Sharif Shayari In Hindi : हमारी शराफत को हमारी कमजोरी जो कहते है, शायद वो हमारी औकात को नही समझते है. पैदा तो मैं भी शरीफ हुआ था, पर शराफत से अपनी बनी नही.
हम पहिले से बिगडे हुए हैहमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!
अपनी नजर में सही रहो क्योंकि दुनिया का नजरिया हमेशा से खराब है।
वापस आ गए है हम, अब भोकाल मचाएंगे,बेटा जितना तूने सोच रखा है ना, उससे भी तबाही मचाएंगे ।
कोशिश तो सबकी जारी हैवक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।Koshish toh sabki jari hain,Waqt batayenga kaun kispar bhari hain…
रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगाउसे क्या पता इतने वक्त में तो मै 10 और पटा लूंगा
नाम और पहचान भले ही छोटी होलेकिन अपने दम पर होनी चाहिए
यदि कोई आपसे जलता हैतो यह भी एक सफलता है..!!
दुनिया में लोग कहां अपनी आदतों से बाज आते है, शरीफ दिखने वाले ही अक्सर धोखा खा जाते है।
गलतियां भी होगी और गलत समझा भी जाएगा यह ज़िंदगी है जनाब यहा तारीफ़े भी होगी और कोसा भी जायेगा
फैसला हो जो भी मंजूर होना चाहिएजंग हो या इश्क भरपूर होना चाहिए
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है
तु हमारी बराबरी क्या करेगी ए पगलीहम तो News भी DJ पे सुनते है
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारुउस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो
बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशीबेटा भूल कर भी मत करियो
महफ़िलों की शान न समझना मुझे;मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये..!!
मोत पसंद है अपमान नहि दुशमन चलेंगा धोखेबाज़ नहि
महंगाई का दौर है जनाबअब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते है !
हम उस ऊंचाई पर हे जहा तुम्हारे सर से ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते हे
शरीफो की दुनिया में अपना भी नाम होगा,जो बदमाशी करेगा वही तो बदनाम होगा।
शेर बीस घंटे सोता हैमगर चार घंटे जब जागता है तो दहशत से कोइ नहीं सोता
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओराख के निचे अक्सर आग दबी होती हैं
मे अपनी DP मै अपनी PIC इसलिए रखता हु के अकसर लड़कीया कहती हैके तु नही तो तारों फोटो पण चालसे
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा केदिए संस्कार हैं।
हमारी शराफत का यूँकतरे कतरे में फायदा ना उठाओ,कयामत आ जायेगी जब हमबदमाशी पर होंगे !!
करीब रहने से नाम बदनाम है,इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
Hamare ठिकाने मे सिर्फ दो ही log कदम रखते हैजिनका फौलादी जीगर हो या जिनका ZERO फिगर हो
हम वो Villan हैं जो, शराफत कीउम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।
में भी वक्त की तरह हूं जो कदर ना करें, उससे दोबारा नहीं मिलती !!
जैसा भी हूँ ठीक हूँ मुझे किसी के जैसा नही बनना
हम उन लोगो में से नहीं है जो गूगल पे स्टेटस ढूँढ़ते हैहम उन लोगो में से है जिनके स्टेटस लोग गूगल पे ढूँढ़ते है
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब हैअभी तेरी औकात नहीये मेरा जवाब है…..
वक्त के साथ बदल गया जिंदगी जीने का कायदा, अक्सर लोग चेहरे पर हंसी लिए उठा रहे है शरीफ होने का फायदा।
वो पसंद ही क्या जिसको पसंद आने के लिए, खुद को बदलना पड़े।
लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे लहरें नही हैहम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे बस उठने की अभी ठानी नही है
तरक्की इतनी करो,सासें चले या ना चले,नाम चलता ही रहना चाहीएं…Tarakki itni karo,Sansein chale ya na chale,Naam chalta hi rahna chahiye…
इतना भी एटीट्यूड मत दिखा पगली नहीं तोजैसे रोज स्टेटस बदलता हूँ ना किसी दिन तुझे भी बदल दूँगा
हमने तो वक्त के पहियों को धीरे से चलते देखा है लोग गैरों की बात करते हूं हमने तो अपनों को मुसीबत में बदलते देखा है ।
भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैंआवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक
वो जिगर ही नहीं मुझमें, जिसमे दम न हो, बेटा अगर तू बदमाश है, तो हम भी सरीफ नही ।।
ना ज्यादा न कम,जैसे आपकी सोच,वैसे हम…Na jyada na kam,Jaise aapki soch,Waise hum…
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
समय का खेल है छोटेजिसका आ गया वो छा गया!
में कान्हा था, कान्हा हु, और कान्हा ही रहूंगा, फैसला तुझे करना है पगलीतुझे गोपी बनना है, मीरा बनना है, या मेरी राधा
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे परये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी
मेरी फितरत नहीं उन परिंदों से दोस्ती करना, जिन्हे हर किसी के साथ उड़ने का शौक़ हो ।
याद करोगे तो याद रहोगे,वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।Yaad karoge toh hi yaad rahoge,Warna hamari bhi yadastht kamjor hain…
झुकने का हुनर भी बहुत है मुझमें, पर हर चौखट पर सजदा करूं ये गवारा नहीं।
अरे बेबी friendship करने का तो Sirf बहाना हैबात तो कर I Promise Propose तू सामने से करेगी
कहने को तो बहुत कुछ बाकी हैपर तेरे लिए तो मेरी ख़ामोशी हीकाफी हैं…!
दम कपड़ो में नहीं जिगर में रखो बात अगर कपड़ो में होती तोसफ़ेद कफ़न में लिपटा हुआ मुर्दा भी सुल्तान मिर्ज़ा होता
काली जिंदगी काला काम है।एक नाम है वो भी बदनाम है।
बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी बेटा भूल कर भी मत करियो
इस गलतफहमी में मत रहना कि पहले जैसे है हम, बहुत कर ली लोगों की परवाह अब जो जैसा है उसके लिए वैसे है हम ।।
महसूस जब हुआ कि सारा शहर मुझसे जलने लगा हैतब समझ आ गया कि अपना नाम भी चलने लगा है
HERO वाली STYLE और GUNDO वाली हरकतअक्सर हम वक्त आने पर दिखाते है
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
खुद से गिरे थे,खुद से उठेंगे,अब न किसी का हाथ चाहिए,न किसी का साथ…Khud se gire the,Khud se uthenge,Ab na kisi ka hath chahiye,Na kisi ka sath….
देख मेरे जूते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है
मत लो मेरे सब्र के बंधन का इम्तेहानजब जब ये टूटा है तूफ़ान ही आया है
उसने कहा मत देख मेरे सपनेमुझे पाने की तेरी औकात नहीमेंने भी हस कर कहापगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मेहकीकत मे आने की तेरी औकात नही
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे हैं लगता हैं हम सही रास्ते जा रहे हैं
हम किसी के आगे नही हैं झुकते,इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते ।
खून मे ऊबाल वो आज भी हमारा खानदानी हैदुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दिवानी हैं
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटाहोता है’ हम तो माफ करके दिल सेनिकाल देते है.।।
हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम
जब से हम मतलबी लोगो के असली रंग जानने लगे है, तभी से तो लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे हैं !
हमारी दुनियां अलग है साहेब,यहां सिक्का नही,हमारा नाम चलता है…Hamari duniya alag hain saheb,Yaha sikka nhi,Hamara naam chalta hain…
उसकी मां ने कहा बेटा तुने मेरी बेटी को क्या कर दिया है? रो रो के पागल हो गई हैमैने कहा जी Block
मरने वाले होंगे तेरे हुस्न पर लाखों शरीफ ,तेरी सादगी पर मरने वाला पहला शैतान हूँ ।
सुन छोरे Handsomeness देख कर तो कोई भी प्यार कर लेगालेकिन मेरे जैसा दिल से तुझपे दूसरा कोन मरेगा
कुछ ही देर की खामोशी है फिर कानों में शोर आएगातुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तोह दौर आएगा
लोग अक्सर इतने भी शरीफ नही होते है,जितना की दुनिया समझती है।