School Friends Shayari In Hindi : टॉयलेट के बहाने पूरा स्कूल काचक्कर लगाने का मजा ही कुछ और था अब स्कूल वाले रास्तों से हम जुदा हो गएहम आज अपने स्कूल से विदा हो गए
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते हैलोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम दोस्त मे दुनिया देखते है
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, दोस्तों के पास वक़्त नहीं है, आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है…!!
आप हमारे कितने पास हो,आप हमारे लिए कितने खास हो,काश आपको भी ये एहसास हो,आपकी यादो में हम भी खास हो।
भले ही दोस्त गिन कर 4 हो पर बस वफादार हो…!!
न जाने कैसे सब थम सा गया हैये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,जैसे कोई साजिश होने को हैमनो कोई अपना खोने को है
समय गूंगा नहीं बस मौन हैंवक्त पर बताता हैं किसका कौन हैंताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैंपरिवार और दोस्त जिन्दगी की जड़ हैं
वो स्कूल का दरवाज़ा वो लोहे का दरवाज़ा था या फिर जन्नत का दरवाज़ा।
स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।
वहाँ मार्ग की रुकावट नहीं बल्कि वहां से उत्पन्न एक फूल हैं जहाँ से जीवन में शिक्षा की शुरुआत हुई वह हमारा स्कूल है
मुसीबत मै भी कभी मायूस नहीं होने देते, दोस्त किसी की कमी महसूस नहीं होने देते…!!
सच्ची है ✔️मेरी दोस्ती 🙏आजमा के देखलो,💥 करके 🙏यकीं मुझ पे मेरे पास आ के 😜देखलो💥. बदलता 🤔नहीं कभी❌ सोना अपना रंग,✔️ जितनी🤩 बार चाहे आग🔥 लगा कर देखलो💥
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,मिट जाते हैं कितनो के दुःख,मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम
स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है, अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है, शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की, दिल खुश होता है जब तू पास होता है।
लोग गुनाह करके सजा से डरते है ज़हर पी के दवा से डरते है दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे हम दोस्तों की बेवफाई से डरते है।
सच्चा दोस्त वो होता है,जो वक्त बिना देखे,आपके साथ होता है.
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी।कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है,ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है,कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है.
साथ गुजरे जो पल भुला न देना,साथ गुजरे जो पल भुला न देना,रुकना मत तुम तब तकजब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
हमारी जिंदगी को कुछ लोग,दोस्त बन कर आबाद कर जाते हैं।कहाँ जाते हैं फिर हमें छोड़ कर,वो तो हमारे जहन में घर कर जाते हैं।
काश सूखे फूल फिर से खिल जाए, फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए। Kash sukhe phool fir se khil jaaye, fir se wo purane dost mil jaaye.
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल हैजब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल है।
हसीन लड़कियों की अदा से खुद को बचाते कैसे,खेलने की उम्र में, पढ़ाई में मन लगाते कैसे.
जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में.
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,,जिसे हम खुद बनाते हैं।
चेहरे पर मुस्कुराहट होती है और दिल घबराता है,ऐ दोस्त, मुझे स्कूल का पहला दिन याद आता है.
😑 पढना मुस्किल नहीं हैबल्कि पढ़ते वक़्त जो नींद आती हैउसे कण्ट्रोल करना मुश्किल है 😑
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की जरूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !
अगर ज़िन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,वरना हम तो इस ज़िन्दगी को ही तलब न करें.
दिखावा नहीं था स्कूल में अच्छे कपड़ों का, वहां हर बच्चा एक ही वेश में एक सा लगता था।
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है आप जैसे दोस्तों से ही हमे दोस्ती पे नाज़ है खुदा करे हमारी दोस्ती सदा ऐसी रहे जैसी आज है।
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
💔कुछ लफ्ज़ बिना _कहे अलफ़ाज़ होते है, कुछ लोग_ इतने खास होते है, दूर हो चाहे_ वो नजरो से, लेकिन फिर _भी दिल के बहुत पास होते है।😎
वो बचपन भी क्या खूब था जब 2 उंगलियां 🙏जोड़ते ही दोस्ती हो जाती थी
यारी किसी की जायदाद नही होती,ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती,हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती.
सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है,लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है,और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है.
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलतायह जनम बार बार नहीं मिलताज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोगपर सच्चा दोस्त बार बार नहीं मिलता
जब यार मुस्कुराते हैं तभी हमारी रूह भी हंसती है, हमारी महफिल सितारों से नही यारों से सजती है।
रौशनी के लिए दिया जलता हैं,शमा के लिए परवाना जलता हैं,कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.!
एक गुज़ारिश एक इल्तिजा रुक जाओ ना।
मेरी बातो को इतनेगौर से ना सुना करोमेरी बात आपको हेमशामेरी याद दिलाती रहेगी।
कुछ लोग कहते है,दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,लेकिन हम कहते है,दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये.
आपके दोस्त वो तो शायद भूल सकते हैं जो आपने उनसे कभी कहा होगा मगर वो ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया है।
याद के भवर में एकपल हमारा होखिलते चमन में एकगुल हमारा होजब याद करे आप अपनेदोस्तों को तोउनके नामों में से एकनाम हमारा हो।
खामोशियों 😌 में एक धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नहीं सबको अच्छे 👉 दोस्त यहाँ, आप 😍 जो मिले हो, हमें खुद पर नाज़ है।
मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे,रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे,दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे.
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
खेल खेलने के लिए खेल इतने ज़रूरी नहीं थे बस दोस्त ज़रूरी थे।
मित्रता के प्रेम के हंसी को रहने दे क्योंकि, इन छोटी छोटी खुशियों में ही, आपके मन के लिए एक अच्छी, सुबह की शुरुआत करते है !
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे, दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।
सुलझा लेते थे मिल बाँट कर,सब यार अक्सर उलझनों को।अब तो सारी जद्दोजहद,हमारी जिंदगी पर भारी है।
स्कूल वाला सुकून जिन्दगी में दुबारा नही मिलेगा,स्कूल के दोस्तों जैसा जीवन में कोई प्यारा नही मिलेगा.
लोग दौलत देखते हैं हम इज़्ज़त देखते हैं लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैंलोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं
स्कूल को अलविदा कहने से पहलेदोस्तों को यह बताना चाहता है,यह आखिरी दिन सिर्फअपने दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ.
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में।
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है
खुशियों की परछाई का नाम है जिंदगीगमों की गहराई का जाम है जिंदगीएक सच्चा सा दोस्त है हमारा यहांउसकी प्यारी मुस्कान का नाम है जिंदगी ।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस,पहले ना बरस की वो आ ना सके,उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके.
एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती
अगर आपने सच्ची दोस्ती का मतलब नहीं सीखा तो आपने इस दुनिया में आकर कुछ भी नहीं सीखा।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिएनहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,मैं खुद भी टूट जाता हूँ।
एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है और सबसे अच्छे दोस्त के साथ आप वो कहानियां बनाते हो।
मुझे नहीं पता कि कोई दोस्ती अंत तक जाती है, या नहीं लेकिन हर दिन बधाई देना दोस्ती को जीवंत कर देता है.!
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है, तुझमें तो जान बसती है मेरी..
दोस्ती की महफिल सजे जमाना हो गयालगता है की खुल के जिए जमाना हो गयाकाश हमे कही मिल जाए काफिला दोस्तों कादोस्तों से बिछड़े हुए हमे जमाना हो गया।
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई,अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई,इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे,अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई.
अगर ज़िन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,वरना हम तो इस ज़िन्दगी को ही तलब न करें.
हम वक्त गुजारने के लिए, दोस्तों को नही रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।
कमजोरियां मत ढूँढ़ मुझ में ऐ दोस्त मेरे,एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।
हर पल हम आपके साथ हैं,तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें,आपकी कमी का हर पल अहसास है