Shayari For Farewell Party For Seniors In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है। विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
” जाते हो खुदा- हाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बस, जब याद हम आ जायें तो मिलने की दुआ करना। ”
उस गली ने ये सुनकर सब्रकिया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं कहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमें अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो खुद को मिटा कर हमें बना दिया
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
उन्हें जाने की जल्दी थी सो मैंने आँखों सेजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभीरुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैरजौन एलिया
बिछड़ना तो सबके नसीब मे है,तो क्यों इसका इतना गम करें,जब हम एक-दुसरे को याद करें,तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकीविदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले, कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले, आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले.,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा, मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा, आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है, आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा.,
साथ-साथ जाते थे स्कूल मगर आज हम जुदा हो जायेंगे ख्याल अपना रखना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया, जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया, और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो, खुद को मिटा कर हमें बना दिया.,
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा।
बस रुँधे कंठ है यूँ विकल कर दिया दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया आपकी ये जुदाई कठिन हो गई इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल हीजाएगा मगर आपके जैसा अब औरकौन मिल पाएगा।
उस गली ने ये सुन के सब्र कियाजाने वाले यहाँ के थे ही नहींजौन एलिया
लोगो ने कहा जुदाई होगी पर ये बात किसी और ने फैलाई होगी हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
नहीं है देने को कुछ ख़ास, जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ,आशीर्वाद लेते जाओ, जीवन में सफलता पाओ.
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा आज तो आसमान में बादल भी नहीं है सुना है आज आपकी है विदाई इसलिए सबकी आंखें भर आई
आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,आपको याद करके दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो आपको याद करकेहमारा दिल जरूर उदास होगा
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था, बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था, विदा तो कर दूंगा आज आपको, लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना, पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना, की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए, वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा, तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
शिक्षक ईश्वर का वरदान है,हर छात्र को अभिमान होता है.
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगामगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगाबशीर बद्र
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर बस अब याद में सिमट गया है, कुछ अनकहे से ख्वाब और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.
जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया
बहुत याद आएँगी ये बातेंमैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबकाधमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से बस आंखों के सामने से जा रहे हो दिल से कैसे निकल के जाओगे आप
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई।
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।
आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे, पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे.
” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।
किसने कहा जुदाई होगीये बात किसी और ने फैलाई होगीहम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िरहमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशीसे निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जोभी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”
विदाई की है घड़ीहै मुश्किल बड़ीकामना जीवन की तुम्हारी हो पूरीयही है शुभकामना हमारी।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, गुम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट कर
हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है.
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,जूनून की आग में जलना सिखाते है,जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठतेवो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन।
जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात।।
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया
विदाई का है दिनमाहौल है गमगिनहै ये आशा पूरी हो तुम्हारीहरेक अभिलाषा।