Shayari For Singing Performance In Hindi : संगीत जीवन में बहुत बदलाव लाता हैं, संगीत से मन और आत्मा में सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता हैं. संगीत एक ऐसी भाषा है जो दिल से निकलती हैं और दिल तक पहुचती हैं.
“संगीत के बिना, सभी का जीवन खाली है।”
रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.
बाहर जाकर सेल्फ़ी लेना मज़बूरी हो गयाख़ुश दिखना ख़ुश रहने से ज़रूरी हो गया
अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं..
चाहे संसार में लाखों भाषाएँ हो जाए,संगीत से बढ़कर कोई भाषा नहीं होती जिसे हर मानव समझता हैं।
न पूजा न रानी अपना तो एक ही उसूल है.भाई हर लडकी पर तरी मारू.
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह, कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे, देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब
एक मत है #आत्मा तीसरे नेत्र के स्थान पर होती है कुछ कहते हैं #हृदय की गहराई में स्थित है मैने महसूस किया है मेरी #आत्मा मेरे पैरो में है |
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो
इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो
हर वक्त लड़ते थे जो भाई बहन आज देखो कैसे सिसक रहे हैं भेज रहा हैं बहन को संग उसके सजनदिल का दर्द उसके नयन बयाँ कर रहे हैं
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।
बच्चा रोए तो उसे डराओ नहीं, उसे संगीत सूनाओ।
चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगाया तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा ||
वो खुद ही नाप लेते है बुलंदी आसमानों की,,,परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की-2
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
जब शब्द असफल हो जाते हैं, संगीत बोलती है।
पूजा हो मंदिर Me तो थाली भी चाहिए,गुलशन Hai गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल Hai दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम Hai हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
समझदार वही है जो समाज को नहीं अपितु संगीत को सुनता है।
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है,वो आँखों से अपना बना लेते है.
ये कलयुग हैं साहब,यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,और जो भीड़ में पसंद आ जाए,उसे क्रश कहते हैं…
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में, मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती||
कुछ बयां कर देता हूंकुछ छूपा लेता हूंमै अपनी मुस्कान से हीखूद को मना लेता हूं
आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
#रात भर चलता रहा #नृत्य साँसों का देह के टेढ़े आँगन में
आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।”
“दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”
चाहो तो छोड़ दो। चाहो तो निभा लो।दोस्ती हमारी। मर्ज़ी तुम्हारी
हम बहुत ही भाग्यशाली है कि आज हमारे साथ हमारे माननीय मुख्य अतिथि जी हैं जोकि एक अधिकारी है। और साथ ही हमारी स्कूल के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।
“मेरे विचार में संगीत में लोगों को बदलने की शक्ति होती है, और ऐसा करके, यह परिस्थितियों को भी बदल सकती है- बड़े तथा छोटे दोनों स्तर पर।” ~जोआन बीज़
हंसी-खुशी से जीवन बसर करना, सब अच्छा होगा थोड़ा सब्र करना, गर कभी अकेलापन सताए, तो मेरे दोस्त मुझे फोन करना। गुड लक
कलाकार है कला बख़ूबी जानती है ,कलाकार है इसलिए कलाकृति पहचानती हैडांस के अपने जादू से मंत्रमुग्ध हैं ये करती ,सब को हैरान करने की ताकत जानती है !!
पैरों का #काम चलना है किन्तु उनका #शौक नाचना है.
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर
रोशनी होती है दीपक से वैसा आप सब में जोश भर दो। पावन किया दरबार को आपने दीप जला आगाज़ कर दो।
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है…
खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,चांद सूरज है आसमान में जब तक,तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे…
मन मचल के मोर होना चाहिए,संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।
” संगीत भावनात्मक रूप से हमे छूता है, जबकि सिर्फ शब्द ऐसा नही कर सकते।” ~जॉनी डेप
रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।
जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया उसे खोया नहीं करते| उनके ही सितारे चमकते है ए दोस्, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते||
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
किताबों और संगीत से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता।
लफ्जों से कहां लिखी जाती हैये बेचैनियां मुहब्बत की।हमने तो हर बार तुम्हेदिल की गहराइयों से पुकारा है.
“जो संगीत से प्रेम करता हैं, वो स्वप्नों का आनंद ले सकता हैं।”
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।
संगीत के बिना, सभी का जीवन खाली है।
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
निकाल दे अपने दिल से हर डर को,नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,दामन भर जाएगा सितारों से तेरा,ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को…
संगीत वह दवा है जो आपके मन के भीतरी घावों को भर देती है।
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
दुनिया में कितनी भी भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नही हो सकती हैं, जिसे सब समझते हैं.
शाम सूरज को ढलना सिखाती हैशमा परवाने को जलना सिखाती हैं,गिरने वालो को होती है तकलीफपर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”
क़दम क़दम पे बिछे हैं गुलाब पलकों के चले भी आओ कि हम इंतिज़ार करते हैं
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
मौका मिले तो उसे गंवाना नहीं, घर बैठकर आंसू बहाना नहीं। बेस्ट ऑफ लक
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंदथी दुनिया सारी हर पग को रोशन करनेवाली वो शक्ति है एक नारी महिला दिवसकी शुभकामनाएं.
किसी भी कॉलेज का annual function तब successful होता है जब उसका टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ स्टूडेंट टीचर सभी मिलकर मैनेज करते हैं.
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं
तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी.तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी.लगड़ी है क्या तू.
जिन कक्षा के छात्रों में है नाचने का हुनर वे आ रहे हैं सुनो गौर से दुनिया वालों गाने पर अपना परफॉर्मेंस दिखाने तो आइए उनका ताली बजाकर स्वागत करें।
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा.
गर आगे बढ़ना है तो मौके का इंतजार न करो, कड़ी मेहनत से इस बुरे वक्त को पार करो। बेस्ट ऑफ लक
तुमको मिल सकता Hai मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता Hai तुमसे बेहतरलेकिन तुम और Hum ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं Ho सकता इससे बेहतर।
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
“संगीत और कला से विहीन मनुष्य साक्षात् पशु के समान हैं।”
पूजा हो मंदिर Me तो थाली भी चाहिए,गुलशन Hai गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल Hai दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम Hai हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख लेएक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझकोबस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।