Shayari For Fiance In Hindi : राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर ,कितनी खामोश मोहब्बत कीजुबान होती है !! मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।।
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं, हम और तुम रहे साथ..बस यही तो जिंदागनी हैं,❤️
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं, जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं, तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए, अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
मिला है आज मुझे ज़िन्दगी का वो तोहफा,जिसे पाने के लिए किसी और ने की थी तमन्ना !!
दिल को उस राह पर चल ही नहीं,जो तुम्हे मुझसे जुदा करें।Dil ko uss raah par chal hi nhi,Jo tumhe mujhse judaa kare..
सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।Kagaz par toh adalat chalti hain,Humne toh teri ankho ke faisle manjur kiye hain….
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम, तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।
अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द, फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.
एक हाथ में तेरा हाथ चाहिए मुझे दुनिया से मतलब नहीं बस तेरा साथ चाहिए ।
कभी_कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए ❌ नही होता… किसी ☝ 1 शख्स को पढ़वाने के ✔ लिए भी होता हे.
ना जाने खूबसूरत लोग इतना busy क्यों होते है,आप सोचिये मैं ज़रा Busy हूँ ।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी! सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
वक़्त उसके साथ बिताओजिसके साथ वक़्त का पता ना चले
जब प्यार नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते है, जब वही प्यार पुराना हो जाए तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते है॥
आप जैसा इस दुनिया में कोई नहीं अगर विश्वास नहीं होता सीना चीर के देखा दूंगा, इस दिल में सिर्फ तुम हो और कोई नहीं
माना की हम लड़ते बहुत है, मगर प्यार भी बहुत करते है, हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना, क्योंकि गुस्सा ऊपर से और, प्यार दिल से करते है !!🌹😘
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !
हर बार दिल से यह ही पैगाम आये , ज़ुबान खोलूं तो तेरा ही नाम आये, तुम ही क्यों भाये दिल को क्या मालूम , जब नज़रों के सामने हसीं तमाम आये
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहींतो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी
अजीब तरह से गुजर रही है जिंन्दगी, [सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]…
तेरा चेहरा जब सामने आता हैमेरा दिल मुस्कुराता हैशुक्र करता हूं मैं उस खुदा काजिसने तुमसे मुझे मिलायाजन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!
तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो, सजी हुई इस महफिल की बहार हो, मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो, तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !
सजा देनी हमे भी आती हैओ बेखबरपर तू तकलीफ से गुजरेये हमे मंजूर नहीं
ये कम्बख्त प्यार भी अजीब है .. इंसाँन को जीना सीखा देती है , उसपे मरना शिखा देती है , मोहब्बत करना शिखा देती है , पर मोहब्बत को भुलाना नेहि शिखाति !!
ख़ुशी दे, या गम दे दे मग़र देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.
कोई आता है चुपके से दिल के करीब और हो जाता है खास जैसे आप love u
इन होंठों से कुछ काम लीजिये, इनसे हमारा नाम लीजिये, बस इन पर जिक्र होना चाहिए हमारा, चाहे तारीफ़ कीजिये, चाहे बदनाम कीजिये!!
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है, देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है, दिल में इतनी तड़प है, के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है!!
हम से बचकर जाओगे कैसे अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया। ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर…. याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है !
आपकी ज़िन्दगी में कभी ग़म ना हो आपकी आँखे कभी नम ना हो आपको मिले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
बहाने ना बनाओ अब कोई तुम, खफा मुझसे होने का,तुम्हे चाहने, के सिवा कोई गुनाह नही ज़माने का।।
तूबिना हट के इन आंखों से दिल में उतर ते हो तुम,वह सनम क्या लाजवाब इश्क करते हो तुम
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।
तेरे बगैर सब होता है, बस गुज़ारा नहीं होता। Tere bagair sab hota hai, bas guzaara nahin hota.
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता हैबातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
टमाटर 🍅 सी लाल हो जाती है वो बातो बातो में बताओ दोस्तों भाव कैसे न बढ़े उसके😘😊
मुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होताअगर उनकी गली में रोज जाना नहीं होता..
जिन्दगी की बस इतनी है दुआ.., जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह!!!
सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,और मिले खुशियों का जहां आपको,अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
हस्ते-गाते रहे आप करोड़ों के बीच!!खिलते-फूलते रहे आप लाखों के बीच!!रोशन रहे आप युहीं हजारों के बीच!!रहता है जैसे सूरज आसमानों के बीच!!
भले तुम्हें चाहने वाले लाखो होंगे, पर तुम्हें जो खुद से भी ज्यादा चाहे तुम्हारे उन आशिक़ो में सिर्फ हम होंगे।
मैं भी क्या कमाल करता हूँ… एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे, फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है••• मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही•••
होता नहीँ सबके पास ये हुनर भी … लफ़्जों से बना लेते हैं लोग दिल में घर भी !!
अंदर तक तोड़ देते है वो आँसू जो रात के अंधेरे में धीरे से निकलते है।
तुम्हारी जलन कभी मुझे सताती है, तो कभी हंसाती है। शायद इश्क ऐसा ही होता होगा।
वक्त कितना क्युं भी न बदल जाए पर हमारा प्यार आपके लिए कभी नही बदलेगा।
अच्छा सुनो, मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है.. जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली, जिंदगी अब तक लडखडा रही है…!!
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है
जाओ ढुँढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला, मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है !!
वो रिश्ते कभी नहीं टूट सकते जिनमे लव के साथ साथ Understanding भी हो💞
तुम चाहे किसी से कितना भी क्यों न जलो, लेकिन मैं यह जानता हूं कि तुम अभी भी वही नादान और प्यारी लड़की हो, जिसे मैं पहली नजर में दिल दे बैठा था।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे इश्क़ की सारी हदे पार कर जाएंगे दिल बनकर तुम धड़कोगे औरसांस बनकर हम आएंगे।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
थोड़ा-थोड़ा करके बहुत ज्यादा प्यार हो गया तुमसे। Thoda thoda karke bahut jyada pyar ho gaya tumse.
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को!चाँद सितारों से सजाए आप को!!गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ!खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को!!
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।