743+ Shayari For Singing In Hindi | Best Music Status in Hindi

Shayari For Singing In Hindi , Best Music Status in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 2, 2023 Post Updated at: July 18, 2024

Shayari For Singing In Hindi : संगीत मेरा पहला प्यार है और भविष्य में भी यही रहेगा. संगीत जीवन में बहुत बदलाव लाता हैं, संगीत से मन और आत्मा में सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता हैं.

जब जान प्यारी होरी थी तब दुश्मन हजारों थेआब मारने का मन हुआ तो कातिल नहीं मिलते

“संगीत दो आत्माओं के बीच अंतर दूर करता है।”

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

बच्चा रोए तो उसे डराओ नहीं, उसे संगीत सूनाओ।

” संगीत से आप चलते हैं। यह आपको जगाता है, आपको संचालित रखता है। और दिन के अंत में, सही धुन आपको शांति प्रदान करती है।” ~डिमेबग डेरेल

डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो

जहाँ दुनिया की सोच कभी नहीं पहुँच सकती वहां ये सुर पहुँच जाते हैं।

एक चित्र की चित्रकारी कपड़े पर होती है परन्तु संगीत की चित्रकारी तो दिलों पर होती हैं.

दिल टूटा है मेरा पर अश्क़ नहीं उसका एहसास है पर वो पास नहीं जुदाई का दर्द जरूर है हमको लेकिन इतना भी ख़ास नहीं

“संगीत वो भाषा हैं जो पूरी दुनिया समझती हैं।”

“जो संगीत से प्रेम करता हैं, वो स्वप्नों का आनंद ले सकता हैं।”

कोई अटका हुआ है पल शायदवक़्त में पड़ गया है बल शायद

संगीत आत्मा की आवाज है तो आत्मा तक पहुँचती है. इसलिए हमें असीम आनन्द की अनुभूति होती है.

गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता,निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता।

संगीत और माँ दोनो ही कभी तकलीफ़ नहीं देती।

जोरदार करतल ध्वनि हमारे शहर के गौरव के लिये।

जो संगीत से प्रेम करता है वो ईश्वर से प्रेम करता है.

एक बार जोरदार तालियां हरदिल अज़ीज़ किशोर दा के लिए।

आज तुम पर आसूओ की बरसात होगी फिर वही कड़कती काली रात होगी याद ना कर के तुमने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी

आप अकेले सभी स्वरों का मिलान नहीं कर सकते,इसके लिए आर्केस्ट्रा चाहिए होती है।

हम तो अल्फाज़ ही ढूढ़ते रह गए,और वो आँखों से गज़ल कह गए

“मेरा संगीत मेरे वजूद की आध्यात्मिक अभिव्यक्ति है- जो है मेरा विश्वास, मेरा ज्ञान और मेरा अस्तित्व।” ~जॉन कोल्ट्रने

प्रकृति सम्पूर्ण संगीत हैजीवन महज़ एक नृत्य हैन नृत्य जानूँ न जानूँ गायन न ही आये चित्रकारीइस लॉक डाउन में एक ही सहारा मेरी ये लिखने की बीमारी

संगीत एक समुन्द्र के सामान है जहाँ तैरने वाले नहीं बहने वाले तैर जाते हैं।

शाम कम पड़ गयी रात थम सी गयीमें तुझसे भीगी तू मुझमे घुलामेरे होठों की लाली भी आह में बहीमिट गयी मेरे लाल रंग की रंगीनियां

संगीत वह दवा है जो आपके मन के भीतरी घावों को भर देती है।

फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते है बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते है खुद तो मैसेज करते नहीं है मुफ्त के मैसेज पढ़ने के कितने शौक़ीन होते है

बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी,इन्हें बना दो किस्मत हमारी

दुखी दिलों को अपना सा लगता है मुजिक,सुखी पलों का सच्चा साथी है मुजिक।

आत्मा के लिए संगीत; पीसने के लिए नृत्य; धड़कन के लिए उपकरण;और दिमाग के लिए गीत हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे!

खौफ तो गली के आवारा कुत्ते भी मचाते है परदहशत तो सिर्फ शेर की होती है

औकात क्या होती है ये हम बताएंगेवक्त आने दो ज़रा सबको नचाएग

तो आइये इस युगल गीत की प्रस्तुति के लिए मैं आमंत्रित करता हूँ मेलोडी एंड रिदम के गायक श्री रूपेश रावत जी को और गायिका सुश्री सुनीता लखेरा जी को।

मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में, मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती||

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार, इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम इस आयोजन का करें वेलकम.

संगीत उस जादू का नाम है जो आपको हंसा भी सकता है और रुला भी सकता है।

तमन्ना थी जो कभी वो हसरत बन गईकभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गईकुछ इस तरह तुम शामिल हुवे ज़िन्दगी मेंतुझे सोचते रहना अब मेरी आदत बन गई

तुम्हारा जिक्र हो और दिल उछल पड़े कहीं यही तो नहीं परिभाषा नृत्य की

यूँ न निकला करो आज कल रात को,चाँद छुप जायेगा देख कर आप को

ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।

सबसे शैतान होते हैं ये दुल्हे के भाई नागिन डांस से ही इन्होने महफिले सजाईसुन्दर सुशील कन्या जरा बचकर रहना अपना दिल इनसे लगा ना बैठना

फायदा बोहत गिरी हुई चीज़ है लोग उठाते ही रहते है

संगीत इकलौती ऐसी भाषा है जो समझ आए ना आए पर पसंद सभी को आती है।

“गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए, इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए!”

मानव का स्वभाव और भाव को संगीत बदलने की क्षमता रखता हैं।

जीने का बस यही अंदाज रखे जो तुम्हे ना समझे उनको नजंदाज रखे

बेमिसाल! बेमिसाल! क्या कहने …. कितने सुन्दर लफ़्ज़ों का तिलिस्म..

जैसा मूड हो वैसामंजर होता हैमौसम तो हर इंसान केअंदर होता है

संगीत स्वभाव और भाव दोनों को बदल सकता है।

चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगाया तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा ||

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, ईश्वर किसी किसी को, दिल खोल कर देता है।

” इसीलिए लोग संगीत सुनते हैं और तस्वीरें हैं, जिससे कि वे पूर्णता के संपर्क में बने रह पाएं।” ~कॉरिटा केंट

जो शब्द ना अब तक कह पाएमेरे घुंघरुओं ने दास्ताँ बताई हैकौन कहता है यह कोई डांस हैमेरा मन जागा है उसी की यह अंगड़ाई है

मौत पसंद ही आपमान नहीं दुश्मन चलेगा धोकेबाज़ नहीं

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,तन्हाई मैं खुद अपनी तस्वीर न देखा कर

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

” संगीत वह अभिव्यक्त कर देता है, जिसे कहा नही जा सकता और जिस पर चुप रहना भी असंभव है।” ~विक्टर ह्यूगो

एक मत है #आत्मा तीसरे नेत्र के स्थान पर होती है कुछ कहते हैं #हृदय की गहराई में स्थित है मैने महसूस किया है मेरी #आत्मा मेरे पैरो में है |

किताबों और संगीत से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !

जिससे निभा ना सकु वैसा वादा नहीं करता दवा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,और मोहोब्बत की इसी मिटी को हिन्दोस्तान कहते हैं।

“शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू, परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है

नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है,वो आँखों से अपना बना लेते है.

“कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,, तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे..”

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

आत्मा का संगीत ब्रह्माण्ड के द्वारा सुना जा सकता है।

” जहाँ पर शब्द काम करना बन्द कर देते हैं, वहां से संगीत बोलना शुरू करता है।” ~ क्रिस्चियन एंडरसन

ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं

जो दिल के बेहद करीब होते हैवो जब दिल से दूर होते है तबदिल को बेहद ठेस पहुंचा जाते है।।

संगीत एक ऐसी भाषा हैजिसे पूरी मानव जाति जानती हैं।

” संगीत जादू का सबसे अधिक मज़बूत रूप है।” ~मर्लिन मुनरो

Recent Posts