693+ Senior Shayari In Hindi | Farewell Shayari in Hindi

Senior Shayari In Hindi , Farewell Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 10, 2024

Senior Shayari In Hindi : अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना। मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।

आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.

जाने वाले को कहाँ किसने रोका हैतुम जा रहे हो बार बार दिल ने टोका है

आप जा रहे है,इधर उदासी छाएगीआप की याद खूब आएगी,जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी है बेचैन, साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है

आपके साथ बिताया हुआ पल भुला ना सकेंगे, हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे, कहने को तो आप हमसे विदा हो रहें हो, आप और हम हमेशा मिलते रहेंगे।

तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए, वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा, तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.

मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

विदाई का वक्त है,माहौल बड़ा ग़मगीनयही इच्छा है हमारीपूरी हो हर अभिलाषाआपकी !!

” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”

भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैंबशीर बद्र

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है ,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है

”एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.जी भरकर दिल की बात न हो पाई,एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई.

शिक्षक ईश्वर का वरदान है,हर छात्र को अभिमान होता है.

आज आप हम से तो जुदा होजाओगे दुआ करते है जहा भीजाओगे खुशियाँ पाओगे।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़।

आप थे तो हिट हो गयेआप थे तो, ख़तम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत ही लिमिट थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

विदा कर रहे है और देते है येशुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसेकमाना, फिर मुझसे जरूर मिलनेआना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.

आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो, हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.

विदा होकर आज चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही खुशियां पाओगे।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.

आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

” आंख से दूर सही, दिल से कहां दूर जा पायेंगे, आप हमेशा हमें बहुत और बहुत याद आयेंगे। ”

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता

आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, गुम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

आपके साथ ये सारे मौसम, फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।

बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है, तो क्यों हम इसका इतना गम करें, पर जब हम एक-दुसरे को याद करें, तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

जाने वाले को कहाँ किसने रोका हैतुम जा रहे हो बार बार दिल ने टोका है

विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.

उस गली ने ये सुनकर सब्रकिया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!

यादों की झड़ी सी हैं आँखों में छाई हो रही हैंआज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो आपके जीवन की हर कामना!!!

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.

बहुत याद आएँगी ये बातेंकिसी का मुसीबत में पड़ते हीसब दोस्तों का एक साथ खड़े होनाऔर अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना

विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।

आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना

वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गएआज अपने स्कूल से विदा हम हो गये

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजलनासिर काज़मी

”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”

आप गुरु जी थे हमारे लच्छेदारमिस करेंगे आपके चुटकुले मजेदार

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगाबशीर बद्र

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

लोग आते हैं जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं,आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी..!!

” आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”

फिक्र करूं या जिक्र करूंतेरे बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता हैमुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता हैहर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है

” आप जैसे बॉस किस्मत से मिलते हैं, रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे.. जीत जायेंगे हम, हमको है यह यकीन क्योंकि आपके मार्गदर्शन पर जो हम चल पड़े हैं। ”

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिरमौर बना दियाऔर क्या तारीफ करूं तेरी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।

आप का साथ धूप में छांव है, आप का साथ समंदर में नाव है, साथ अंधकार में प्रकाश है, कर रहे है आज आप को विदा, पर दिल में आपका ही नाम है.,

खुश था मैं , सर पर जो तेरा हाथ थामै बेहिसाब था, तेरे हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज तुझकोलेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

Recent Posts