Shayari For Farewell Party For Seniors In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है। विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
चलते चलते कुछ ऐसे रास्ते आए, जिन्हें हम साथ में चलते जाते रहे। अब तुम चले जाओगे उन्हीं राहों से, हमें तो सिर्फ यादें रह जाएंगी उनके बिना
मुश्किलों से .भाग जाना .आसान होता है मुश्किलों .से .भाग .जाना .आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है