304+ Shayari For New Born Baby Girl In Hindi | Baby girl quotes in Hindi

Shayari For New Born Baby Girl In Hindi , Baby girl quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Shayari For New Born Baby Girl In Hindi : नन्हे-मुन्हे साहब के आने की ख़ुशी में मिठाई मंगवाइए,भूलकर अब सारी दुनिया कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए. बेटे को अपने खूब प्यार देना,सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना.

नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है औरआप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।God bless you little kid.

चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी भतीजी. 🎂🍧हैप्पी बर्थडे भतीजी.🎂🍰

“💐👨‍👨‍👶 एक बच्चा आपके दिल में एक जगह भर देता है जिसे आप कभी नहीं जानते थे कि वह खाली था। 👨‍👨‍👶💐”

ऐसी ख़ुशी हर घर में,एक बार ही आती है,मगर जब भी आती है,ढेर सारी खुशियां ले आती है,वो भी नन्हे मेहमान के रूप में।

फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी,छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी.बधाई हो दोस्त

आपके नवजात बच्चे के साथआपकी नई यात्रा के लिए बधाई।

#मुझे चाचा बना दिया, भाभी ने लड़के को जन्म दिया, हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर, घर की खुशियों को बढ़ा दिया।

अब परेशानी की कोई बात नहीं ये नन्हीसी जान आपके जीवन में फिर से जान भर देगी।

अब आपका भाग्य बदलने वाला है जीवन इस बच्चे की ऊँगली थाम कर सँभालने वाला है।

“💐👨‍👨‍👶 आपकी बच्ची आपके हातो को कुछ समय के लिए पकड़कर रहेगी, लेकिंग वह आपके दिल को जीवन भर पकड़कर रखेंगी। 👨‍👨‍👶💐”

“💐👨‍👨‍👶 बच्चों का न तो अतीत है और न ही भविष्य। वे वर्तमान का आनंद लेते हैं, जो हम में से बहुत कम लोग करते हैं। 👨‍👨‍👶💐”

लक्ष्मी घर में पधार चुकी है तो समझ लीजिए की हर उलझन को वो संभाल चुकी है “बेटी के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं”

“💐👨‍👨‍👶 मैं हमेशा सोचता था कि बच्चे अपना अंगूठा चूसने में इतना समय क्यों लगाते हैं। फिर मैंने बच्चे का खाना चखा। 👨‍👨‍👶💐”

वो #बचपन की #अमीरी न जाने कहांखो गई,जबपानी मेंहमारे भी #जहाज चलतेथे।

प्यारे से मेहमान को प्यारे से अंकल की तरफ सेप्यारी सी शुभकामना और ढेर सारा प्यार.

#मर्जी होने पर लेता है नींद वरना हर वक्त करता है मुझे तंग, लगता है मेरा छोटा बच्चा बड़ा होकर बनेगा दबंग।

नन्हे क़दमों का आगमन अब सारे घर में किलकारियों का शौर होगा, हर दिन होगा त्यौहार सा अब हर पल मस्ती का माहौल होगा।

#प्यारी बेटी की भीनी-भीनी खुशबू सारे घर को खुशियों से महका रही है। बेटी होने पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ।

ईश्वर से बस इतनी सी प्रार्थना है की आपके चिराग का भाग्य इतना बलशाली हो की वो आपका पूरा कुल सारे विश्व में रोशन कर दे।

नन्हे-मुन्हे साहब के आने की ख़ुशी में मिठाई मंगवाइए,भूलकर अब सारी दुनिया कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए.

हमे #नींद नहीं आती इसमें हमारी क्या गलती? कसूर तो उनका है जो हमे रात भर #सोने नहीं देता।

“💐👨‍👨‍👶 एक माँ के लिए अपनी बच्ची को हँसी से झुमते देखने से बेहतर कोई एहसास नहीं है। 👨‍👨‍👶💐”

अब पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़जाएगा जब नन्हा मेहमान आपके घर आएगा।

#आपको बच्चे के जन्म की बधाई, आपके बच्चे की हो हर जगह बढ़ाई, उसके आने से घर में बजे खुशियों की शहनाई

#रोनेकी वजहभी न थी, न #हंसने काबहाना था,क्योहो गएहम इतनेबडे,इससेअच्छा तोवो #बचपनका जमानाथा

आपकी खुदा से की गई कबूल सिफारिश हो गई, आपके कुल में नन्हा वारिस हो गया।

माता-पिता का नाम रोशन करेगा,हर किसी का दिल से सम्मान करेगा,अच्छाई के रास्ते पर ही चलेगा,आपका शिशु महान काम करेगा।

जब आपकी बच्ची आपके बाहो में सो जाती है तब आपकी सारी चिंताएँ दूर हो जाते हैं।

कई महीनो से हराम हुई नींद अचानक से अच्छी लगने लगती है जब आपके गोद में आपकी मुस्कुराती हुई बच्ची आती है।

होठोंपे मुस्कानथी कंधोपे बस्ताथासुकूनके मामलेमें वोजमाना सस्ताथा

स्माइल करने पर गालों में जब डिम्पल पड़ जाती है,ऐसे बच्चों की क्यूटनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है.

“💐👨‍👨‍👶 एक बच्ची हमेशा अपनी प्यारी मुस्कान के साथ आपके जीवन मे धूप प्रदान करेगी। चाहे कोई भी पल हो। 👨‍👨‍👶💐”

ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपकेजीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।

बच्चे की मुस्कान खिली रहे फूल की तरह, किलकारियां खुशियों में गूंजेगी सारे घर में शौर गुल की तरह।

#कब से था इंतजार, आज हुई है खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको सुनाई दी है नन्हें बच्चे की किलकारी

जब से लिया है तुम्हें अपनी बाहों में,नई ताजगी आ गई है मेरी सांसों में,क्या तारीफ करूं तेरी बिटियातू बस गई है मेरी निगाहों में।

खुशियां बिखेरे और खुश रहे खुद भी, क़रीब आने ना पाए उसके परेशानियां और दुःख भी।

पता चला हमे आज,हुआ है तुम्हे आज बच्चा,अब मत खाओ ज्यादा आम कच्चे,अब बच्चे से प्यार करो तुम सच्चे,मम्मी पापा बनने की खुशी में शुभकामनाएं।

ईश्वर का आशीर्वाद रहे आपके बेटे के सर पर,कभी दुविधाएं दस्तक ना दे सकें आपके घर पर।

आप तीनों खुश रहे स्वस्थ्य रहे.आपको पिता बनने की ढेर सारी शुभकानाएं,

सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है.

#नन्हे कदम पड़ते ही दुख दूर हो गए, बरसों से रूके काम पूरे हो गए।

अपराध में मेरे साथी को जन्मदिन मुबारक हो! मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी भतीजी हो। चलो आज मजे करो। 🎂✨हैप्पी बर्थडे भतीजी.🎂✨

“💐👨‍👨‍👶 इस दुनिया में कुछ भी आपके नए बच्चे के गंध और स्पर्श से अधिक मीठा नहीं है। डार्लिंग, परिवार के सबसे नए सदस्य को बधाई। 👨‍👨‍👶💐”

#बेटी के रूप में परी आई है, अपने साथ कामयाबी लाई है, उसके आने की खुशी में हमने अपने मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है।

जब नवजात शिशु को गोद में उठाते है,तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते है.

परिवार का हर घर रोशन होगा, परिवार का चश्मों-चिराग जो आया है।

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा. 🎂🎊जन्मदिन की शुभकामनाएं भतीजी.🎂😍

#घर की खुशियों को करने दुगना भगवान ने भेजी है नई खुशियाँ, गोद में खिलाना होगा बच्चा आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ।

बिटिया की किलकारी गूंजने का अर्थ है कि घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है। Finally our daughter has arrived, Welcome.

अपनी प्यारी सी मुस्कान सेहर गम को दूर कर देती है,मेरी प्यारी बेटी पूरे घर कोखुशियों से भर देती है।

#मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है, कामयाबी अपने साथ लाई है।

कितनाआसान था  बचपनमें सुलानाहम को,नींदआ जातीथी परियोंकी कहानीसुन कर.

जो बच्चे माँ पर जाते है,वो अक्सर बड़े ही क्यूट होते है.

#बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है, आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है, आपको हमने अपना जाना है, आपके परिवार की खुशियां मांगी है।

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और आपकी बच्ची का आपके ही बाहो में सो जाने की ख़ुशी उन सब खुशियों पे भरी पड़ जाती है ।

आपकी बेटी आपके लिए अनंत खुशियां लेकर आए। यह दुआओं के साथ आपको बेटी होने की बधाई देते हैं।

“💐👨‍👨‍👶 मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे ! 👨‍👨‍👶💐”

हर काम मैं कमाल करे, आपका लाल हमेशा खुशहाल रहे।

हर पल ख़ुशी का नया पाठ लिखा जाएगा, जुड़ने जा रहा है एक नया सदस्य आपके परिवार में इतिहास लिखा जाएगा।

बाल तुम्हारे सुनहरे, गाल तुम्हारे गुब्बारे जैसे। माँ की लाडली और पापा की दुलारी, 🎂✨जन्मदिन की बधाई मेरी भतीजी।🎂✨

इशारों से कहेगा वो दिल की बात,बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात,कभी पूरे दिन सोता रहेगातो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात.

“💐👨‍👨‍👶 नए बच्चे के आगमन पर माता-पिता को बधाई। बच्चे को कई आशीर्वाद और शुभकामनाएं! 👨‍👨‍👶💐”

आपके घर माता रानी ने #नन्ही परी के रूप में अपना #आशीर्वाद भेजा है आपको ढेर सारी बधाइयां

#उनके आंखों में आंसू न आने देना, जो वो चाहे उसके लिए ले लेना, बस उसे कभी अकेला न छोड़ना, जरूरत पड़ने पर उससे मुंह न मोड़ना।

अब हम जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि हम पेरेंट्स बन गए हैं। परिवार में छोटी गुड़िया आई है।

आपके घर पड़े हैं नन्ही सी परी के छोटे छोटे कदम,यह है आपके घर और जीवन पर साक्षात् लक्ष्मी का आगमन।

“💐👨‍👨‍👶 एक माँ को गर्भवती होने से नफरत हो सकती है, पर जिसदिन उसे बच्चे का एहसास होता है, वह घुशी से झूम उठती है. 👨‍👨‍👶💐”

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। 🎂🎊जन्मदिन मुबारक बेटी।🎂🎉

#उनका जीवन ममता से भर देना, उन्हें आप दोनों खूब प्यार देना, उसके पसंद की हर चीज दिला देना उन्हें मेरे तरफ से भी प्यार देना।

“💐👨‍👨‍👶 एक न्यूबॉर्न बेबी होने पर जितनी खुशी आपको उस एकदिन में मिलती होगी, शायद ही आपके पूरी जिंदगी में मिली होगी। 👨‍👨‍👶💐”

#भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए। आपको बहुत-बहुत बधाई हो।

Recent Posts