Shayari For Baby Girl In Hindi : एक आदमी तब तक पूरा नहीं होता जब तक ऊपर वाला उसे एक बेटी न दे देता । जब आपकी बच्ची आपके बाहो में सो जाती है तब आपकी सारी चिंताएँ दूर हो जाते हैं।
खुशियां दरवाजे तक खुद चल कर आई है, इस बच्चे के नन्हे हाथों में सारी दुनिया की खुशियां समाई है।
छोटी सी प्यारी लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
वो दिन भी क्या दिन थे,जब खुशियों का खजाना था,चांद तारों की चाहत थी,दादी मां की कहानी थी,परियों का अपना फसाना था,हर मौसम सुहाना था,
छोटे को जन्मदिन मुबारक हो, आज आपके खास दिन पर मैं प्यार भरे दिल से आपके खुशहाल जीवन की कामना करती हूं/करता हूं।
वो #बचपन की #अमीरी न जाने कहांखो गई,जबपानी मेंहमारे भी #जहाज चलतेथे।
हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगाये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा।
“ मिठाई खिलाईं और खुशियां मनाईं हैं,नन्ही सी परी जन्म लेकर आई है,उसके जन्म लेने की खुशी,स्वर्ग में देवताओं ने भी मनाई है….!!
“ घर आई है आपके नई संतान,आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान…..!!!
“💐👨👨👶 हंसेगा और खिलखिलाएगां अपने साथ आपको नचाएगां ये छोटा सा मेहमान आपको मम्मी -पापा कहकर बुलाएगा 👨👨👶💐”
“ शुभकामनाएं आपको घर में प्यारी सी नन्ही गुड़िया आई है,अपने संग मुस्कान और खूब सारी खुशियां लाई है…!!
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना, क्योंकि मैं Cute हूँ पर Mute नही !
हर पल ख़ुशी का नया पाठ लिखा जाएगा, जुड़ने जा रहा है एक नया सदस्य आपके परिवार में इतिहास लिखा जाएगा।
आजShirf अंत नहीं हैAapki गर्भावस्था कायहआपकी आशीर्वादकी Shrubaat हैबधाई!
भूख चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चेबेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
बड़ी प्यारी है होंठों की मुस्कान, बड़ी खूबसूरत है गालों की लाली, दुआ करती हूं भगवान से कि, बच्चे का जन्म घर में लाये खुशहाली।
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दें।
सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है.
#उसके मार्ग के कांटे को हटा देना, तुम हर समय उसके साथ रहोगे बता देना, उसे हमेशा अपने मन की करने देना, कभी भी अपने फैसले उसपर न थोपना।
#बच्चे के आने से जीवन में आई है खुशियों की लहर, उसके सिर पर रहेगा हमारा आशीर्वाद हर पहर।
खुशियां का रुका कारवां फिर से चल जाएगा, राजकुमार के नन्हे क़दम पड़ते ही बिगड़ा सारा काम संभल जाएगा।
मुस्कराहट उसके आने से सबके चेहरे पर खरी है, वो हम सभी की नन्ही परी ही।
लोहड़ी के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि सर्वशक्तिमान आपको अनंत खुशियां और ढेर सारी शुभकामनाएं दें।
नन्हा मेहमान अपने शुभ क़दमों से आपका सारा घर खुशियों से भर दे बस यही मेरी ईश्वर से कामना है आपके लिए।
आपका #शिशु आपके जीवन में चार चाँद लगा दे,ऐसी हम भगवान से #कामना करते है।
नन्हे से मेहमान की ख़ुशी में हुईं आपकी खुशियां दुगनी घर में चहक रहे हैं सारे लड्डू और बधाईयां बाट रहे हैं सारे संतान प्राप्ति की बहुत -बहुत बधाईयां
जिन्दा रहने का कुछऐसा अंदाज़ रखोजो तुमको ना समझेउन्हें नजरंदाज़ रखो
अब गम का पेहरा दुर हुआ, जीवन में खुशियों का आगमन हुआ, मुबारक हो आपके घर बेटा हुआ।
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..
“💐👨👨👶 बहुत दिनों बाद खुशियों का त्यौहार आया हैआपके घर एक नन्ना सा राजकुमार आया है 👨👨👶💐”
यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम, तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम !
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है एक बच्चे की मुस्कान।
जो बच्चे माँ पर जाते है,वो अक्सर बड़े ही क्यूट होते है.
अगर मैं आपसे बात शुरू नहीं कर रही तो इसका मतलब ये नहीं के मैं आपसे बात नहीं करना चाहती बस थोड़ा #attitude है.
आपने एक परिवार बनाने का सपना देखा था वो आज पूरा हो गया। एक सुंदर स्वस्थ बच्चा होने पर बधाई।
प्यारी बिटिया का इस दुनिया में स्वागत है। आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।
आया नया अतिथिपाने आपका प्यार।सेलिब्रेट करना जन्म तिथिउसका होगा अधिकार।।
आपके घर माता रानी ने #नन्ही परी के रूप में अपना #आशीर्वाद भेजा है आपको ढेर सारी बधाइयां
घर परिवार छाई खुशियां, परिजनों के चेहरे पर रौनक, 9 माह की तपस्या का फल पाके, आनंदित हो रहे जननी/जनक नवजात शिशु की बधाई हो।
ये मच्छर मेरे खून की बजाए मेरी #Fat क्यों नहीं चूस लेते.
“💐👨👨👶 रोते रोते प्यार से आई रानी बिटिया तुम्हारे दामन मेंपरिवार में छाई है खुशियाँ, सौभाग्य आया घर आंगन में👨👨👶💐”
तमीज में रहो, वरना बतमीज हम भी हैं !
हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमेंतुम्हारा जैसी बेटी मिलीजन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी🎂
जब से लिया है तुम्हें अपनी बाहों में,नई ताजगी आ गई है मेरी सांसों में,क्या तारीफ करूं तेरी बिटियातू बस गई है मेरी निगाहों में।
याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,माँ की बाहों का झूला,आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,आज झुला दे अपनी बाहों में झूला।
छोटी राजकुमारी, हमारे दिलों पर आपका राज है और ये हमेशा रहेगा। नटखट गुड़िया को जन्मदिन मुबारक हो।
प्यार करो या नफरत, मैं हमेशा चमकती और चहकती रहूंगी.
इससे पहले कि तुम छोटे न हो, मुझे तुमसे थोड़ा और प्यार करने दो।
* ममता की मूरत, दिखने में खूबसूरत, हमारे घर को आयी, एक नन्ही सी नूरत।
निखारे आपका जीवनआपकी यह नव संतान।खूब यश समृद्धि बढ़ायेपहचान दिलाये महान।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान । ना कोई पुस्तक,ना वेद, ना कुरान ।। निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा ।बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा ।।
तुम जलते रहोगे आग की तरह, हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
#छोटा मेहमान आ गया, असमान में प्रकाश छा गया, उसके आने की खुशी में आसमान से फूल बरस गया है।
मैं तितली की तरह हूँ दिखने में जितनी खूबसूरत पकड़ने में उतनी मुश्किल.
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप. 🎂🎂🎂
“💐👨👨👶 एक बेटी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत और मूल्यवान उपहारों में से एक होती है। 👨👨👶💐”
“💐👨👨👶 खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ, नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ 👨👨👶💐”
मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आगअपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए
“💐👨👨👶 जब आपके पास एक बच्ची होती है, तो आप महसूस करते है कि सबसे कीमती रत्नों की तुलना में आपकी बच्ची कही कीमती है। 👨👨👶💐”
खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है,आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है.
“💐👨👨👶 सबकी गोद में खेलने आया है एक नन्हा मेहमानअपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान 👨👨👶💐”
“💐👨👨👶 एक सच्चा आनंद किसी और चिजसे नही बल्कि अपने बच्चे के मुस्कुराहट से मिलता है। 👨👨👶💐”
घर में अब खुशियों का डंका बजेगा, नन्हे मेहमान के आने से घर का कोना-कोना सजेगा।
ईश्वर से बस इतनी सी प्रार्थना है की आपके चिराग का भाग्य इतना बलशाली हो की वो आपका पूरा कुल सारे विश्व में रोशन कर दे।
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता.
मुझे यह खुशखबरी सुनकर बहुत ख़ुशी हुई की आप एक नन्ही सी परी के पापा बन गए, आपको पुत्री प्राप्ति की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं !
सफ़र से लौट जाना चाहता हैपरिंदा आशियाना चाहता हैकोई स्कूल की घंटी बजा देये बच्चा मुस्कुराना चाहता है
ऐसी ख़ुशी हर घर में,एक बार ही आती है,मगर जब भी आती है,ढेर सारी खुशियां ले आती है,वो भी नन्हे मेहमान के रूप में।
बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है,आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है,आपको हमने अपना जाना है,आपके परिवार की खुशियां मांगी है।
मस्ती की बात न कर ऐ दोस्त अब वो सुकून वाला सन्डे नहीं आता
आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश,तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।
पुत्री रत्न प्राप्ति परआपको बहुत-बहुत बधाइयां !