Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success: सारे सपने कुचल कर घर से निकलना ही पड़ता है उम्र चाहे जो भी हो, अगर घर चलाना है तो कमाना ही पड़ता है मेहनत जब जिद ठान लेती है.. मंजिल को पाने की तब किसी को तानों से फर्क नहीं पड़ता.. ना फिक्र होती है जमाने की..!!
काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए, यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर के मिसाल बन जाए!
भरोसे में इतने भी अंधे ना बनो कि पास वालों के असली रंग हीना दिखाई दे आपको..!!
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का हार किसी को अपनी कमजोरी बता कर
जलने फूटने से कुछ नहीं होगा मेरे भाई तरक्की खुद बता देती है कि कौन कितना पानी में है
ना पढ़ी गीता मैंने, ना गीता का ज्ञान है, मुझे तो बस इतना पता है, मेहनत करने वाले के साथ हमेशा भगवान है.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
उन पर ध्यान मत दीजिये जोआपकी पीठ पीछे बात करते है,इसका सीधा सा अर्थ है आपउनसे दो कदम आगे है
या तो मंजिमिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!
कम .करो ऐसा कि .पहचान बनजाए .चलो ऐसे कि निशान बन जाएअरे जिंदगी .तो हर कोई जीता है मेरेदोस्त .जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
समय रहते हो खुद को बेहतर बनाएं वरना आप से सीखने वाले लोग भी आप से आगे निकल जाएंगे
अगर आप सफा होना चाहते ही तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी!
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है, गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!
” अगर कोई तुम्हे औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देनाबल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी कर देना की जब भी सामने आये वो अपना सर झुका के आये।। “
जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है सूरज को निकलने में वक्त लगता है किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते लेकिन अपने हौसलों से किस्मत बदलने में वक्त लगता है
जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा,तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना,क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है,जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है..!!
सफलता सुबह के जैसी होती है मांगने से नहीं जागने से मिलती है
माल का हौसला दिया खुदा नेहम इंसान को वाक़िफ़ हम अगलेपल से नहीं होते और वादेहम जन्मो के कर देते हैं
कोई तेरे साथ नहीं तो गम ना कर,दुनिया में तेरी किस्मत से बढ़कर,अच्छा कोई भी हमसफ़र नहीं होगा!
हर एक काम आसान होता है,बस उसे करने का आपके अंदर जूनून होना चाहिए
जब तक आप जीत नहीं जातेतब तक किसी को आपकेकहानी में INTEREST नहीं होगातो पहले दुनिया को जितके दिखाओ
” समय जो है वो दुनिया का सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु हैजो कि हमे जिंदगी का सही कीमत बता देता है।। “
सपनों को पाने के लिए समझदार नहींपागल बनना पड़ता है.
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !कि सफलता शोर मचा दें !!”
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
कम .करो ऐसा कि .पहचान बनजाए .चलो ऐसे कि निशान बन जाएअरे जिंदगी .तो हर कोई जीता है मेरेदोस्त .जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिनखुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसेबेहतर करने का हुनर रखते हो।
आप अपनी तुलना किसी से भी ना करें अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है..!!
मेहनत की कोई कमी नहीं है जीतेंगे या देखेंगे मगर हारेंगे नहीं..!!
” ऐ दोस्त खुल जाएँगे सभी रास्ते तेरे, रूकावट से लड़ तो सही होगा मंजिल पर तू भी, लेकिन जिद्द पर अड़ तो सही।। “
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में कभी उदास नहीं होते!
निगाहों में हमारी मंजिल थी,इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे,हवाओं ने भी बहुत कोशिश की मगरमगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे !!!
सपने तो बस मन को शांति देते हैं बाकी किस्मत तो मेहनत से ही बदल जाती है
किसी एक चीज़ पर फोकस करकेउस पर एक महीने काम करके देखोजवाब आपको खुद मिल जायेगा
” परिंदों को भी मंज़िल मिलेगी यकीन से ये उड़ते हुए उनके पर बोलते हैं। अक्सर वो लोग ही खामोश रहते हैंज़माने में जिनके हुनर बोलते है।। “
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगीलेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगाजब कामयाबी शोर मचाएगी।
काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए, यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर के मिसाल बन जाए!
हर चुभने वाली चीज़ कामकसद गलत नहीं होतासुई जब चलती हैं तो बेहतरीनपोशाख बना देती हैं।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो, लोगो की पसंद तो हर पल बदलती है!
आपको वहीं मिलताहै जिस पर आपकाफोकस होता है, तोउसी पर फोकस करोजो आपको चाहिये.
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है..!!
हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती जीत के लिए हद पार करनी ही होती है
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!!
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,क्योंकि लोग वक्त के साथखैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना यह मेरे दोस्ततकदीर उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने को ठान लो
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही, व्यक्ति को सफल बना देता है!
सफर मुसाफिर की पहचान है, संघर्ष तो करना ही पड़ता है, आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है.
करो भरोसा खुद पे ना ढूंढो फरिस्ते,ज़ायदा लोग तो दुःख ही देंगे मत रख सबसे रिश्ते!
बेज्जती का जवाब इज्जत के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए
किसी के भरोसे पर मत बैठो किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने के बदले अपने पैरों में चलकर कुछ बनने की ठान लो तो अच्छा है
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे, जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.
” दोस्त समझदारी से लिए गए छोटे छोटे बदलाव ही आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे वो आपको भी पता नहीं चलेगा।। “
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है, पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
जब इरादा कर लिया हो ऊंची उड़ान काफिर देखना फिजूल है कद आसमान का
छोड़ कर अब सहारे को भरोसा खुद पर लिया मेने,दम तोड़ चुकी थी जो मुझमे कही,उस उम्मीद को फिर से ज़िंदा कर लिया मेने।
भगवान के भरोसे मत बैठो,क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो..!!
हाथ का मजहब नही देखते परिंदेजो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो दूसरों का बुरा सोचना बंद करना होगा
बुरा वक्त सबका आता है कोई,निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है!
किसी चीज की लत लग जाए उससे पहले उस पर लगाम लगा लो, नहीं तो लत आदमी की पहचान बन जाती है
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.
ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता कभी-कभी उड़ने वालों को भी सहारा लेना पड़ता है
जिंदगी ने मुझे यही सिखाया मेहनत करो रुको मत और हालात कभी ऐसे क्यों ना हो किसी के आगे जुको मत
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योंकि रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग होता है
जब मोटिवेशन की कमी होने लगे तो अपने मां-बाप की तरफ देखकर मेहनत करो..!!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.