1724+ School Life Shayari In Hindi | स्कूल लाइफ शायरी स्टेटस

School Life Shayari In Hindi , स्कूल लाइफ शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: August 26, 2023 Post Updated at: November 27, 2024

School Life Shayari In Hindi : अजीब बात थी ये स्कूल के समय की सोमवार बीतते सदियाँ लग जाती थी और रविवार पालख झपकते ही ख़त्म हो जाता था। जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

लोग क्या समझेंगे , हमारी गाली में भी प्यार है हम  कम  दोस्त ही सही, पर हमारी दोस्ती बेमिसाल है।

जब तक ज़िन्दा तब तक याद नहीं आयी !!अब सो रहा हूँ तो किस को मेरी याद आई !!

दुनिया के किसी भी कोने में जाकर क्यों न रह लोमगर जो स्कुल के दोस्त थे वो दोस्त तुमको कभी नहीं मिलेंगे

स्कूल छोड़कर दोस्तों के संग घूमने जाना,याद आता है डर के साथ जिन्दगी के मौज मनाना.

जो पसंद है वही मत करो, जो करना पड़ेगा वो पसंद करो।

हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,जिंदगी में हालात जो भी हों,लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

मास्टर जी घर से मुर्गा खा कर आते है फिर भी हम मुर्गा बनाते है।😀😀😀

जब से हुआ दिल पे वार !!समझ आने लगा क्या है प्यार !!

बचपन में दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी पर समय सबके पास थाआज सबके पास घड़ी है पर समय किसी के पास नहीं है

जब टीचर अपने टॉपिक से बाहर आकर अपना कुछ अलग ही किस्सा सुनाने लगता है तो गज़ब का टाइम पास होता है

स्कूल सिर्फ विद्या का घर नहीं होते वो हर बच्चे का दूसरा घर होता है।

“ टीचर अभी स्टूडेंट परबिलकुल विश्वास ना धरेक्योंकि आज के स्टूडेंट नेपढाई से संन्यास धरे…!!

“ सपने देखने भर सेहासिल नहीं हुआ करतेसपनों को पूरा करने के लिएकड़ी मेहनत जरूरी है….!!

तुम्हारी तस्वीर रवींची थी मैंने,अब वो तस्वीर रवींचती हैं मुझें..!🥀💞

स्कूल की छुट्टी में दौड़ कर सबसे पहले साइकिल निकलनाफिर स्कूल के बाहर दोस्तों से घंटो गप्पें लड़ना बहुत याद आता है

“ चलता रहूंगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊंगाया तो मंजिल मिल जाएगी याअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा…!!

मुझे वापस दोस्तों का काफिला दिलवा दो, मुझे एक बार फिर स्कूल में दाखिला दिलवा दो।

यदि आप महानता प्राप्त करना चाहते हैंतो इज़ाज़त मांगना बंद कर दें।

पहले पता नही लगता था,स्कूल मे दिन कब बीत गयेअब पता नही लगता की,स्कूल के दिन कब बीत गये

दोस्तों से कभी दूर मत जाना, दोस्ती का रिश्ता उम्र भर निभाना। Dosto se kabhi door mat jaana, dosti ka rishta umar bhar nibhaana.

होमवर्क ना कर पाने का डर भी ख़ुशी में बदल जाता था, जब पता लगता था आज किसी दोस्त ने भी होमवर्क नहीं किया है।

धोखा मिला जब प्यार में;​ जिंदगी में उदासी सी छा गई;​​ सोचा था छोड़ देंगे इस राह को;​ कम्भख्त मोहल्ले में दूसरी आ गई।

प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,जो आपको कभी खोना नहीं चाहता..!❣️❤️

अगर आप उड़ नहीं सकते तो भागो, भाग नहीं सकते तो चलो, लेकिन मेहनत करते रहो और आगे बढ़ते रहो।

😔👈🏋🥇 “सुन Bавy * अपने पापा को बोल Whatsapp  और Facebook खोल के देखो होने वाला जमाई राजा सुपरस्टार है सुपरस्टार।” 😔👈🏋🥇

“ शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमां परवाने को जलना सिखाती है,गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है….!!

सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, आपको मेहनत करनी पड़ती है।

हज़ारों दोस्तों का आना जाना हुआ, पर स्कूल के दोस्तों जैसा दोस्त मिले ज़माना हुआ।

बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था, अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते।

मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..Meri mohabbat ki hadd na pucho,Main duniya chod sakta hoon par tumhe nahi..

विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ागमगिन लेकिन दुआ है रब से,आपयूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबकेदिल में बसते रहो।

स्कूल लाइफ मे सबसे मुश्किल काम अपनेफ्रेंड के साथ जब होते है Class मे टीचर केसामने अपनी हंसी कंट्रोल करना होता है।

#अभी काँच हूँ इसलिए सबको चुभता हूँ जिस दिन आईना बन जाउँगा उस दिन पूरी दूनियाँ देखेगी!!!

हर सुबह उठ कर स्कूल को जाना, बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का ज़माना।

इससे कहना मुझे इस के बिना नहीं रहना !!बहुत दिल में आता है मगर कुछ नहीं कहता !!

काश सूखे फूल फिर से खिल जाए, फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए। Kash sukhe phool fir se khil jaaye, fir se wo purane dost mil jaaye.

मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…

😔👈🏋🥇 “मैं बस खुद को अपना मानता हूं,  क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…” 😔👈🏋🥇

अपने पराए का पता तो एग्ज़ाम हॉल ही बताता है । 😀😀😀

खुशी में किसी से वादा ना करें और क्रोध में किसी से बात ना करें.

“ मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,जिनके सपनों में जान होती हैं,पंख से कुछ नही होता,हौसलों से उड़ान होती हैं….!!

दिल दुखाना हमारी आदत नहीं,दिल हम किसी का कभी तोड़ते नहीं।बड़े आसानी से कर लेते हैं हम हर किसी पे भरोसा,क्योकि धोखा देना हमें स्कूल में सिखाया नहीं

उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो दूसरों की बुराइयां करते है, क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.

सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..

हर स्कूल टीचर का होमवर्क न करने पर फेमस डायलॉग – खाना खाना भूलते हो कभी जो होमवर्क करना भूल गए । 😚

पागलपन और प्रतिभा के बीचकी दूरी सफलता से ही मापी जाती है।

होती नही खबर कुछ सुबह की, ना ही  शाम का ठिकाना था, थक हार के स्कूल से आना फिर भी खेलने तो जरुर जाना था।।

अपने मित्रों का चुनाव संभल कर करें क्योंकि यही आपके सुख दुख में काम आएंगे.

सपने देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए कार्य नहीं करना यह बुरी बात है.

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है

मेरे होठों पे मुस्कान उनके होने से है !!और मेरी आँखों में आंसू उनको खोने से है !!

वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन

जो हमें कड़वी परीक्षा के रूप में प्रतीत होता है, वह अक्सर भेष में आशीर्वाद होता है।

“ सफलता पाने के लिएकभी भी शॉर्टकट रास्ते नहीं होतेकड़ी मेहनत की राहों पर चलकर हीसफलता पाई जाती है…!!

आप रेखाएँ खींचते हुए अपना जीवन बर्बाद कर सकते हैं।या आप उन्हें पार करके अपना जीवन जी सकते हैं।

ना कम होगा और ना खत्म होगा,ये प्यार है मेरी जान हर वक़्त होगा!❤️

ख्यालो में इतना दिल धड़काते हो !!मुलाक़ातों में तो मार ही डालोगे !!

यदि आप सामान्य को जोखिम में डालने को तैयार नहीं हैंतो आपको बेहतर के लिए समझौता करना होगा।

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।

#रातें अधूरी हैं सवाल ख्वाब का हैं ख्वाब नशे में हैं और नशा MBBS का हैं!!!

ज़िन्दगी जीने का कोई उसूल नहीं होता और दोस्ती कैसे निभाते हे ये सिखाने का कोई स्कुल नहीं होता

कपड़े के थैले में किताब-कॉपियां जमाने का विन्यास हमारा रचनात्मक कौशल था !!!

चाय सक्कर  बीना और जिंदगी दोस्ती के बीना अधूरी होती है।

“ संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता….!!

#अभी तो असली मंजिल पाना बाकी हैं अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकि हैं अभी तो टोली हैं मुट्टी भर जमीन अभी तोलना सारा आसमाँ बाकी हैं!!!

#क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा हर वक्त क्यों सोचे की बुरा होगा बढ़ते रहे मंजिलों की और हम कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा!!!

व्यक्ति अपने विचारों सेनिर्मित प्राणी है,वह जो सोचता हैवही बन जाता है।

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोगजिनका प्यार उनकी कदर भी करता हैऔर इज्जत भी.. 💯❤️🥀

“ बुरे वक्त में कभी टूटा नहीं करते,बल्कि हौसलों को और बढ़ाया करते हैंमुश्किलों के बाद ही,सफलता हासिल होती है…!!

Recent Posts