Shayari For Special Person In Hindi : मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूं ताकि मुझे, कभी तुम्हारे बिना जीना ना पड़े. एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई दिल दो है मगर सांस एक हो गई है.
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है ,पर ये दोस्त आपका पुराना है,इस दोस्त को भुला न देना कभी,क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है.!
आपका जन्मदिन है ‘ख़ास’ क्यूँकि आप होते है सबके दिल के ‘पास’! और आज पूरी हो आपकी हर ‘आस’!! Happy Birthday
हस्ते दिलो मेें ग़म भी है, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।जन्मदिन मुबारक
ना कोई परी चाहिए,ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए,मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वालीसिंपल सी क़्वीन चाहिए।
किताब जैसी तू तुझे पढ़ने लगूं शराब जैसी तू तुझे पीने लगूं तुझे देखे बिना सांस आती नहीं देखूं तुझे और मैं जीने लगूं
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।
प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू, प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
ना तो तुम आसमान से टपकाए गए हो, ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो, कहाँ मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाये गए हो !
एक तो उसके नाम से मोहब्बत हो गयी और फिर उसकी आँखें भी क्या आँखें हैं उसे रात की भी फ़िक्र रहती है उसने अपने नूर जुगनू में बांटें हैं
इश्क़ का ये पहला सबक होता हैंइश्क़ में हुक्म नहीं हक़ होताहैं.!❣️❣️
प्यार कितना करता हूं आपसे ये जान लो!! आप ही सबकुछ हो मेरी इस बात को मान लो!! आपको देने को मेरे पास कुछ भी नहीं, बस जान है हाज़िर, जब चाहे मांग लो!
कमाल की चीज़ हैं ये मोहब्बत अधुरीहो सकती हैं, पर कभी खत्म नहीं होंसकती !!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से. 🎂🎂🎂
रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में ख़ुशी को जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ हो सर
मुझे घर से जोड़े रखने वाली डोर दादा जी हैं।
देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में, जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे दुनिया की इन बहारों में. 🎂🎂🎂
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ 👵 को बनाया, और माँ 👵 हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होनें बहन 👧को बनाया ! 🎂Happy birthday Di…🍬🎂
नया दिन, नया सवेरा मुबारक हो तुम्हें, हर मोड़ पे ख़ुशियों का बसेरा. 🎂🎂🎂
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,और जो तुम चाहो रब से,वो पल भर में मंज़ूर हो जाये.!
इश्क़ में थक कर हार नहीं जाता मैं तुमसे लड़कर अपने भी घर नहीं जाता
तुझे पाना और फिर खोना मतलब हस कर रोना तू कहे खेलना है और मेरा दिल तेरा खिलौना
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको। जन्मदिन मुबारक हो।
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार. 🎂🎂🎂
दादा जी ने जीवन में कई महान काम किए हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार पर सबसे ज्यादा गर्व है।
लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करतीहूं..💕💕
काश तुझ पर भी लागू होता,सूचना का अधिकार,ऐ-जिन्दगी ………..!मुझे तुझसे कई, सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी….
दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको! आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, इतनी खुशिया मिले आपको!! जन्मदिन की शुभकामनाएं…
कर दे नज़रे करम मुझ पर,मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,दीवाना हूँ तेरा ऐसा,कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,💞
तुम मेरे ही हों ऐसी हम ज़िद्द नहीं करेंगेमगर हम तुम्हारें ही रहेंगे ये तो हम हक़से कहेंगे…🥰❤️
बातें करती हो आप खट्टी मीठी, नाम है आपका भाभी👩 स्वीटी, बहुत अच्छी 💖 लगती है आप हमें नहीं करेंगे हम आपसे कभी किट्टी 🍰Wish You Happy Birthday🕯️
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
चाँद अपनी चांदनी दे आपको, गुलाब अपनी खुशबू दे आपको! हम तो बस यही मांगते है हर दुआ में, खुदा हर ख़ुशी दे आपको!! Happy Birthday to You.
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे #गुरु हैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आज थोड़ा प्यार जता दूँ क्या,तुम मेरे हों सबको बता दूँक्या…❣️🙈❣️
माना बहुत परेशान करते है..पर प्यार भी हद से ज्यादा करते है..।
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..Tu meri sabse khubsurat bhool hain,Teri har khusi aur gam mujhe qabool hain…
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
चूम कर गया वो इस तरह मुझे के मुझमे भी अब उसकी खुशबु आने लगी है
❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️
जब रात को उसकी याद आती है,सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आती है,खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!
आपकी दुआओं ने वास्तव में मेरे जन्मदिन को और अधिक विशेष बना दिया… धन्यवाद…
तू जहा है वही सवेरा है तू जहा नहीं वहा अंधेरा हैतू मान या ना मान सबसे खूबसूरत चेहरा तेरा है।
मुश्किलों से ना घबराना☝️ हौसलों में बनाए रखना उड़ान💪, किस्मत☝️ बदलती है सबकी फिर आपकी होगी सबसे ऊंची☝️ पहचान Wish You Happy Birthday
चलती जब वो पायल उसकी कहने लगती है सुनो मुझे कंगन से कुछ बातें करनी है
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
तुम मेरी जो इतनी परवाह करते हों,सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यारकरते हों..❣️❣️
सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,जहां के सारे नजारों कि कसम –आपसे प्यारा वहां भी ना होगा…Happy Birthday
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ…..
लिखू तो मोहब्बत हो तुम,सोचु तो ख्याल भी तुम मांगू तो मन्नतहो तुम, जिलु तो जन्नत भी तूम।❤️❤️🥀
जब तुम मांगो आसमान से एक तारा तो,खुदा आसमान देने को तैयार हो जाये !!
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
खता मत गिन दोस्ती में,कि किसने क्या गुनाह किया..दोस्ती तो एक नशा है,जो तूने भी किया और मैंने भी किया.🤝🤝
जब तुम जाते हो, तो गुलिस्तां के सभी फूल झड़ जाते हैं, संभलकर कहो अलविदा जाते-जाते पेड़ों से क्यों टकरा जाते हो।
वक़्त उसके साथ बिताओजिसके साथ वक़्त का पता ना चले
एक मैं Cute… एक मेरा भाई Cute… बाकीी पूरी दुनिया डरावनी भूत…😜
जब मम्मी डांट 😠 रही थी तब कोई चुपके से हंस 😃 रहा था वो थे पापा… जन्मदिन मुबारक हो पापा….🎂🌺🌸🌹
मुझे इश्क़ है तुमसे बस तुमसे ही करूँगा ये वादा है मेरा हर वादा पूरा करूँगा
हमसे पूछो खूबियां तुम्हारी सुन्दर तो तुम हर एक को लगते हो
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से… 🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂
वो लम्हा ज़िंदगी का बड़ा अनमोल होता है, जब तेरी यादें, तेरी बातें, तेरा माहौल होता है।
हो पूरी दिल❤ की ख्वाइशें आपकीमिले खुशियों का जहाँ🌏 साराआप दुआ🤲 में मांगो एक तारा औरखुदा बरसा दे आसमां सारा😇🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो जान🍫🎂
वो दरिया ही है जो उसकी आँखों में दिखता है उसमे जाने वाले फिर वापिस नहीं आया करते
सौ दिल अगर हमारे होतेखुदा कसम सब के सबतुम्हारे होते.!!🌹
सितारों से आगे भी कोई जहां होगा, जहां के सारे नजारों कि कसम – आपसे प्यारा वहां भी ना होगा… 🎂*Happy Birthday*🎂🎀🎁