1956+ Shayari For Study In Hindi | पढ़ाई पर बेस्ट शायरी

Shayari For Study In Hindi , पढ़ाई पर बेस्ट शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: December 8, 2023

Shayari For Study In Hindi : सी के लिए प्यार से ज्यादा पढ़ाई जरूरी होती है दोस्त,रात भर जगे रहना वाला हर लड़का आशिक नहीं होता। ढ़ाई को अगर दिल से नहीं अपनाओगे तो एक दिन ये भी बेवफाई कर जायेगी।

जब भी जिंदगी आपको रुलाये, समझना गुनाह माफ हो गए, और जब भी जिंदगी हँसाये समझना, दुआ कुबूल हो गई !

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

रात के दो बजे तक GF से बात करने से लाख गुना अच्छा है सुबह पांच बजे उठकर अपने सपनो के लिए मेहनत करना

वादा करो कि अब हर अनपढ़ को पढ़ाओगे अच्छाई की तरफ रुख कर उसका उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,विना संघर्ष के इशान चमक नहीं सकताजो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।

ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि चीजें मुश्किल हैं कि हम हिम्मत नहीं करते। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम हिम्मत नहीं करते हैं कि वे मुश्किल हैं।

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,शाम सूरज को ढलना सिखाती है।मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,हसी उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

ये समाज एक खूबसूरत फूल सा खिलेगा, जब समाज का हर व्यक्ति पढ़ा लिखा मिलेगा।

वक़्त खराब चल रहा है तो समझ लेना की आपकी घडी खराब है इसमें कोशिशों का Cell लगाइए और वक़्त सही तरह से चलने लगेगा ।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

जागते रहना है पढ़ते रहना है, पिता जी कि फिक्र को फक्र में जो बदलना है।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.

“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ, जब आप वहां पहुंचेंगे तो, आप आगे देख पाएंगे !

भाई अभी EXAM का TENSION? हैबाद में तुझे FULL ATTENTION ?है ।

जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगनेलगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।📚📚📚📚

काम ऐसा करो की नाम हो जाए !या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए !!

जो लक्ष्य में खो गया समझो वही सफल हो गया।

लाख जलाओ दिए मगर क्या होगा,जीवन दियो से नहीं ज्ञान से रोशन होगा।Lakh jalao diye Magar kya hoga,jivan deo se nahin Gyan se Roshan hoga.

नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में

जब हम कुछ नहीं करते हैं तो हम भय पैदा करते हैं।  हम कार्रवाई करके इन आशंकाओं को दूर करते हैं।

जीवन में मौके तो सभी को मिलते है, लेकिन सफलता केवल कड़ी महेनत वालो को ही प्राप्त होती है!

वो आदमी Success नहीं हो पता,जिसमे नाकामी का खौफ,,Success की चाहत से ज्यादह हो।

सहारा बन सकू हर एक असहाय काए खुदा मेरी जिंदगी का मोल इतना कर दे.. !!

“रखो भरोसा अपनी मेहनत पर, ना की अपनी किस्मत पर. सपनो की तैयारी पूरी रखो, फिर सफलता का स्वाद चखो।”

जोर का झटका हाय हलके से लगापढाई बन गयी उम्र भर कैद की सजाये है मेरे उदासी जान की प्यासीएग्जाम से अच्छा दे दो मुझे फांसी

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।

विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतेहमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती है ।

ख़ुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा तिरे सामने आसमाँ और भी हैं

दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रमहोता है और जिंदगी में इंसान कासच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है

ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशाचलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता कामूलमंत्र है l

समय के पास इतना समय नहीं कि वोआपको दोबारा समय दे सके।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है !

जिंदगी में इंतज़ार नहीं कोशिश कीजिए जनाब, क्योंकि इंतज़ार करने वालो को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!

बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है।

बिना परिश्रम ज्ञान कहाँ और शिक्षा के बिना सम्मान कहां। - अज्ञात

शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, मगर फल मीठा होता है।

मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है

जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।

कुछ ना छूटे ऐसा पढ़के दिखाना है, जो तुम्हे देखकर मुँह बनाते हैं उन्हें कुछ बनके दिखाना है।

सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,असली मज़ा तो काम में होता है ।–UnknownSafalta, asafalta toh shabd hai,Asli maza toh kaam mein hota hai.

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

एक प्रणाली केवल उतनी ही प्रभावी होती है जितनी कि इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता का स्तर।

जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है, तो ‘मैं क्यों’ कहो ‘मुझे आज़माओ’ मत कहो!

अगर दिल टूटने से UPSC निकल जाता ना साहब तो गली का हर आशिक I A S होता ।

अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाईलोग बस तसल्ली देते है साथ नही

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की        हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियतपर भरोसा करो, एक दिन तुम्हारे सपनेंजरूर पूरा होंगे ।📚📚📚📚

जिस दिन तू तेरे Goal से भटक गयासमझ लेना भाई तू तेरी ज़िन्दगी में लटक गया

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा।हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

हम जीते एक बार हैं?मरते एक बार हैं?;;तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों??जागो Students जागो ????‍?।

दिमाग एक छोटा सा बक्सा नहीं जो भर जाएगाबल्कि दिमाग एक दरिया है जिसमे सब ज्ञान समां सकता है ।

मंजिल तक ना पहुँच पाने का भर्म तब उत्पन्न होता है जब आपकी अध्ययन क्षमता कमजोर हो।

कितने भी दलदल हों पैर जमाये ही रखना,चाहे हाथ खाली हो उसे उठाये ही रखना।कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना।

“परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पंख बोलते है और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है। ”

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया मेंप्रकाश लाया जा सकता है|

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आपकिस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे।

मआ’ज़-अल्लाह उस की वारदात-ए-ग़म मआ’ज़-अल्लाह चमन जिस का वतन हो और चमन-बे-ज़ार हो जाए

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं

मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.

स्वर्ग सबको चाहिए पर मरना कोई नहीं चाहता;टॉप (TOP) सबको करना है पर कोई पढ़ना नहीं चाहता।

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है ! आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी !!

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर ,खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल, लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,

सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से ,पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते ।

कोई भी दुःख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है जीवन में हारा वहीं है जो लड़ा नहीं ।

“वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से।”

लिखो एग्जाम में कुछ ऐसा लिखो?;पेन भी रोने लग जाए ?कुछ ऐसा लिखोहर उत्तर में वो ना जानने ❌का दर्द भर दो;चेक करने वाला डिस्प्रिन खाये कुछ ऐसा लिखो?;

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.

अपने आप को एक शुरुआत करने दें। कोई भी उत्कृष्ट होना शुरू नहीं करता है।

Recent Posts