School Friends Shayari In Hindi : टॉयलेट के बहाने पूरा स्कूल काचक्कर लगाने का मजा ही कुछ और था अब स्कूल वाले रास्तों से हम जुदा हो गएहम आज अपने स्कूल से विदा हो गए
सच्चे 👑दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है, तभी तो 🌍जमाने में दोस्ती महान होती है।
हमारी आधी जिंदगी वो है जिसे हम बनाते हैं और बाकि आधी जिंदगी वो है जिसे हमारे दोस्त बनाते हैं।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं
मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना, रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना, जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की, ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है, निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
कौन कहता है,दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,अगर दिल से हो जाए।
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी,नये लोग होंगे नई बात होगी,हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे,अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी.
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,मेरे हाथो पर मेरी जान है.
जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिन्दगी हो तेरी।किसी की बुरी नज़र न लगे, हर कामयाबी कदम चूमे तेरी।आज दिन हैं दोस्ती का, आज यही दुआ हैं मेरी।
खुश हो जाता हूँ याद करके स्कूल वाला जमाना,जिन्दगी जीने के लिए जरूरी है पैसा कमाना.
कोई मरहम इस दिल केकाम नहीं आताएक हवा के झौंके सेदर्द बढ़ जातादोस्ती जितनी पुरानी होबेहतर है क्योंकिनया दोस्त नया ज़ख्मको लगा जाता।
होती नही खबर कुछ सुबह की, ना ही शाम का ठिकाना था, थक हार के स्कूल से आना फिर भी खेलने तो जरुर जाना था।।
दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है,सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.
कुछ लम्हो की ज़िन्दगी होती हैनफरत करना सही बात नहीं दोस्तों से गुज़ारिश है कभी किसी बहाने याद ही कर लिया करो ।
कुछ दोस्त इंद्रधनुष की तरह होते हैं, अलग अलग रंग दिखाते हैं।
सच्चा दोस्त वही होता हैं,जो तब हमारा साथ देता हैंजब सब साथ छोड़ देते हैं।
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,गम के प्यालों को पिया नहीं करते।कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।
अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं तो कुछ भी मुमकिन है।
किसी का दोस्त बनना, दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है और आपके पास किसी दोस्त का होना उस से अच्छा है।
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना।
हे भाग्य विधाता एक एहसान करदे,मेरे यार की तकदीर में खुशियाँ लिख दे।कभी गम का छाया न हो उसपे,भले ही उसकी खातिर मेरी जान लिख दे।
हक़ीक़त समझो या अफसाना बेगाना कहो या दीवाना सुनो मेरे दिल का फ़साना तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना
एक छोटे से कमरे में हम चालीस बच्चे रहते थे, वो मेरा दूसरा घर स्कूल थोड़ा छोटा था पर कमाल का था।
दोस्ती… तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो की दुनिया कहे ऐसा दोस्त मेरे पास हो.💕🌹
अपना समझ कर हर किसी पर बेवजह हक ना जताया करो,किसी का भला करने की चाह में खुद को बुरा ना बनाया करो।
सुकून मिलता है मेरे दिल को ये दोस्त, जब तेरे दिल मे अपने लिए इतना प्यार देख कर।
दोस्तों की दोस्ती🛣️ में कोई रूल नहीं होता , और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !!
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
स्कूल के दिन हर शाम याद आते हैं,बिछड़ चुके उन दोस्तों के नाम याद आते हैं।
अपना तो कोई दोस्त नही है, सब साले कलेजे के टुकडे है !
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है।
स्कूल में बड़ा मजा आता था जबटीचर absent होता थाजब टीचर का पढ़ाने का मूड न होनाटेस्ट का कैंसिल होनानक़ल मारकल अच्छे no लाना
दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब,मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं।
यहा लोग दुनिया में दोस्त देखते है, हम दोस्त में ही दुनिया देखते है। Yaha log duniya mein dost dekhte hai, hum dost mein hi duniya dekhte hai.
जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है
अपने आप को कभी बेकार मत समझना ए दोस्त , तुम्हारी एक किड़नी हमे आईफोन दिला सकती है
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना कि तुम दिल से दोस्तों को भूल ‘ जाओ .
ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी।एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है, रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है, प्यार की महक भी मिलती ही रहती है, पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.
बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था,अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भीस्कूल चले जाते
कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।
हजारों दोस्त आए और हजारों दोस्त गए लेकिन.! वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते हैं…
सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल,छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,आप हमारेदिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ मेंजहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा।दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
आज तक मन में एक सवाल है मिलेंगे स्कूल के टीचर तो पूछूंगा जरूर ये थीटा कोस 🙄 और टेन थीटा का उपयोग आखिर करना कहा है
दुश्मन को हम प्यार देते है,प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,बहुत दिमाग लगाकरहमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है.
एक होते हैं दोस्त, एक होता है परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।
होमवर्क न करने का डर भी ख़ुशी में बदल जाता था जब मुझे ये पता चलता था की मेरे किसी भी दोस्त ने होमवर्क नहीं किया
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.
कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है,अगर सच्चा दोस्त मिल जय, तो जमाना याद करती है |
याद है मुझे उस गर्व का एहसान होना एक रात पहले पढ़ कर भी इम्तेहानों में पास होना।
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे, मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे, कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से, जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,मस्त बहुत होती हैं वो शाम,दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे, जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !
पहले स्कूल एक बहाना था रोज़ मिलने का आज दफ्तर एक बहाना है कभी ना मिलने का।
कोहिनूर तो यूं ही बदनाम है, सबसे ज्यादा कीमती तो मेरे यार हैं।
याद आते है वो स्कूल के यार जो साथ मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार।
स्कूल के दोस्त कितने भी👊 कमीने हो, स्कूल ख़त्म होने के 🙏बाद उनकी बहुत याद🤩 आती है।
अगर कोई मुझसे कुछ मांगना को कहे,तो मे वो पुराने स्कूल के दिन मांगूंगावो दिन भी क्य दिन थे.
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,हमे भी याद करना,खुद भी याद आते रहना।
स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।
मेरा दिल मेरी जान है तुझ पर फ़िदा,ऐ स्कूल, अलविदा अलविदा अलविदा.
अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करोजो आइना और साया बनकर आपके साथ रहेक्योंकि आइना झूठ नहीं बोलताऔर साया साथ नहीं छोड़ता
लोग हमारी दोस्ती की कसमें खाते हैंतभी तो वो दोस्ती जिंदगीभर निभाते हैं।
कुछ दोस्तों को देखा हैपीठ पीछे बुराई करते हुए औरसामने वाह वाई करते हुए।