536+ Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success | Self Motivation Motivational Shayari in Hindi

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success , Self Motivation Motivational Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success : आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है, ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है. अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.

विजय का रास्ता आसान नहीं होता, विजय तभी मिलती है जब हम हार मानते नहीं हैं।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सहीगुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

ना थके है पैर अभी,ना हारी है हिम्मत,हौंसला है कुछ बड़ा करने का,इसलिए अभी भी सफर जारी है!

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो

कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है

जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती हैतो ऐसे समय में धैर्य कासहारा लेना उचित रहता है..!!

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना!

“💐💐 आज असफलता मिली तो क्या, असफलताओं में भी सफलता की तलाश है, और रही बात आसमां में उड़ने की, तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है। गिर गिर कर ही। 💐💐”

दिए को फुक मारकर बुझाया जा सकता हैंलेकिन अगरबत्ती को नहीं क्यूंकि जो महकता हैंउसे कोई बुझा नहीं सकता और जो जलता हैं,वह खुद ही बुझ जाता हैं।

हाँ वह मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा, बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.

आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना, मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है।

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से चलते हैं जब तक आप रुकते नहीं हैं।”

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,क्योंकि लोग वक्त के साथखैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,की उसके आगे सितारे भी झुक जाये,न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज,चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाये।

जीत कर दिखाओ उनकोजो तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !!

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।

या तो मंजिमिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!

कम करो ऐसा कि पहचान बन,जाए चलो ऐसे कि निशान बन जाए,अरे जिंदगी तो हर कोई जीता है मेरे,दोस्त जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए..!!

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.

विश्वास ही वह शक्ति है जो उजड़ी हुई दुनिया को भी आबाद कर सकती है।

तुम्हें बस जरूरत है एक व्यक्ति की जो तुम पर विश्वास कर सके, और वह व्यक्ति हो तुम खुद

उन पर ध्यान मत दीजिये जोआपकी पीठ पीछे बात करते है,इसका सीधा सा अर्थ है आपउनसे दो कदम आगे है

समाधान हर मुश्किल का है,बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है,ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं,बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है..!!

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही, व्यक्ति को सफल बना देता है!

मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है!

भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो!

चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,कम बोलो पर सब कुछ बता दो.खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो

मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,मेरी मंजिल तो आसमान है,और रास्ता मुझे खुद बनाना है!

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।

मेहनत आज इतना करो कि कल को, ये मेहनत मिसाल बन जाय!

सफलता सुबह के जैसी होती है मांगने से नहीं जागने से मिलती है

सपने तो बस मन को शांति देते हैं बाकी किस्मत तो मेहनत से ही बदल जाती है

न जाने कैसे परखता हैमुझे मेरा खुदाइम्तेहान भी लेता है औरमुझे Fail होने भी नहीं देता

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं।

“💐💐 जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। 💐💐”

” समय जो है वो दुनिया का सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु हैजो कि हमे जिंदगी का सही कीमत बता देता है।। “

जब मेहनत नहीं करोगे तो कुछकमाओगे कैसे जब मरोगे ही नहीं तोस्वर्ग जाओगे कैसे..!!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

फिर से प्रयास करने से मत घबराना,क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।

वक़्त चाहे कितनी परीक्षा ले, हम भी दरिया को चीरते नज़र आयंगे, अपनी मुस्कान को याद कर, वो खुशियों का आशियाना फिर से सजायँगे।

जीवन में मौके तो सभी को मिलते है, लेकिन सफलता केवल कड़ी महेनत वालो को ही प्राप्त होती है!

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।

“💐💐 अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का। 💐💐”

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे, जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,मेरी मंज़िल तो आसमान है,रास्ता मुझे खुद बनाना है।

इंसान कहता है कि पैसा आए तो कुछ कर के दिखाएंगे,और पैसे कहते है कि कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे !

जब तक आप जीत नहीं जातेतब तक किसी को आपकेकहानी में INTEREST नहीं होगातो पहले दुनिया को जितके दिखाओ

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता.

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है सूरज को निकलने में वक्त लगता है किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते लेकिन अपने हौसलों से किस्मत बदलने में वक्त लगता है

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,सिवाए गिरी हुई सोच के.

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।

याद रखें, जब आप हार मानने का मन करें, तो बस अपने दिमाग के अंदर की उस छोटी सी आवाज को सुनें और आगे बढ़ते रहें। प्रेरणा से कुछ भी संभव है!

बुरा वक्त एक ऐसा तिजोरी है,जहां से सफल होने के हथियार मिलते हैं..!!

किसी एक चीज़ पर फोकस करकेउस पर एक महीने काम करके देखोजवाब आपको खुद मिल जायेगा

शिक्षा में मुख्य रूप से वह शामिल है जो हमने सीखा नहीं है।”

जलने फूटने से कुछ नहीं होगा मेरे भाई  तरक्की खुद बता देती है  कि कौन कितना पानी में है

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.

जिंदगी में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए बस थोड़ा सा पागलपन होना जरूरी है !

लोग कहते हैं अपनों के सामने थोड़ा झुक कर जाना चाहिए लेकिन मैं उन्हें कैसे समझाऊं अपना तो वह है जो हमें किसी के सामने झुकने ना दे

Success की सबसे खास बात है कि वहमेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है

सोच ऐसे रखो की है किसी को आपसे मोहब्बत हो जाए,और मोहब्बत ऐसे करो की कोई सोच तक ना पाए!

अगर आप failure को attention नही देंगे तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!!

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है, गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

खुद को ऐसा बना लो की, अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे.

यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हे होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते.

” सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,मेरी मंज़िल तो आसमान है दोस्तों,मुझे तो रास्ता खुद बनाना है।। “

“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !कि सफलता शोर मचा दें !!”

Recent Posts