Shayari For Time In Hindi : वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख, किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे… वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.
वक़्त का एक अलग ही दस्तूर है,जिसे दिलों -जान से चाहा, वही सबसे दूर है !!
किसी अजनबी से दिल लगा कर !!तुम पछताओगे !!तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी !!बस सिर्फ तुम उनका टाइम पास !!बनकर रह जाओगे !!
आप ख़ुद को ख़ुशी से बचाए बिना दुःख से नहीं बचा सकते।
बुरा वक्त तो सबका आता है, कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है!
ज़िन्दगी ख़त्म होती दिखाई दे रही है ये ज़िम्मेदारिया क्यों फिर बाकी है भला।
अब तो मोहब्बत भी होगी तो बेईमानी से !!ईमानदारी से तो बस जनाब टाइम पास हो सकता है !!
कुछ कहने से पहले जरूर सोचो ,आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
जो लोग वक्त के साथ नहीं चलतेवक्त भी उन्हें छोड़करआगे निकल जाता है…
समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान।
“ सुनो गलती आपकी नही गलती तो हमारी है,हमने आपसे हसी मजाक को ही इश्क समझ बैठे थे,आपके टाइम पास को प्यार समझ बैठे थे…!!
परखने में मुझे साड़ी उम्र लगा दी तूने, काश कुछ वक़्त मुझे समझने में लगाया होता।
खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं
बेवजह तुम्हें यु याद करना,बेवजह दोस्तो को यु परेशान करना,फिजूल ही था तुम पर वक्त बर्बाद करना।
समय की परीक्षा कठिन जरुर होती है, लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है!
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
हालात ये भी आते हैं…जिन्दगी में….सिर्फ चुप रह कर मुस्कुराना पड़ता हैं….
“ जिन्हे बोलते है ये प्यार नहींये सिर्फ धोखा हैउनको बस और यहीं कहनाचलो चलो जल्दी करोअब टाइम पास बनने काअगला तुम्हारा मौका है…!!!
स्कुल के शिक्षक समझाने के बाद सबक सिखाते है, और समय सबक सिखाने के बाद समझाता है!
अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो, रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो…
जिसे लोग कहे ये तुम नही कर सकतें !!
वक़्त जैसे ही बुरा आया पता,लग गया कौन अच्छा था और कौन बुरा था।
“ मेरी मोहब्बत आधी रह गयीपर उसका टाइम पासपूरा हो गया…!!
बिजी तो हर कोई होता है,लेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है,तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे।
वक़्त जब करवटें बदलता है,फ़ित्ना-ए-हश्र साथ चलता है।।
इस वक़्त का मारा हु जनाब,वक़्त पलटने की राह देख रहा हूं।कभी मै भी शेर था अपने उस जंगल का,पर आज वक़्त का शिकार हो गया हूं।
कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है,इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है।
“ कभी आओ मेरे घर परतुझे जाम पिलायेंगेबहुत शोंक है टाइम पास करने का तुम्हेंहम तेरे साथ बेमतलब वक्त बिताएंगे…!!
जो अपनी कमियों पर काम करता है, उसी में काबिलियत आती है।
आदमी के शब्द नहीं,वक्त बोलता है।।
जो इंसान समय के साथ चलना सीख जाता है, वो फिर अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की पाता हैं।
चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके, वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया।।
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में, पर सदियाँ लग जाती है एक रिश्ता भुलाने में!
वक़्त मिले तुम्हे तो आना कभी मिलने, आज भी तुम्हारे सिवाय किसी को अंदर आने की इजाज़त नहीं दी दिल ने।
किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।
जिन्दगी में अगरहमारा कोई अपना हैतो वह है “वक्त”वक्त हमारा है तोसब हमारे हैं।
यह वक़्त गुजरता रहता है!!इंसान भी बदलता रहता है!!संभाल लो खुद को तुम जनाब!!वक़्त खुद चीख कर कहता है!!
अगर आप अपना वक्तबीते कल पर अफसोस करने मेंबिता रहे हैं तोउस वक्त भी आप अपनेवक्त को बर्बाद ही कर रहे हैं…
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे…।
ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है, हर किसी के बुरे वक़्त मे खुश होना इस जमाने के लिए आम हो गया है।
लक्ष्य सही हो वरना काम तो दीमक भी करती है,पर होता विनाश ही है उससे..!!
कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल
“ वो शख्स भुलाया नहीं जाताजो कभी दिल में बसता हैकिसी से प्यार हो हुआ थाटाइम पास नहीं….!!
“ तुम हमारे बिना रहते होपता नहीं हम क्यों नहींतुम्हारे बिना नहीं रह सकते…!!!
सफल लोग औसत दर्जे के लोगों के विपरीत अपने टाइम का उपयोग बुद्धिमानी से करते हैं
वक़्त सभी को मिलता है ज़िन्दगी बदलनेके लिए पर ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलतीवक़्त बदलने के लिए।
दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था, जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला.
मै शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो को जिनहोने मुश्किल समय में मुझे अकेला छोड़ाउन्हें यकीं रहा होगा की मै उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा
“ एक वक्त आया जब हम उनसेअपनी दिल की बात कह गएपर हुआ कुछ नही बस हमसिर्फ टाइम पास बन कर रह गए…!!
वक़्त किसके पास कितना है ये तो बस वक़्त ही बता सकता है कोई ज्योतिष नहीं।
अगर आप एक मिनट के लिए गुस्से में हैं तो आप ख़ुशी के 60 सेकंड गवा देते हो
⌚️ पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो कीपैसा खर्च करने के लिए ज़िंदगी में वक़्त ही न मिले | ⏳
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे, समय के साथ शायद हम ना होंगे, चाहे किसी को कितना भी प्यार देना, लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे।
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।
ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,वक्त नही लगता वक्त बदलने में।
कभी गलती से ये गलती न करना किसी की मज़बूरी पर न हसना ये वक़्त हैं हर चेहरे याद रखता हैं
दुनिया समझती है बेकार जिसे!!वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा!!मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं!!हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा!
ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले..!!
घड़ी के सुई के जैसी हो गई है,ज़िन्दगी रुकना कहा है, पता ही नहीं।
जाने क्यों लोग बैठे-बैठे सफलता की!!आस करते हैं, इतने काम करने को होते हैं!!फिर भी ना जाने क्यों Timepass करते हैं!!
जीवन में कई बार होता है टाइम पास,लेकिन शायरी के जरिए हम अपने जज़्बातों को बयां करते हैं और अपना दिल हल्का कर लेते हैं।
“ यहाँ कोई किसी का खास नहीं होतालोग तभी याद करते हैंजब टाइम पास नहीं होता…!!
आप कभी भी यह नहीं कह सकतेकि आपके पास समय नहीं है,क्योंकि आपको भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है,जितना एक कामयाब इंसान कोमिलता है।
उनका भरोसा मत करों,जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ।भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,जब आपका वक्त बदल जाए।
सो रही है दुनियाबस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है,दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैंवक्त जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है।
वक्त का सितम कम था जो तुम भी शामिल हो गई,पर जो भी हो तुम दोनो ने मिलकर बहुत रूलाया है मुझे।।
टाइम पास कुछ दिनों का आपका !!किसी की सालो पुरानी स्माइल को खो देता है !!
प्यार का इजहार कर के टाइम पास करते है !!सच्चा प्यार नही करते प्यार को बदनाम करते है !!
किसी इच्छा के पूरी ना होने की!!तुझे क्यों शिकायत है!!TIME Quotes समय आने पर पूरी हो जाती!!बंदे की हर चाहत है!!
मेरी कीमत जानने के लिए मेरे दिल में दर्द देखो,मेरी आंखों में आंसू तो बहुत देख लिए आपने।
तुझे जीत कर खुद को पाना है !!वरना तेरे बगैंर किसी और का हो के बस !!टाइम पास बनकर रह जाना है !!
उस वक़्त मुझे चौंका देना,जब रँग में महफ़िल आ जाए।।