Shatranj Shayari In Hindi : शतरंज का खेल देखने से लोग खेलना सीख जाते है,इस खेल को खेलने से लोग हारकर जीतना सीख जाते है. शतरंज का खेल हो या जिंदगी, चाल हम चलते नहीं,खुद को बचाकर चलते है, यह फितरत हम बदलते नहीं।
"जीवन ढाई चाल है,शतरंज बिछी बिसात;घोड़ा ,हाथी क्या करे,प्यादा देवे मात।"
“शतरंज खेल में हमेशा ध्यान रखने की जरूरत होती है।” WALK WITH GOD QUOTES
नज़र कोई नहीं आया चारो तरफ कोहरा थाराजनीति के खेल का ये चाल दोहरा था कैसे कहूं अपनी बाजी थी और मै हार गयामैं तो शतरंज के खेल का एक छोटा सा मोहरा था
शतरंज के खेल में जिसकोप्यादे के मरने पर वजीर केमरने जितना दुःख होता है,उससे शतरंज का खेल जीतनाबड़ा ही मुश्किल होता है.
रात शतरंज की बिसात बिछाती हैन जाने कितने पियादों की जान जाती है
यह life एक शतरंज का खेल ही है जहाँ लोग बात बात पर चाल चल जाते हैं.
“शतरंज खेल में भूल नहीं कैद होती, वह फिरसे नहीं होती।”
याँ तो आती नहीं शतरंज-ज़माना की चालऔर वाँ बाज़ी हुई मात चली जाती है
लूटूँ मज़े जो बाज़ी-ए-शतरंज जीत लूँइस खेल में तो वा'दा है बोस-ए-कनार का
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है क्योंकि दुशमनों को हमारे सामनें बिथातें नहीं और यारों के खिलाफ चाल चलना आता नहीं
“शतरंज खेल में चेकमेट देने का मजा अलग होता है।”
शतरंज खेलने का शौक रखते हो,तो खेल को जीतने का हुनर भी रखना।
मोबाइल पर शतरंज खेलने वालोंअपनी जीत की वाहवाही करने वालों,शतरंज खेलने का असली मजाकेवल हकीकत में आता है.
शतरंज की बिसात पर अक्सर प्यादे भी मात दिया करते हैं कहा किसने जीतने को वजीर होना चाहिए
मिरे मुलाज़िम ओ ख़रगाह अस्प और शतरंजसब आएँ नज़्म से मातम-कुनाँ मिरे पीछे
हुनर है शाइरी शतरंज शौक़ है मेराये जाइदाद 'मुज़फ़्फ़र' मिली है विर्से में
इश्क़-बाज़ी बाज़ ले शतरंज हैचाल नादाँ रह गया दाना चला
कोई शतरंज-बाज़ी में है मशग़ूलकिसी की जान पर अपनी बनी है
“शतरंज खेल संघर्ष का एक रूप है।”
खुद को ना हराया मैंने,ना उनको जिताया मैंने,खूबसूरत वो इतनी थीकि उनका दिल तोड़ते कैसे,इस खेल में कभी हारा नहींतो शतरंज की बाजी छोड़ते कैसे।
जिन्दगी और शतरंज की बाजी मेंअंतर सिर्फ यह है किजीवन में आपकों सफेद और काले मोहरों काकभी पता नहीं चलता हैं.Happy World Chess Day
कब किस ओर से होगा हमलाये नही किसी को भी पता हैमौका परस्ती के इस खेल मेंजाने ऊंट किस करवट बैठा हैHappy World Chess Day
शतरंज की बिसात पर मोहरे हम सभी है,मात देना चाल चलना, जीवन यही है.
शतरंज का खेल हो या जिंदगी, चाल हम चलते नहीं,खुद को बचाकर चलते है, यह फितरत हम बदलते नहीं।
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया,पिता ने अपनी बाजी हारकर, क्यों था मुस्कुराया।
रात शतरंज की बिसात बिछाती है न जाने कितने पियादो की जान जाती है.
आज एक शतरंज की बाज़ी हो जाए,खुद को हार, तुझे जीता जाए!
में शतरंज का खिलाड़ी नहीं था जनाब इसलिए बाजी हारता गया वों चाल पे चाल चलतें रहे और में रिश्ता निभाता रहा
चलो शतरंज खेलेंकभी मुश्किलें हमें मात देतो कभी हम मुश्किलों को मात दे
चलो शतरंज खेलते हैं,तुम मोहरों में उलझे रहोऔर हम तुम्हें देखने में ...!
“शतरंज में जीतने के लिए समझदारी और सोच का इस्तेमाल करना आवश्यक होता है।”
जिंदगी में शतरंज की तरहचाल नहीं चलनी चाहिए अगरइसकी लत लग गई तोखूबसूरत जिंदगी में तबाहीला सकती है।
“शतरंज खेल जीतने की खुशी बहुत अलग होती है।”
वो कहता था रानी बनाऊंगा जानती न थी कि वो शतरंज का खिलाड़ी हैं.
इश्क़-बाज़ी बाज़ी-ए-शतरंज हैचाल नादाँ रह गया दाना चला
ख़ानों में भटकता नज़र आया मुझे इंसानशतरंज ज़माना का पियादा तो नहीं है
बहस शतरंज शे'र मौसीक़ीतुम नहीं थे तो ये दिलासे रहे
प्यादे की बलि और वजीर के साथ धोखा होता है,जिंदगी की तरह यह खेल भी अनोखा होता हैं.
“शतरंज खेल में स्वर्ण पाने के लिए साहस की जरूरत होती है।”
एक शतरंज की चाल आज ऐसी चली की रानी जान गवा बैठी राजा बचाते बचाते।
आज एक शतरंज की बाजी हो जाए खुद को हार, तुझे जीता जाए
शतरंज खेलने में कुछ लोग इतना दिमाग लगा देते है,कि हार हो या जीत हो दोनों ज़ेहन में उतर जाता है.
“शतरंज खेल में हमेशा सोचते रहने की आदत अपनानी चाहिए।”
“शतरंज खेल में दूसरों का क्षेत्र विश्लेषण हमें आता है।”
शतरंज के खिलाड़ी इस कदर बढ़ने लगे है,अब इश्क़ में भी अपने चाल चलने लगे है।
अवसर सबको मिलता हैं समय सबका आता हैं कोई चाल चल जाता हैं तो कोई बर्दाश्त कर जाता हैं.
ज़िन्दगी हो या शतरंज मजा तभी है दोस्त जब रानी के साथ हो
मैं शतरंज का खिलाड़ी नहीं था साहबइसलिए हर बाजी हारता रहा,वो चाल पर चाल चलते रहे औरमैं रिश्ता निभाता रहा.
“शतरंज में हमें हमारी सीमाओं से हटकर सोचना सिखाता है।”
शतरंज के खेल जैसी जिन्दगी मेंकौन किसका प्यादा हैंआदमी तो एक ही हैं मगरकिरदार सबका दोहरा हैHappy World Chess Day
“शतरंज खेल में हमें उन चीजों का अनुकूल बनना आता है जो हम नहीं होते।”
जिससे हाथ मिलाया वोहीं मात दे गयें समज नहिं आया जीवन है या शतरंज.
प्यादे की बलि और वजीर के साथ धोखा होता है लाइफ की तरह यह खेल भी अनोखा होता हैं.
“शतरंज खेल बच्चों के लिए एक शिक्षाप्रद तरीका है।”
ज़िंदगी खेल है शतरंज से भी पेचीदाजानने वाला भी इस बाब में क्या जानता है
“शतरंज खेल में जीत हाथ से नहीं जाती, सोचने से आती है।”
इस उम्दा खेल में अपने, अपनों पर वार नहीं करते है,शतरंज के खेल में साहब, दुश्मनों से प्यार नहीं करते है.
एक शतरंज-नुमा ज़िंदगी के ख़ानों मेंऐसे हम शाह जो प्यादों के निशाने निकले
मुझे शतरंज के ख़ानों में चलना तू सिखाएगामैं फ़र्ज़ी बन चुका कब का तू अब तक इक पियादा है
उसे लगा मैं गंवा रहा हूँ मैं तो खुशियाँ कमा रहा था खिलखिला रही थी मुझे एक बाजी हराकर मैं भी खुश था उसकी मुस्कान जीतकर
शतरंज खेलतें रहे वों हमसे कुछ इस तरह कभी उनका प्यार मात देता तो कभी उनके लफ्ज
महफूज सारे बादशाह वज़ीर और शहजादे है,जो बेघर है तूफ़ान में वो महज़ प्यादे है.
“शतरंज खेल का मंत्र है कि समय बिताएं, नहीं जाया करता।”
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेगी!
शतरंज के बिसात पर महफ़ूज था राजा तब तक,थोड़ी-बहुत जान बची हुई थी प्यादों में जब तक.
शतरंज के खेल जैसी जिन्दगी में कौन किसका प्यादा हैं आदमी तो एक ही हैं मगर किरदार सबका दोहरा है
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते हैक्योंकि दुशमनों को हमारे सामनें बिथातें नहींऔर यारों के खिलाफ चाल चलना आता नहींHappy World Chess Day
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में, पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है।
जब बाज़ी हारने लगो तो ग़ौर से ज़राशतरंज पे बिछे हुए मोहरे पढ़ा करो
“शतरंज खेल में अच्छी स्थिति बनाए रखना सफलता का एक रहस्य है।”
“शतरंज खेल हमें नये और तरीके सीखने की सीख देता है।”
“शतरंज खेल हमें समय का अनुभव करवाता है।”