472+ Shadi Card Ke Liye Shayari In Hindi | शादी कार्ड शायरी

Shadi Card Ke Liye Shayari In Hindi , शादी कार्ड शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: July 22, 2023

Shadi Card Ke Liye Shayari In Hindi : मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,सहभागी होकर हम पर उपकार करें, सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करें।

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का..!!

क्या इबादत है कुदरत की कौन किसके करीब होताविवाह उसी से होता जो जिसके नसीब में होता!

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.

दो दिल खड़े हैं प्यार के बंधन को निभाने के लिए आपको आना होगा दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए।

“ मिलन है दो परिवारों का,रस्म है ख़ुशी मनाने की,हम सबको इन्तजार हैबस आपके आने का….!!

भेजा है निमंत्रण बड़े प्रेम से तुम्हे बुलाने कोहे प्रियवर भूल ना जाना आने को!

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगेचाचू की शादी में सबको मनाएंगे.

लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,हमारे मामा की शादी में जलूलजलूल आना।

बंधने वाले है रिश्तों के डोर में, हमारी आंखे होंगी आपके इंतिजार में,हम नयी जिंदगी शुरू करना वाले है, प्यार मांगेंगे आपके आशीर्वाद में

भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने कोहे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!

शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

“ चुटकी भर सिन्दूर नहीं येजन्मों – जन्मों का नाता हैआसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है…!!

अर्पित है अति प्रेम सहित, श्रीमान निमंत्रण यह लेना आनंद भरे शुभ अवसर, परिवार सहित दर्शन देना।

कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगेबुआ की शादी में धूम मचाएंगे

खुशियां होगी जशन भी होंगे मगर आप ना आएमामा की शादी में तो मामा नाराज भी होंगे!

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे..!!

“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले हैप्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में….!!

दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.

“ लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,हमारे मामा की शादी मेंजलूल जलूल आना….!!

“ बाबुल तुम बगिया के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे दाना सूग के उड़ जाएंगेपिया मिलन की घड़ीया रे…!!

आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षाआप पधारे सपरिवार हमारे द्वारशुभ घडी की इस मंगल बेला परनव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार

छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये बुलाने को मामा/चाचा की शादी में भूल न जाना आने को।

थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !चाचा की शादी है आप सबको आना भी होगा..!!

“ मिलन है दो दिलों का,रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार हैबस आपके आने का….!!

जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको है हमारे मामा की शादी में आना आप सब को है।

क्या करिश्मा है कुदरत का कौन किसके करीब होता हैविवाह उसी से होता है जहाँ जिसका नसीब होता है ।।

ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगाआपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!

शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगेहमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी मेंआयेंगे.

#शुभ विवाह की शुभ घडी हैं मान्यवर हमारेद्दावारपधारे वर-वधु को मिले आपका आशीर्वादशुभ-शुभ हो सब काज हमारे..!!

गूंजे शहनाई का शोर, हर दृश्य सुनहरा हो।बाबुल के आंगन में एक नए रिश्ते का सवेरा हो।।

थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !!

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे भैया की शादी में सबको खूब नाचेंगे.

तारों भरी रात होगी, ख़ुशियों की बरसात होगी। दूल्हा संग दुल्हन की नयी जीवन की शुरुआत होगी।।

ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है ।शादी वाले घर में मेहमानों के आने से खुशि उमड़ता है ।।

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

ईश्वर की अनुकम्पा लेकर चलने वाले हैं।दो पथिक परिणय-सूत्र में बंधने वाले हैं।।

“ मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारीसदा खुश रहो तुम दुआ है हमारीतुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारीसदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी….!!

“ हंसाते रहे आप हजारो के बीच में,जैसे हँसता है फूल बहारो के बीचमें रोशन हो आप इस तरह दुनियामें चाँद रोशन होता हैजैसे सितारों के बीच में….!!

शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता हैंआशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता हैं..!!

बांध लगन का धागा, उबटन हल्दी चन्दन का, तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का.

शादी हमारे जीवन में खुशीयों का पैगाम लाया है ।आप दिल के करीब हैं, इसलिये आपको बुलाया है ।

“ बांध लगन का धागा ,उबटन हल्दी चन्दन का,तेल चढाकर होगा पूरण,काज तेल पूजन का….!!

शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.

ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजेएक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है..!!

विवाह समारोह में कृपया मास्क लगाकर अवश्यआंवे एंव सोशल डीस्टेंसिंग का पालन भी करे!

मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां मनाने का हम सबको है इन्तजार आप सभी के आने का।

बारिश तो आती है,सावन का आना कुछ और बात हैमेहमान तो बहुत आते हैंआपका आना कुछ और बात है।

“ घर में ताला मार करआओ कोई बहाना नहीं चलेगाहमारे चाचू की शादी मेंआपको जलूल जलूल आना पड़ेगा…!!

शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.

“ डीजे बजा कर करेंगेहम सभी डांसमामा/चाचा जी कीशादी में है ये चांस…!!

मण्डप सजा हुआ है महफिल यहाँ जमीं है ।हर कोई दिख रहा है , बस आपकी कमी है ।।

ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगाआपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!

दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.

ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.

“ चमकते सितारों में एक बात होती हैउसके जरिए सबसे मुलाकात होती हैशादी है हमारे भाई की जिसमें आपकोआना होगा क्योंकि शादी सिर्फ एक बार होती है…!!

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

“ मुबारक दे रहे है आपके यार बार बारखुशियां आये आपके घर कई हज़ारदिल से देते है हम बधाईशादी मुबारक हो आपको मेरे भाई….!!

देती धन पराया होती है, यह मैं सुनता आया। दर्द विदाई का क्या होता है, आज समझ में आया।।

मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगामेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा.

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

आज भरी ख़ुशियों की महफ़िल से उज्ज्वल संसार होगा, दूल्हा के हाथों से ही दुल्हन का पूर्ण श्रृंगार होगा।

ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना हैमेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!

शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.।

“ गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहेसफल रहे यह जोड़ी जतक ऐ संसार रहेआते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवानउसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान…..!!!

मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले हैप्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.

“ रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडलाबांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारीअपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा..!!

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!

क्रिष्ण वंश का रजत दुलारा सबकी आँखों का हैं ताराबड़ों की आशीषों से पायेगा जीवन का मधुर सहारा..!!

“ खुशियों की रात होगी जशनजरा हट के होगा, हमारे मामाकी शादी में अंदाज जरा हट के होगा…!!

Recent Posts