Shayari Before Dance Performance In Hindi : जो शब्द ना अब तक कह पाएमेरे घुंघरुओं ने दास्ताँ बताई हैकौन कहता है यह कोई डांस हैमेरा मन जागा है उसी की यह अंगड़ाई है डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो
दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है… मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है|
हमारी स्वागत में लोगबिन बुलाये आते हैक्योकि यहाँ स्वागतमें फूल नहीं पकेबिछाये जाते है
“ गीत ख़ुशी के गाते रही जीवनउल्लसित ही नृत्य स्वयंकरने लगेगा…!!
जैसे #गीत बिन नृत्य अधूरा वैसे तेरे बिन कहाँ #नूर मेरा।
जब जब दूर जाते हैं उनसेहमें अपना कसूर लगता हैउनके प्यार ने कितनों को किया दीवानाकि अब तो हर आदमी हमेअपना ससुर लगता है । 💥😂
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर
भाव-भंगिमाएं जब #सम्प्रेषण के माध्यम से प्रगाढ़ होते हैं विभिन्न #शैलियों में नृत्य-संगीत लोचन से अकाट्य# होते हैं
“ ऊर्जा से भरा योग है नृत्य, हर लेतासारे रोग है नृत्य, खुशियों का स्त्रोत हैनृत्य, जीवन जीने का शोध है नृत्य….!!
अब कल ही की बात देख लीजिए मैंने पूछा एक बच्चे से बेटा तुम्हरा पापा कहा है आजकल ? तो बेटा बोलो वो तो आजकल शर्मा की मम्मी के पास है
शादी में दोस्तों की अपनी महफ़िल सजती हैं फिर संगीत में क्यों होंगे वो पीछे
शादी में लिखा था की लड़कियों को नागिन डांस करना मना है, क्यू की डांस करते करते वो असली रूप में आ जाती है ।
“ जिनके बुरे विचार होते हैवो करते है बुरे कृत्य, जिनके विचारखूबसूरत होते है वो करते है नृत्य…!!
दिमाग में चल रहा नृत्यविचारों का दिलभटक रहा यहाँ बंजारों सा
“ नृत्य ख़ुशी का इजहार है,ये राधा-कृष्ण का प्यार है,प्रसन्नता का ये इकरार है, नृत्य कलाओं का निहार है….!!
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
“ जब तक आप नृत्य करते हैंतब तक आप जीवित रहते हैं…!!
हार को जेट की एक दुआ मिल गईतपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।आप आये श्री मान जी यू लगा,जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.
“ जब मैं नृत्य करता हूँ, तो मैं बाकीसब कुछ भूल जाता हूँ और बसपूरी तरह से खुश महसूस करता हूँ…!!
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है…
सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.
#दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का दिल भटक रहा यहाँ #बंजारों सा
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं, लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
तुम्हारा जिक्र हो और दिल उछल पड़े कहीं यही तो नहीं परिभाषा नृत्य की
किसी के नाचने में हरख होता है मजबूरी के नाच में एक दर्द होता है बंदगी,गुमान,शराब के नशे में नाचते हैं लोग नाचने नाचने के भाव में फ़र्क होता है
करते मेरे शब्द #नृत्य किसी रचना की तलाश में मिल जाये वो #परिंदा मेरे किसी शब्दों की रचनाओं में
“ जिनके बुरे विचार होते है,वो करता है बुरे कृत्या,जिनके विचार खूबसूरत होते हैवो करते है नृत्य…!!
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
नृत्य मधुवन में आज प्रीतमको धुंघरु साज त्याग के अंग रंगलाज नृत्य करुं हे अधिराज
इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो
मीठी बात और चेहरे Par मुस्कान,ऐसे लोग ही Hai हमारी महफ़िल के शान।
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए,जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं..
सजदा अदा न कर सका इस बात का ग़म नहीं खुशी से झूमना भी दोस्तों खुदा की इबादत से कम नहीं
सबसे प्यारी लगती है हमारी गुड़ियाँ,सबसे न्यारि लगती है हमारी गुड़ियाँ,इसलिए सबकी खुशियों की चाबी लगती है.हमारी गुड़ियाँ.
नृत्य करना मेरे जीवनके सबसे ख़ुशी के पल रहे है
फ़र्ज़ का एहसास होना चाहिएकर्म अपने साथ होना चाहिएकामयाबी चूमेगी हर कदमविश्वास अपने पास होना चाहिए
बिना बात की लड़ाई,और मेडिकल की पढ़ाई,अकसर लड़कियां ही करती हैं।
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
“ मुद्दत से एक ठुमका देखने की ललक थीआज देखना नसीब हो गयाअब तक तो था दिल से अमीरआज दिल का गरीब हो गया…!!
चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगा या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा||
“ नृत्य एक क्षैतिज इच्छा कीलंबवत अभिव्यक्ति है…!!!
करते मेरे शब्द नृत्य किसी रचनाकी तलाश में मिल जाये वोपरिंदा मेरे किसी शब्दों की रचनाओं में
सभी ने दिल छू लेने वाले स्वागत गीत गाया है कृपया इनके के लिए तालियां बजाएं। (यह लाइन स्वागत गीत खत्म होने के बाद बोले)
तुम्हें नाचने के लिए दो पांवनहीं मेरी जान एक दिल चाहिएजो भरा हो प्रेम से
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
सरे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हंसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीख़ुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।
जब लोग नाचना शुरू करते हैं,तो वे ऐसे नृत्य करते हैं जैसेउन्हें पता नहीं होता कि वेऐसा कर रहे है
डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा #प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो
नृत्य वह भाषा है जो हर भाषा में सुन्दर प्रतीत होता है।
यह खोज आपके लिए है कुछ यादगार बनाने के लिए, सही नृत्य करने में समय लगता है।
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए| यह आसमां भी आएगा ज़मी पर, बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए||
“ प्रकृति सम्पूर्ण संगीत हैजीवन महज़ एक नृत्य है…!!
नृत्य कीजिए जब आप खुश हो नृत्य कीजिए जब आप दुखी हो क्यूंकि नृत्य किसी भी भाव को समझाने का सबसे सहज तरीका है।
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से. महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से
वैल्कम डांस करने के लिए आ रही हैं इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये,प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,
#कला की हम करते है कदर,गज़ल हो या हमारी #पायल, लिखे नज़्म और थिर्के# पैर भी,रहें ना इसके बगैर अब, जहां मान चुके इसे हम #रब
दिल की बाहो से वो खिल उठा हैकुछ बात है डांस में जो मिल चूका हैहर एक कदम पे मन उड़ जाता हैपैरो के मन से डमरू मुड़ जाता है
“ जब लोग नाचना शुरू करते हैं,तो वे ऐसे नृत्य करते हैं जैसेउन्हें पता नहीं होता कि वेऐसा कर रहे है…!!
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।
“ जो तेरा हाल है वो मेराहाल है, हाल से हालमिला ताल से ताल मिला…!!
ऊपर दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट को आप काफी events में इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो college event हो, School event हो, या कोई औरcultural event।
कुछ बयां कर देता हूंकुछ छूपा लेता हूंमै अपनी मुस्कान से हीखूद को मना लेता हूं
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
कोई भी #परवाह नहीं करता है अगर आप अच्छी तरह से #नृत्य नहीं कर सकते है. सिर्फ उठो और नृत्य# करो. महान नर्तक अपने #जूनून के कारण महान है.
“ भाव-भंगिमाएं जब सम्प्रेषण केमाध्यम से प्रगाढ़ होते हैं विभिन्नशैलियों में नृत्य-संगीत लोचनसे अकाट्य होते हैं…!!
“ कलाकार हु अपनी कला जानती हुकहाँ सुनती हु बस दिल का ही मानती हुगर्व है मुझे अपनी विरासत पे कुछऔर नहीं आपकी तारीफें मांगती हूँ…!!
सबसे शैतान होते हैं ये दुल्हे के भाई नागिन डांस से ही इन्होने महफिले सजाईसुन्दर सुशील कन्या जरा बचकर रहना अपना दिल इनसे लगा ना बैठना
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
“ कोई भी परवाह नहीं करता है अगरआप अच्छी तरह से नृत्य नहीं कर सकते है.सिर्फ उठो और नृत्य करो. महाननर्तक अपने जूनून के कारण महान है….!!
यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख लेएक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझकोबस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।