वो जमीन मेरा वही आसमान है,वो खुदा मेरा वही भगवान है,क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
माँ जैसी ममता किसी रिश्ते में नहीं होतीसचमुच माँ किसी फरिश्ते से कम नहीं होती
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ |
फर्क नहीं पड़ता दुनिया मुझे क्या कहती हैं मेरी माँ कहती हैं मेरा लाल बड़ा सुन्दर है.
खुद से पहले मुझे खाना खिलाती थी वो माँ थी!!मेरे कुछ न कहने पर भी सब समझती थी!!
ख़ुद की जिम्मेवारी और काम को सौंपबड़े गुमान से बैठा है,ख़ुदा ने जबसे माँ बनाई हैखुद इत्मिनान से बैठा है।👩👧❤👩👧
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है, मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !!
है एक कर जो हरदम सवार रहता हैवह मां का प्यार है जो उधार रहता है👩👧❤👩👧
इस उदासी का कोई हल निकाल खुदामेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं.!
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए,जिसको निगाहों में बिठाया जाए,रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए।
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है, सब कहते हैं, सच कहते है, पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी.
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।
ना आसमां होता ना जमीं होती,अगर मां तुम ना होती।
माँ कोई शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि एक एहसास है जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है।
लोग कहते है अच्छे काम करो तो जन्नत जाओगेलेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करोइस से बढ़कर कोई स्वर्ग नहीं पाओगेजन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ
पैसो से सब कुछ मिलता है पर, माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
तुम्हारे 🤩सीने में दिल❤️ नहींहर 😇शख्स ये🙁 मुझसे कहता है🤩अब उनको😊 कौन समझाए😜 किदिल ❤️की जगह 🤱मेरी माँ का अक्स 😇रहता है💥💥
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
कैसे करुँ मैं तारीफ अपनी माँ की मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं वैसे तो बहुत रिश्ते है इस जग में पर मेरी माँ जैसा कोई और नहीं…
मेरी हर इच्छा पूरी की है, वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है.
मां तेरे आशीर्वाद के बल पर हर मुसीबत से पार पा लूंगा मुझे किसी धाम की जरूरत नहीं मां तेरे चरणों में, स्वर्ग मैं पा लूंगा
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी अपने माँ के कदमो मे !दुनीया मे यही एक हस्ती है जिसमे बेवफाई नही होती !!Happy Birthday Mummy
इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदातुझसे भी पहले माँ मेरे लिएना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
मेरे दोस्त तुझे और क्या चाहिएबूढ़े माँ बाप ने तुझे अपनी पूरी जवानी दी है !!
कोई कितना भी अच्छाक्योंनाहो , मांकीकमी को पूरा नहीं कर सकता ..
क्यों करते है लोग जन्नत की ख्वाईश!!क्या उन्हें घर पर बैठी!!ममता की मूरत नजर नहीं आई!!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
घर में झीने रिश्ते मैंने !!लाखों बार उधड़ते देखे !!चुपके चुपके कर देती थी !!जाने कब तुरपाई अम्मा !!
माँ की गोद और सर परमाँ का हाथ हो तो ऐसा लगता है, कीदुनिया की सारी तकलीफे खत्म हो चुकी है।
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।
मैं तो अभी भी छोटा ही हूँ मेरी Mom मुझे बड़ा होने ही नहीं देती.
निकाह के वक़्त पूछा गया उसकी खुशी का , वो कहने लगी , अम्मी बहुत खुश हैं मेरी
जख्म जब बच्चे को लगता है तो मां रोती है,ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहां होती है।
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे…
वो तो बस दुनिया के रिवाजों की बात है वर्ना संसार में माँ के अलावा सच्चा प्यार कोई नहीं देता !!
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है
जब तेरे बिना लोरियों कहानियों यह पलके सोया नहीं करती थी !!माथे पर बिना तेरे स्पर्श के ये आंखें जगा नहीं करती थी !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी !!मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे !!चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा !!बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे !!
डाँटकर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब,उसकी ममता की कुछ ऐसी होती है
क्या चाहिए कितना बाकी है , सकूँ पाने के लिए माँ से बात ही काफी है ….
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते हैऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है
वो वक़्त हसीन था,जब तेरे हाथ की रोटी के थी।मैं जागती तुझे देख कर,तुझे देख कर ही सोती थी।
मां की दुआएं साथ चलती हैं…मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा हैआलोक श्रीवास्तव
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है.
किसी को घर मिला हिस्से में या दुकान आई,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।
हम अपने जीवन में कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन एक मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे कीमती होता है।
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
दुनिया के हर रंग में माँ है, पिता की गोद में शांति मिलती है। ❤️🌈
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है वह मेरी माँ बाप की बदौलत है.
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी अपने माँ के कदमो मे दुनीया मे यही एक हस्ती है जिसमे बेवफाई नही होती Happy Birthday Mummy.
मेरी हर इच्छा पूरी की है,वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है।
माँ ना हो तो वफ़ा कौन करेगा.हर हक़ तेरा अदा कौन करेगा.माँ के प्यार को हमेशा सलामत रखना.वरना हमारी जीवन की दुआ कौन करेगा।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
आंखों में नींद भरी होती हैमगर फिर भी हमारी चिंता में जागती रहती है
एक हस्ती है जान मेरी,जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।Happy Birthday Mummy
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा |
पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में मुहब्बत अब बची है कहाँ ? मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है “माँ”