Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success : जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है. आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है, ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है.
इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है अंत में उनके पीछे काफिले होते है
“प्रतिकूल परिस्थितियों में आपकी दृढ़ता वह ईंधन है जो आपको सफलता की ओर ले जाती है।”
अगर आप सच्चाई और उत्कृष्टता का पीछा करेंगे, तो सफलता आपका पीछा करेगी।
पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है,दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हे होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते.
अगर मंज़िल हासिल न हो तो रास्ते बदलो मत बनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों कीवजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनीसमस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
आदमी छोटा है या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता , लेकिन आदमी की सोच छोटी है या बड़ी इससे बहुत फर्क पड़ता है ।
कोई भी काम हो,तुझमें होना चाहिए दम,अगर लगे तेरे काम में जुनून,तो सफलता को तू पा सकेगा संभव।
सपने तो बस मन को शांति देते हैं बाकी किस्मत तो मेहनत से ही बदल जाती है
मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ
हथली पर रखकर नसीब,तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,जरा सीख उस समंदर से,जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है।
लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना, चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।
ख़्वाइश ऐसी करो की आसमान तक जा सको, दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की हर पल में जिंदगी पा सको.
सफलता उन्ही लोगों को मिलती है, जो हमेशा अपनी मेहनत के पीछे दृढ़ संकल्प रखते हैं।
“असफलता का हर झटका पहले से ज्यादा मजबूत और समझदार होकर वापसी करने का एक अवसर है।”
दोस्तों जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
जब तुझमें नहीं होता है कुछ भी बाकी,तब भी खुद को अपने साथ रखना सीख,सफलता तेरी होगी,जब खुद को जीत के साथ जोड़ देगा तू।
हालात को ऐसा ना होने दें कि आप हिम्मत हार जाए बल्कि हिम्मत ऐसी रखें कि हालात हार जाए
खामोशियां चुपके से पुकार रही थी, मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।
” कुछ रास्तों पर आपको अकेले हीचलना पड़ता है,ना कोई परिवार, ना कोई दोस्त और नहीकोई साथी,बस आप और आपकी हिम्मत..।।
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीजअच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो
शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन, या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे, है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।
कुछ ऐसा करो कुछ ऐसे बनो कि बाकी लोग यह सोच ही नहीं पाए कि आप भी ऐसा कर सकते हैं क्या
कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो
लोग पैसा कमाने के लिए पहले अपना शरीर खराब करता है फिर शरीर ठीक करने के लिए पैसा खराब करता है
तेरी मेहनत का फल मिलेगा जब,खुद को सदैव मेहनती बनाए रख।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िलकोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
“कामयाबी मुझे ना मिले ये अलग बात हैं , पर मैं मेहनत ही नहीं करू दोस्त ये तो गलत बात हैं।”
“जनाब आँखों में मंजिल थी इसलिए गिरते और सँभलते रहें, आँधियों में कहाँ दम था चिराग तो यूँ ही तूफानों में भी जलते रहें।”
हमेशा डरते रहने से अच्छा है, एक बार मुश्किलों का सामना किया जाए
खुद को ऐसा बना लो की, अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे.
“तू आगाज तो कर अंजाम तेरी मेहनत खुद लिखेगी”
” जिंदगी भर की मेहनत लगती हैं अलग पहचान बनाने में और दो पल का आलस लगता हैं फिर से उसी भीड़ में मिलाने में “
एक बार ये भी पढ़के देखना Life बन जाएगी !
वादे से अपने मुकरेंगे नहींजब ठान ली है मंजिल को पाने कीतो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं..!!
जीवन एक सफर है, इसे पूरे उत्साह और उमंग के साथ जिएं।
ज़मीं पर आओ फिर देखो, हमारी अहमियत क्या हैबुलंदी से कभी ज़रों का अंदाज़ा नहीं होता।
“अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बढ़ता जा, यह कामयाबी ही तेरा नसीब है।”
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता
वक्त ने थोड़ा साथ नहीं दिया तो लोगों ने काबलियत पर शक करना शुरू कर दिया
हितैषी-परतैशी अब यार प्यार भी साथ न देंगे, मन तन से बस लग जा तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।
मेहनत आज इतना करो कि कल को, ये मेहनत मिसाल बन जाय!
जोखिम लिए बिना तरक्की संभव नहीं है
कोई नहीं चाहता मेहनत करनामगर यह जिम्मेदारियांसब करवा देती हैं..!!
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है, कीमाफ़ी माँगकर रिश्ते को दिल से निभाया जाए !!
दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं,आज हो या कलखुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक, की उसके आगे सितारे भी झुक जाये, न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज, चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये.
“सफलता को पाने के लिए कोशिश करना होता है, सफल होने के लिए कोशिश नहीं”।
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं
“अपने आप पर विश्वास करो, क्योंकि तुम्हारे भीतर असाधारण बनाने की शक्ति है।”
बूझी शमां भी जल सकती है,तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है
खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो,क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है सफलता,जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए, यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर के मिसाल बन जाए!
“बिना मेहनत के सफलता नहीं मिल सकती जो तुम्हे बिना मेहनत के सफलता दिलाने का दावा करते हैं वो वास्तव में झूठ बोल रहे होते हैं|
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगाकुछ न होगा तो तज़रबा होगा
हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?
” अँधेरा है रात तो क्या, ऊंचे हैं मेरे ख्वाब,जुनून भी तो रखता हूं में, और आसमान में उड़ने का भी शोख।। “
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे, जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
“सफलता के पथ पर अपने समय को बरसाने से बेहतर होता है, समय को सफलता के पथ पर बरसाना”।
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है, पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
चिंता इतनी करो कि काम हो जायेइतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
अपने आप को बदलिये,सफलता आपके क़दमों में क़दम रखेगी।
मां-बाप ऐसे ही गुरु है जो कभी दक्षिणा नहीं लेते पर बदले में जीवन भर काम आने वाला ज्ञान जरूर देते हैं