912+ Shayari For Bride In Hindi | बेहतरीन शादी शायरी

Shayari For Bride In Hindi , बेहतरीन शादी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: March 30, 2024

Shayari For Bride In Hindi : विवाह के इस पवित्ररिश्तें को दिल से लगाएंगे,हर इक जिम्मेदारी औरतेरा साथ हरदम निभाएंगे। शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.

आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवान से बस यही है फ़रियाद

आइए हम एक बार फिर से एकजुट हों इस शादी समारोह में और मिलकर खुशियाँ बांटे। आपकी उपस्थिति इस विवाह को और अधिक विशेष बना देगी!

पूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना भाई,बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई ।

मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है. शादी मुबारक हो।

बेटियों का भी अजीब एक फसाना है,शादी के बाद अपने ही घर मेहमान बन जाना है,

जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो

ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे,जिंदगी में कोई गम न हो,शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,सपनों की बुलंदिया कम न हो, सालगिरह मुबारक।

आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

चाँदनी रात होगी ख़ुशियों की बरसात होगी, दूल्हा और दुल्हन की नई ज़िंदगी की शुरुआत होगी।

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!

मुबारक दिन है आज,दोस्तों की शादी है आज,बने हैं हम भी बराती,सजी है बहारों की डोली आज,

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जायेदोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है,शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से,बस यही है,फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल,

दो दिल मिलेंगे , खुशी मनाने का रस्म है ।आपका हमें इन्तजार रहेगा , शादी का जश्न है ।।

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं..

मेरे दिल की ख़ुशी मेरे चेहरे पर नजर आएगी ! जब सारी दुनिया के सामने आपसे सगाई होगी ! Happy Engagement

सर पर सेहरा, शादी का है दिनपहना है कोट, आज के दिन,सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,मुबारक हो आप कोशादी का ये दिन…!!

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,शादी की लाखों बधाईयाँ।

हृदय में स्नेह अपार लिए हैं, प्यारा संबंध निभाने को। राह देख रहे हैं दूल्हा-दुल्हन, आपका आशीर्वाद पाने को।।

आपको जीवन भर प्यार, हंसी और खुशियों का साथ मिले। हर बीतते साल के साथ आपका प्यार और मजबूत होता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!

ये बिछियाँ,सिंदूर, टीकाऔरलाल चूड़ियांबस श्रृंगार नहीं,बिंब है तुम्हाराजो हर अंग मेंछलक रहा है।

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है

ढोल ताशे हुए पुराने,डी० जे० का जमाना है।मौसी की छादी में जुलूल से जुलूल आना है।।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!! !!शादी मुबारक!!

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया हैबज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयांशादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ

आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी जोड़ी सलामत रहे; जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये; आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे औरहम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें

आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवन से बस यही है फ़रियादआप जियो हज़ारो साल

दुल्हनिया दूल्हे की है दुल्हनिया तो दूल्हे संग जाएगी मेहंदी है यह प्यार कि प्यार की मेहंदी यह रंग लाएगी।।

ज्यादा से ज्यादा मिले खुशियाँ आपको, दुखों के बादल ना घेरे आपको, आपकी ये शादी रहे हरपल सलामत, शादी का रिश्ता मुबारक हो आपको.

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,आप की जोड़ी कभी ना टूटे,आपका परिवार आबाद रहे,ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे..

हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना,लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना,

संस्कृति की सोलह संस्कारों में से एक है मंगल परिणय संस्कार, आपके शुभागमन और स्नेहाशीष से धन्य होगा हमारा परिवार।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और,हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें,

शादी का यह दिन तुम्हारे जीवन मेंलेकर आए प्यार की नई सौगात,हर दिन खुश रहो तुमशादी की बहुत-बहुत मुबारक हो।

गहरा😍 है ये शादी💏 का रिश्ता💕,बन्धन💑 है प्यारे दो दिलों💕 का,बना😍 रहे हम दोनो का साथ💏 सदा यूँ हीं💝!!

ईश्वर की अनुकम्पा लेकर चलने वाले हैं।दो पथिक परिणय-सूत्र में बंधने वाले हैं।।

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!

मेरे पतिदेव🙏 मेरे जान😍 हो आप,मेरा प्यार❤ अभिमान हो आपआपके😍 बिना अधूरी😌 हूं मैं,क्यूंकि मेरा🙈 पूरा संसार हो आप

ना मंगनी की ना ही बारात की बात होगी !!चाय कैसी बनाती हो पहले इस पे बात होगी !!

हमसफर के साथ नए सफर के पहले कदम की, ढेर सारी बधाइयाँ ! Happy Engagement

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियों,के एक पल भी न छूटे…

हवा के हाथ पैग़ाम भेजा है, कार्ड के ज़रिए एक अरमान भेजा है। फ़ुरसत मिले तो ज़रूर आना, वार वधू को आशीष देने।।

भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्राण मान्यवर आपको बुलाने को ।।है रिश्तों का राजहंस भुल ना जाना आने को ।।

देखता हूं तुझे जब भी मैं खो जाता हूँ हर हाल में तुझे पा लेना चाहता हूं बन कर आये तू मेरी दुल्हनियां इसलिए खुदा के आगे हाथ फैलाता हूँ।।

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।शादी की सालगिरह मुबारक हो…

मेरी यार की शादी का दिन आया है,मेरी तो दुआ यही है किआपको ढेर सारी खुशियां मिले औरये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,आपको शादी की लख-लख बधाइयां..

नूतन ये श्रृंगार रहे, बाबुल का प्यार रहे।नूतन इन युगलों का सुखी संसार रहे।।

खुशी और सख प्रेम संबंधों के उद्देश्य हैं, हम सभीको इसे याद रखना हैं। एक शादी के लिए बधाई .

पनीर खाके, आइसक्रीम खाके, कॉफी पी कर जाना जी, मामा जी की शादी में पक्का आना जी।

हम दोनों💑 की जोड़ी कभी ना टूटे,भगवान🙏 करे हम एक-दूजे😍 से कभी न रूठें😌।हैप्पी एनिवर्सरी💏 लव💕!

इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा किहम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ..

शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत..

प्रार्थना करता हूं रब सेसारे जहां की खुशियां मिल जाएं,प्यारी बेटी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जो लड़का या लड़की लव मैरिज करके खुश नही हो पाता हैवो जीवन में कभी नही खुश हो पाता है

दो दिलों के फासले दूर हो गए,शादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं,

आपसे किया हुआ वादा आज पूरा करने जा रहे हैं हम, आज आपसे पूरे रीते रिवाजो के साथ शादी करने आ रहे है हम।

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,मेरी हर चीज तुझसे हैHappy Anniversary my Wife

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे, हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे

एक-दूसरे के साथ जिंदगी को हंस मुस्कुराकर बिताएं,खुशियां कभी दूर ना हो आपसेबस यही मेरी भगवान से दुआएं।

“हँसते रहो दोस्तों, अब आयी हैं खुशियों की बारात। आइए दुल्हन के रंग में रंगें, चलिए उड़ा दे सबकी होशियारी की चालात।”

प्यार और मोहब्बत की कभी भी अनदेखी कभी भी न करें और चिप्स खाली होने पर आपको बचाएगा। आपको एक अविश्वसनीय पारिवारिक जीवन की बहुत शुभकामनाएं।

आज शादी करके दुल्हन बनके तू पिया के घर चली जाएगी खुश रहे तू हमेशा बस यही दुआ हमेशा पायेगी

जीवन का नए अध्याय का अध्ययन करने जा रहे हैं अपने साथी के साथ, आप अपना नया जीवन सफलता के साथ पारित कर सके ।

भगवान हर तकलीफ से बचाएं आपको, यूं खुशियों से हंसाए आपको, शादी मुबारक हो आपको।

आज शादी है तुम्हारी,मिले फूलों से सजा घर आपको,सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,शादी मुबारक हो आपको..!!

चाँद तारों से सजी दुनिया हो,आपकीखुशियों से भरा आंगन हो आपकाशादी का मुबारक दिन आज है,आयाआपकी जिंदगी में,

Recent Posts