Shak Shayari In Hindi : इस क़दर रुसवा हुए हैं कि अपने किरदार पर ही शक होता है। लाज़मी है कि चलते-चलते कभी गिर भी जाऊं मैं, मुझे शक है कि चोंट लगने पे दर्द तुम्हें भी होगा।
जितना मुझे बदनामकरना है करोमेरे चाहने वालेमेरा नाम कागज़पर नहीं अपनेदिल पर लिखते हैं।
हम वही खिलाड़ी हैजो अपनी तकदीर के साथरोज़ खेल खेलता है।
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है, होश जब आता है तो वक़्त निकल जाता है…
नहीं चाहिए मेरे चेहरे पर हसी जब तक तू गैर की बाहों में है आएगी तुझपर भी धुप वक़्त की अभी तू मीठी छाओं में है
दिल तोड़ के वो चला गया खुद को उसने रोका ही नहीं उसके बाद मेरा होगा क्या उस बेगैरत ने ये सोचा ही नहीं
लाज़मी है कि चलते-चलतेकभी गिर भी जाऊं मैं,मुझे शक है कि चोंट लगने पेदर्द तुम्हें भी होगा।
शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया, बाजार में दूध क्या काम था जो भैंस खरीद के लाया?
मेरी एक प्यारी सी विश पूरी करोगे, रोज़ सोने से पहले किश करोगे। Meri ek pyari si wish puri karoge, roj sone se pahle kiss karoge.
जिद, जुनून, मेहनत और सब्र सफल होने के लिये इतना ही काफी है.अगर ये चारों आपके पास हैं, तो आप Already Successful हैं बस आपको सही समय का इंतज़ार करना है.
तुम इश्क़ करो और दर्द ना हो मतलब दिसंबर की रात हो और सर्द ना हो
पढ़े लिखे नहीं थे वो शायद गलतियों को हुनाह का नाम देते रहे मुझे बदनाम करना पसंद था उन्हें और हम उन्हें ये काम देते रहे
घमंड और गलत फहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्यूंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती हैं और फिर घमंड आपको नज़दीक आने नहीं देता।
कितना होसियार है मेरा यारतोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
शक करना भी जरूरी है ऐतबार से पहले, यार परखना जरूरी है प्यार से पहले.
“औरो के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे तो अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।”
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है,अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है औरज़िन्दगी इम्तिहान लेकर सबक़ देती है।
जब प्यार होता है,तो सब पर भरोसा होता है,जब भरोसा टूटता है,तो सब पर शक होता है…!!
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,और झूठ हमेशा डरता है,कोई उसे पहचान ना ले।
मुस्कुराने के मौके कम मिले हैं हमें ज़िन्दगी में बहुत गम मिले हैं गैरों से मोहब्बत होने लगी हमें अपनों से इस तरह हम मिले हैं
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये तो मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता।
जिंदगी भर याद रहता है,मुश्किल में साथ देने वाला,और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
सारी ज़िन्दगी अच्छा करके भी, चंद पलों की गलती हमे, बुरा बना देती है.
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसेकी दर्द की कीमत क्या है,हमने हँसते हुए कहा पता नहींकुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
क्या कोई बता सकता है ये इश्क़ में क्यों होता है दिल जिसको अपना कहता है वही बेवफ़ा होता है
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
दोस्त, शक का कोई इलाज नही होता, और हर क्यूँ का कोई जवाब नही होता.
गैरों पर हक़ रखना और अपनों पर शक करना हमेशा पछतावा देता है।
हम रोज उदास होते हैं और रात गुज़र जाती हैंएक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
जीत हासिल करनी हैतो काबिल बनो वरना किस्मत की रोटी तो कुत्तोको भी नसीब होती है।
हथियार डाले बैठा हारा हुआ ये लड़का और वो हसीन लड़की दुनियां से लड़ रही है
काश उससे चाहने का अरमान ना होता।मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
“समय का अच्छी तरह से उपयोग करना समृद्धि की पहली शर्त होती है।”
“ जब हमें उनसे मोहब्बत थी,उन्हें हमारे मुहब्बत पे शक था,जब उन्हें एहसास हुआ मेरे मुहब्बत का,तब मुझ पर किसी और का हक था…!!
सब मतलब की यारी है,यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे. ♥अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे
“ भरोसा होता तो शक ही न होता,यही सोचकर मैं सफाई नहीं देता,जो अपना रहेगा वो अपना ही होगारिश्तों की मैं दुहाई नहीं देता…..!!
जब से धोखा खाया हैहमने मोहब्बत की राह में,अपने तक आ गये हैअब तो शक की निगाह में…!!
मेरा दर्द.कोई नहीं.समझ पाया, .क्यूंकि.मेरी आदत.थी मुस्कुराने.की.
आज यहाँ वो कल वहां सोते होंगे रात बदलने पर शख्स बदलते होंगे जिन्हें प्यार के बदले प्यार ही मिले वो ज़माने में क़िस्मत वाले होते होंगे
” आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते “
जहाँ जाओगे तुम सताए जाओगे अब तुम कही नहीं आराम पाओगे तोड़ा है तुम्हारा भी टूटेगा दिल जो दिया है वही वापिस पाओगे
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
“ शक करना भी जरूरी है,ऐतबार से पहले,यार परखना जरूरी है,प्यार से पहले…!!
शक एक दलदल है जनाब यहाँ इंसान बसता नहीं धंसता चला जाता है।
जब नसीबों में पत्थर लिखे हो तब मोहब्बत शीशों से किया नहीं करते
मुझे आग भी अपनी लगती है मुझे धुप से भी अब प्यार है मुझे दर्द भी मीठा लगता है अब गम ही मेरा यार है
प्रेम मी हि केलं, प्रेम तिने हि केलंफरक फक्त एवढाच होता किमी प्रेम केलं तिला मिळवण्यासाठीतिने प्रेम केलं वेळ घालवण्यासाठी.
आज माझ्याच सावलीला विचारलं मी,का चालते तू माझ्यासोबत,सावलीने पण हसत उत्तर दिलं,कोण आहे दुसरं तुझ्या सोबत.
शक में दिल तोड़ दियाअपने यार काखुद से ही गला घोटदिया अपने प्यार का….!!
मदद करने के लिये धनी होना जरुरी नहीं है ,मदद करने का इरादा होना चाहिये।
हमारा कोई क्या बिगाड़ सकता है हमारी क़िस्मत तो उसने लिखी है जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता….
मोहब्बत में आज कल सब यही इनाम देते हैं दिए जो ज़ख्म थे उसने वो अब आराम देते हैं
विसरून जा तिला जी तुला विसरेल,बघू नकोस तिला जी तुला रडवेल,पण चुकूनही दूर जाऊ नकोसतिच्यापासून जी स्वतः रडूनजी तुला हसवेल.
वो हमसफ़र कि मेरे तंज़ पे हंसा था बहुत, सितम ज़रीफ़ मुझे आइना दिखा के मिला.
छुपे रहे वो अपने ही किरदार में हम देख कर भी अनदेखा करते रहे
बस इसी बात ने उन्हेशक मे डाल दिया,उफ्फ इतना प्यार, कोई मतलब तो होगा…!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी.
जहाँन की फ़िक्र किये बिनातुम्हे अपना मान लिया हैमतलबी नहीं हूँ सोणियोये तूने झूठा जान लिया है।
“जीत हासिल करने के लिए मेहनत करना जरूरी है, पर इससे भी जरूरी है ईमानदारी से काम करना।”
बैठे हो अब किसी और की मोहब्बत बन के अब और किसी का दिल तुमपे आया होगा उससे भी तुमने सारे वादे किये होंगे उसको भी इशारों पे नचाया होगा
ध्यान का मकसद आपके अंदर आवश्यक माहौल बनाना है ताकि आप आनंद और शांति में जिएं, और इसके फलस्वरूप आपकी प्रतिभा को उजागर करें।
जब भी टूटो अकेले में टूटना, क्योंकि ये दुनिया तमाशा देखने मे बहुत माहिर है।
ती नेहमी म्हणायची,जे होते ते चांगल्यासाठीच होते..मग तिचं मला सोडून जाणे,हे तिच्या चांगल्यासाठी होतं का माझ्या?
“कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं, कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।”
जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l
रहा तु कुठेही,पण जप मात्र स्वतःला.आडोशाला उभे राहून,पाहीन मी तुझ्या सुखाला.
जिंदगी में कभी निराशा मत होना ,क्या पता कल वो दिन हो जिसका तुम्हें सालों से इंतजार था
तेरे शक का कोई इलाज नहीं, इसलिए आज भी तेरा कोई खास नहीं.