2604+ Shayari For Him In Hindi | Love Shayari in Hindi

Shayari For Him In Hindi , Love Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 26, 2023 Post Updated at: September 6, 2023

Shayari For Him In Hindi : मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।। तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

“प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं।”

लगाओ गुलाब होंठों से हिजाब तुम हटाओ ना हाथ फिर थाम लो मेरा मैं ज़िंदा हूँ बताओ ना

सामने बैठे रहो दिलको करार आएगा,जितना देखेंगे तुम्हें उतनाही प्यार आएगा।

बड़ी नादान मोहब्बत💞है हमारी 💑 निभा लेना!कभी तुम गुस्सा😡हुए तो हम झुक जाएंगे!कभी हम नाराज हुए तो तुम सीने💗से लगा लेना॥

स्टाइल सिर्फ मिनी स्कर्टमें ही नही होता, कुछलड़किया तो सलवार_suitमें भी दिल ले जाती है..!

अभी मेरे इश्क़ से अनजान हो तुम मेरे लिए खुदा का दिया इनाम हो तुम तुम मेरे हो मेरे हिस्से आओगे मेरे लिए जारी एक फरमान हो तुम

वो मोहब्बत ही क्या जो दिलकी बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,

पता है सुकून क्या है तुम्हारा मेरे पास होना। Pata hai sukun kya ha tumhara mere pass hona.

पाना और खोना तो किस्मत की बात है, मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है.

बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।

हमारा यह रिश्तासात जन्मों से भी ज्यादा चले,तेरे हाथ में मेरा हाथ रहेगुड मॉर्निंग पगले।।

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले, हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम, काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले!!

अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।

तुम्हारी हर मुस्कान पर जान निसार कर दूंगा,तुम बस मुझे अपना बना लेना, यही मेरी ख्वाहिश है।

“आसमान हमसे नाराज़ है, तारो का गुस्सा भी बेहिसाब है, वो सब हमसे जलते है क्यूकी, चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है।”

अगर मेरी चाहतों के मुताबिक,जमाने में हर बात होती ।तो बस मैं होता वो होती,और सारी रात बरसात होती ।।

इंतजार ना कराओ इतना हमसे,कि खुद के फैसलों पर तुम्हे फसोस हो जाए,किसे पता कि एक दिन तुम बात करने आओ,और तब तक हमारी रुह ही खामोश हो जाए।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये

मोहब्बत का कोई इरादातो नही था…!!ऐ दिलनशीं… देखी जो तेरी अदातो नीयत बदल गई…!!

सुबह हुई कि छेड़ने लगता है सूरज हमको कहता है बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो

उसे देखने को तारे हर रात आते हैं जुगनू उसके लिए बिस्तर सजाते हैं चाँद की चांदनी उसे छू के जाती है उसके लिए हवाएं ग़ज़लें जाती हैं

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का.

मेरी जिन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके !

आ जाओ के तुम्हें अब भी याद करते है, ज़िंदगी से ज़्यादा तुम्हें प्यार करते है, आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं, हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है!!

अब तो रेहम करो मुझपे करीब आओ मेरे कब तक यूँ दूर से मोहब्बत करूँगा मैं

हम तो बरगद के पेड कि तरह है, जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है.

कदर तक नही है जिन्हें तुम्हरी उन्हें तुम दुनिया बना बैठे

उससे ही सब खुशियां मेरी उससे ही हर गम मेरा है ख्वाहिश पहुंचू उसके दर और फिर निकले दम मेरा

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..Bin tere adhura hoon main,Tu mil jaye toh pura hoon main..

इतनी शिद्दत से तो बरसात भी कम बरसे, जिस तरह आँख तेरी याद में नम बरसे, मिन्नतें कौन करे एक घरोंदे के लिए, बादल से कह दो आज झमा-झम बरसे

पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

कभी तो इंतजार हमारा भी करे कोई।ये दिल चाहता है की इसमें आके रहे कोई।

दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,सबकुछ अच्छा लगता हैंजब साथ हो तेरा❤️🥀

क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर, कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं!!

मन की बात जो पल में जान ले,आंखों से जो हर बात पढ़ ले।दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

खुद का खास ख्याल रखा करो, सांसे बेशक तुम्हारी हैं, लेकिन तुम्हारे अंदर बसने वाली जान हमारी है, खुद को संभालकर रखा करो।

वक्त कितना भी बदल जाए, मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी.

तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह, तू अगर हैं, तो मैं हूँ💝😘

ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो, बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो😘

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने, की वजह होटों की मुस्कान हो आप !

जो पल पल जले वो रौशनी, जो पल पल महके वो खुशबू, जो पल पल धड़के वो दिल, जो पल पल याद आये वो आप!!

फिक्र मत करो जिस रब ने दिल मिलाया है वो नसीब भी मिला देगा। fikar mat karo jis rab ne dil milaya ha wo nasib bhi mila dega.

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़के देखने की,तुम्हें देखा तो लगा एक बारऔर देख लूँ 💕💕

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..Tu meri sabse khubsurat bhool hain,Teri har khusi aur gam mujhe qabool hain…

तुम दूर हो या पास💗बस अपनी 💌सलामती बताया करो,जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें💞बस ऑनलाइन आ जाया करो!!

कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो ।।

जरूरी है रूठना औरमनाना महोब्बत में कहतें हैइश्क जवाँ इन्ही अदाओं सेरहते हैं।

करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई कारख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ, तुम ही तो हो मुझमें मैं खुद में कहाँ हूँ!!

होशवालों को खबर क्या… बेखुदी क्या चीज़ है… इश्क कीजिये…फिर समझिये… ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना।जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको।अगर प्यार हो सामने तो आई लव यू जरूर बोलना

दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है, वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है, दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है.

पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।

दूरियों से ही एहसास होता है की,नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

बस अब तुम्हे ही हर पल चाहूँगा, तुम हैरान रह जाओगे, इतना तुम्हे चाहूँगा।

यादों मैं है सही कम से कम साथ तो रहते हो मेरे बस यही अहसान का सौ बार तुझे शुक्रिया ।

तुम समझना सीख जाओ, क्योंकि मुझे कहना नहीं आता

“सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं, दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं।”

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।

तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।

हर साँस में उनकी याद होती हैमेरी आंखों को उनकी तलाश होती हैकितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बतकि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है

चेहरे पर अलग खुशी है,दिल है मेरा दुनिया से जुदाइस बार बंगालन पे दिलआया है वो भी है शादीशुदा ।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।

Recent Posts