1280+ Shayari For Principal In Hindi | Teachers Day Shayari Collection

Shayari For Principal In Hindi , Teachers Day Shayari Collection
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: February 8, 2025

Shayari For Principal In Hindi : माता-पिता की मूरत है गुरू,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू। वक्त और टीचर मेंथोड़ा सा फर्क होता हैटीचर सीखा कर इम्तेहानलेता है और वक्तइम्तेहान लेकर सिखाता है।

“ लाखों बुराइयों के बाद जनाबएक तो खूबी भी है मुझमेकि मतलब के लिए रिश्ता रखनामुझे आज तक नही आया….!!

#मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व समझाया Happy Teacher’s Day

जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए।

में खुद विधाता होकर भी,विधि के विधान को टाल नहीं सका,मेरी चाह राधा थी,और चाहती मुझको मीरा थी,लेकिन में तो रुक्मणि का हो गया.

जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया

#गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते होहम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते होशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

👉 भारत के संविधान में लगभग 465 अनुच्छेद तथा  12 अनुसूचियां हैं। और यह सभी 22 हिस्सों में विभाजित की गई है।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा ।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

मेरे आदर्श और मेरे सबसे अच्छे टीचर को जन्मदिन की बधाई।

“जो गुरु शिष्य को एक अक्षर का भी ज्ञान देता है, उसके ऋण से मुक्त होने के लिए उसे देने योग्य पृथ्वी में कोई पदार्थ नहीं है।”– चाणक्य

कहने को तो दूर हो जाएंगे, पर दिल से दूर नही जाएंगे, गुरु के साथ बिताया हुआ हर एक पल हमें बहुत ही याद आएंगे।

“ भूले-भटके फिरसे गए थे हमआज उन्ही पुरानी गलियों मेंपर लोगों के तानों ने हमें भीवापस मुड़ना सीखा दिया…!!

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे

बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !

जिंदगी से सिर्फ यही सीखा है , मेहनत करो कभी रुकना नहीं, हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ।

चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ीआप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी

गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय, जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय।

वक्त और टीचर मेंथोड़ा सा फर्क होता हैटीचर सीखा कर इम्तेहानलेता है और वक्तइम्तेहान लेकर सिखाता है।

बिछड़ना तो सबके नसीब मे है,तो क्यों इसका इतना गम करें,जब हम एक-दुसरे को याद करें,तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.

“ उसके बारे में बुरा मतमानो उसने तुम्हें छोड़ दिया।मुस्कुराओ कि वहअब एक गधे के साथ है…!!

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।

इस लेख को अपने अन्य विद्यार्थियों के साथ शेयर करें ताकि वह भी एक शिक्षक का महत्व समझ सके।

आप मेरे जीवन का प्रकाश होमेरे ढलते जीवन की आस हो।मैं कितना भी हारा रहा जीवन मेंआप ही मेरी शिक्षा, मेरी जीत हो।

शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर, शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा।

“मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।”– अलेक्जेंडर

“एक सच्चा शिक्षक अपने छात्रों को अपने व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है।” – एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट

#आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं, आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल

जिंदगी ने मुझे सारी खुशियां दीआज अपने गुरु के लिए मांगता हूं।जिसने मुझे ज्ञान, सम्मान सब दियाआज मैं उसको नमन करता हूं।

चं द शब्दों में नहीं होती बयाँ ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया ऐसे गुरु वर को शत शत नमन उनके चरणों में जीवन अर्पण

शिष्य वही जो सीख ले, गुरु का ज्ञान अगाध, भक्तिभाव मन में रखे, चलता चले अबाध।

आप दूर नहीं जा रहे हैं,हमारे दिल के पास आ रहे हैं.आप जहाँ भी जा रहे हैं.,सुनेंगे आपसे जिंदगी मस्त बिता रहे है

तुम्हारी हल्की सी याद,गुलाबों सी छा जाती है,शायद सच ये ही है की,तू मुझ में अभी बाकी हैं!

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई. Aap se ji bhar kr dil ki bat na ho pai jo kabhi na bhule esi mulakat na ho pai.

जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है.

पहले कुछ भी नही थे गुरु की वजह से आज क्या बन गए हम, ऐसे गुरु की विदाई पर क्यों न होगी आंखें हमारी आंसुओं से नम।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

प्यासे को जैसा मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी… Happy Teacher’s Day

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय

जो बनाए हमें इंसान,और दे सही गलत की पहचान,देश के उन निर्माताओं को,हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे ।

“मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मेरे शिक्षक होशियार होते गए।” – एली कार्टर

मेरे वतन की मिट्टी बस्ती है मेरे दिल में,इस मिट्टी पर मेरा सब कुछ कुर्बान।कह रही है मेरे खून की हर एक बूंद,मेरा भारत देश महान।

आप से ही सिखा हमने आप से ही जाना हमनेआप को ही गुरु माना है हमनेना होते आप तो ना जाने हम क्या होतेगुमनामी की जिंदगी यूँ ही जी रहे होते

#आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य, दिया है हर समय आपने सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा Happy Teacher’s Day

“ सुना था कि सिर्फ सांप हीजहर उगलते है दुनिया मेमगर यहाँ तो इंसान भी बातों सेजहर उगलने में माहिर है….!!

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.

गुमनामी के अंधेरे में थापहचान बना दिया।दुनिया के गम से मुझेअनजान बना दिया।उनकी ऐसी कृपा हुईगुरू ने मुझे एक अच्छाइंसान बना दिया।

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान, हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं आज जो कुछ भी हूं उसका पूरा श्रेय आपको जाता है। यदि आपने मुझे अच्छी शिक्षा नहीं दी होती तो मैं आज यहाँ ना पहुंचा होता। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।

हम नही कहते हमे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाये रखना,बस दूर होकर भी दुरीया ना लगे इतना रिस्ता बनाए रखना

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

अपनी ज्ञान रूपी गंगा में डुबकी लगाकर जीवन की राह को सरल बनाया,मेरे जीवन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को दिवाली की हार्दिक बधाइयां।

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दू ये नाम दू या वो नाम दू इस दुनिया की भीड़ में नाम हो जाते है बदनाम क्यों ना अपने रिश्ते को बेनाम रहने दू

आप जैसा टीचर जिंदगी में हर खुशी का हकदार होता है। मेरी दुआ है कि यह जन्मदिन ढेर सारी खुशियों से भरा हो। जन्मदिन मुबारक हो।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं, ख्वाहिशें भी अधूरी है , पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है ।

मेरी भगवान से दुआ है कि आपका ज्ञान हर रोज दोगुना हो ताकि भविष्य में आप दूसरे विद्यार्थियों को और ज्ञान बाँट सको। हैप्पी बर्थडे टीचर।

हम ना होते इन उजालो मेंयदि आपने हाथ ना थामा होता अंधोरो में

किताबो के ज्ञान से लेकर जीवन के मार्गदर्शन तक जो साथ निभाए वह होते है शिक्षक

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |

गुरु गुरु होता है, भले ही वो हो सीधा या कड़क।आपने बना दी मेरी उबड़-खाबड़ जिंदगी को सीधी सड़क।।हैप्पी दिवाली गुरुजी आपको

बनाई उन्होंने जबसे मुझसे दूरी है ,हंस के जीना तो बसमेरी एक मजबूरी है।

नहीं है देने को कुछ ख़ास, जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ,आशीर्वाद लेते जाओ, जीवन में सफलता पाओ.

Recent Posts