661+ Shayari Before Dance Performance In Hindi | Dance shayari

Shayari Before Dance Performance In Hindi , Dance shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: February 8, 2025

Shayari Before Dance Performance In Hindi : जो शब्द ना अब तक कह पाएमेरे घुंघरुओं ने दास्ताँ बताई हैकौन कहता है यह कोई डांस हैमेरा मन जागा है उसी की यह अंगड़ाई है डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो

हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगनतभी तो खिलता हैं शादी का आँगन

आपके हर गुनाह की माफी है,आप जो रोये तो बहुत नाइंसाफी है,आपकी आँखों में ना आये कभी पानीकियोकि,बहने के लिए तो आपकी नाक ही काफी है।”

दिल को थाम कर बैठेदेवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठेअब बारी हैं उनकीजिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे

सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगेअल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो

“ आने से तेरे हर ख्वाब मेरेहसीन होने लगे, लिपट करगले लगे जो तेरे नृत्य हर रोम करने लगे….!!

यह जीवन एक मंच है इस पर कठपुतली बन कर नहीं एक बेहतरीन नर्तकी बन कर अपने नृत्य को दर्शाइए।

“ राधा को कान्हा देखकर हो जाते थेविदेह कान्हा की बांसुरी पे राधाका मनमयूर करे नृत्य…!!

“तो जिसका था सबको बेसब्री से इंतजार कैंडीडेट्स भी हैं जिसके लिए तैयार सब आ रहे हैं मंच पर मचाने धमाल तो चलिए शुरू करें डांस का यह प्रोग्राम”।

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला है,दोस्ती के नाम पर हौवा निकला है,जो रोकते थे हमें शराब पीने से,आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला है ।

ये नन्हे फुल तब महकते Haiजब खुदा Ki नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो Ke लिएजोरदार तालियाँ तो बनती Hai

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।

क्लासिकल #नृत्य भी एक सम्पूर्ण व्यायाम# है जो आपको स्वस्थ रखता है और मन को #सुकून देता है।

Recent Posts